गजराज का आतंक, घरों को तोड़ा, फसल किया चौपट, ग्रामीण घरों से भागकर बचा रहे हैं अपनी जान
*प्रशासन व वन विभाग एलर्ट, ग्रामीणों कोसतर्कता बरतने की अपील*
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र से 5 दिन पूर्व एक बार फिर से आए दो नर हाथियों का कहर निरंतर जारी है, जो दिन में जंगलों में ठहरने/विश्राम करने बाद देर रात होने पर वनविभाग की टीम एवं ग्रामीणों को चकमा देते हुए, अचानक जंगल के किनारे,गांव से बाहर बसे ग्रामीणों के घरों में अचानक हमला बोलकर घर में तोड़फोड़ कर विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बना रहे हैं, वहीं अचानक हाथी के घर में तोड़फोड़ करने की आहट होने पर ग्रामीण भाग कर अपनी एवं अपने परिवार के सदस्यों की जान बचा रहे हैं, वही वनविभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क व सचेत कर रहे हैं, देर रात हाथियों के विचरण एवं हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बन्द रखी जा रही है, रात धनगवां के जंगल से दोनों हाथी निकलते हुए कुसुमहाई, टकहूली, चांदपुर, मुर्रा गुवारी, अमगवा, बेलियाफाटक होते हुए मुख्य मार्ग,रेलवे लाइन एवं तिपान नदी को पार करते हुए शनिवार की सुबह वेलिया, पगना गांव होते हुवे अपने पैतृक स्थल गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं जो देर रात किस ओर कहर बरपाएंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।
हाथी धनगवां के बांस प्लांटेशन से ग्राम पंचायत टकहुली के गर्जनटोला में दो घरों, ग्राम पंचायत महुदा के चांदपुर में एक घर, ग्राम पंचायत अमगवां के गुवारी में एक घर का नुकसान कर देर रात गुवारी गांव के मुख्य मार्ग पर चलकर शनिवार को अमगवां होते हुए अमगवां-बेलिया मुख्य मार्ग से अनूपपुर-जैतहरी-वेंकटनगर मुख्य मार्ग एवं अनूपपुर से बिलासपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन को पार कर वेलिया गांव में एक ग्रामीण के घर की दीवार को तोड़ते हुए तिपाननदी पार कर सुबह होते ही ग्राम पंचायत पगना के कछराटोला में दो किसानों के खेतों में लगी सब्जियो को खाते,कुचल कर नुकसान करते हुए ग्राम पंचायत पगना के पूर्व सरपंच श्याम सिंह के खेत से बडवार नाला पार कर ग्राम पंचायत गोबरी एवं बीट गोबरी के जंगल में अपने पैतृक निवास स्थल पर झुरहीतलैया में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।