जैन मन्दिर परिसर में आगजनी से करोड़ो का नुकसान, कई दुकान जलकर खाक

जैन मन्दिर परिसर में आगजनी से करोड़ो का नुकसान, कई दुकान जलकर खाक

*जिला प्रशासन से आगजनी से नुकसान के आंकलन की मांग*


अनूपपुर 

अमरकंटक में जैन मन्दिर परिसर में आग लगने से लगभग दो दर्जन दुकानें जल गयी हैं। अनुमान है कि यहाँ के छोटे - बडे व्यवसायियों का लगभगग दो करोड रुपये का नुकसान हुआ है। और उनकी आजीविका छिन गयी। अभी तक वहाँ प्रशासन का कोई व्यक्ति आगजनी और नुकसान के आंकलन के लिये नहीं गया है। कलेक्टर हर्षल पंचोली प्रशासन के कुछ लोगों को इसके आंकलन के लिये वहाँ भेज कर मामले की जांच करवाएं। यथा संभव व्यवसायियों को क्षतिपूर्ति की व्यवस्था भी करें। ताकि लघु व्यवसायी जीवन यापन कर सकें।

अमरकंटक मे जैन मन्दिर परिसर में आगजनी से दुकानों के जल कर खाक होने की सूचना मिलने पर अनूपपुर कलेक्टर हृर्षल पंचोली स्वयं मौके पर अमरकंटक पहुंच गये हैं। उन्होंने नुकसान को लेकर मानवीय संवेदना का परिचय दिया है। माना जा रहा है कि अधिकारीगण आग लगने के कारणों, लापरवाही की शिकायतों, नगरपालिका, स्थानीय पुलिस  की भूमिका और नुकसान का आंकलन करने का कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर पंचोली ने प्रभावितों से मिल कर संवेदना व्यक्त करते हुए कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

कल रात हुए अमरकंटक अग्निकांड में आग लगने के 1.5 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची और  2 घंटे बाद अमरकंटक पुलिस। परेशान हताश लोग रोते रहे, बिलखते रहे वहाँ उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। नगरपालिका , स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर घंटों विलंब से पहुंचने का गंभीर आरोप है।प्रभावितों ने आगजनी के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget