ट्रक ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, तीन लोग घायल
अनूपपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर के परसवार में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रिंस कुशवाहा, आर्यन चतुर्वेदी और मुस्कान वंशकार शामिल हैं।तीनों युवक-युवती बाइक पर सवार होकर अनूपपुर की ओर जा रहे थे, तभी परसवार इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया।