प्रबंधन की लापरवाही, विद्यालय के अंदर घुसकर कुत्ते ने छात्र को किया लहूलुहान

प्रबंधन की लापरवाही, विद्यालय के अंदर घुसकर कुत्ते ने छात्र को किया लहूलुहान

*एसडीएम से हुई शिकायत, निजी विद्यालय पर कार्यवाही की मांग*


अनूपपुर 

जिले के ग्राम पंचायत भाद अंतर्गत संचालित निजी विद्यालय त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल भाद में एक नन्हे मुन्हें बच्चे को विद्यालय संचालन के समय कक्षा के अंदर घुसकर कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना से उक्त बच्चे के अभिभावक द्वारा आहत होकर तथा विद्यालय में फैली भारी अनियमितता एवं लापरवाही के सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी कोतमा को लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

*यह है मामला*

मूरत केवट पिता-पटेल केवट,निवासी ग्राम भाद,तहसील कोतमा, अनूपपुर द्वारा अपने पुत्र मयंक केवट का एडमिशन ग्राम पंचायत भाद अंतर्गत संचालित निजी विद्यालय त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल भाद में कराया गया,जो कि विद्यालय में केजी 02 में अध्ययनरत है। आवेदक द्वारा अपने पुत्र को विद्यालय के वाहन से विद्यालय भेजा गया था, और लगभग सुबह 9.30 बजे विद्यालय से फोन कर यह बताया गया कि क्लासरूम में घुसकर एक कुत्ते ने उसके पुत्र के ऊपर हमला कर दिया है, जिससे उसके चेहरे पर चोट आई है,आप उसे घर ले जाकर उसका ईलाज कराइये। घटना की जानकारी के तुरंत बाद आवेदक आनन फानन में स्कूल पहुंचा और अपने मासूम से बच्चे को लहूलुहान हालत में देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसका जिम्मेदार स्कूल के स्टाफ और संचालक को बताया।जिसके बाद स्वयं आवेदक द्वारा बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाकर उसका इलाज कराया गया।

*स्कूल प्रबंधन पर हो कार्यवाही*

उक्त मामले में आवेदक ने अपने नन्हे मुन्हें बच्चे के साथ घटित घटना को उक्त निजी विद्यालय के स्टाफ और विद्यालय संचालक की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया बताते हुए कहा कि, वह इस घटना से काफी क्षुब्ध व दुखी है, क्योकि घर से स्कूल ले जाने के बाद जब तक विद्यार्थी घर नही पहुँच जाता जब तक उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होती है। लेकिन त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल मे एैसी कोई व्यवस्था नही है, और ना ही विद्यार्थियो के सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम है,  विद्यालय रोड से लगा हुआ है और विद्यालय मे वाउन्ड्रीवाल, चौकीदार, कैमरे व आग बुझाने के संयंत्र मौजूद नही है, विद्यालय मे बच्चो के मनोरंजन के लिये खेल कूद सामाग्री उपलब्ध नही है । इस प्रकार विद्यालय द्वारा शासन के नियम व शर्तों का अक्षरशः पालन नही किया जा रहा है, इस प्रकार त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा शासन के नियम व शर्तों को ताक मे रखकर विद्यालय संचालित किया जा रहा है। उक्त समस्त आरोपों के साथ अभिभावक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कोतमा को लिखित शिकायत देकर ग्राम पंचायत भाद में संचालित त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल की समुचित जॉच कराते हुए स्कूल प्रबंधन और संचालक को दोषी पाये जाने पर उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

*इनका कहना है*

मेरे बच्चे के साथ घटित घटना का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन है,जिसकी शिकायत मेरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के पास लिखित रूप में की गई है,और बच्चे का इलाज स्वयं मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में कराया गया है।

*मूरत केवट, अभिभावक ग्राम पंचायत भाद*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget