संस्कार लॉ कॉलेज को बी.ए. एलएल.बी. (ऑनर्स) पाँच वर्षीय पाठ्यक्रम को मिली मान्यता

संस्कार लॉ कॉलेज को बी.ए. एलएल.बी. (ऑनर्स) पाँच वर्षीय पाठ्यक्रम को मिली मान्यता


अनूपपुर

संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बी.ए. एलएल.बी.(ऑनर्स) पाँच वर्षीय पाठ्यक्रम को मान्यता दी गई। यहाँ वर्ष 2008 से एलएल.बी. (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम एवं 2013 से एलएल.एम.(द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित है। अब आगामी सत्र से बी.ए. एलएल.बी. (ऑनर्स) पाँच वर्षीय पाठ्यक्रम भी शुरू किया जाएगा।

बी.ए. एलएल.बी. (ऑनर्स) पाँच वर्षीय पाठ्यक्रम की मान्यता प्राप्त होने की खुशी में संस्था द्वारा विगत दिनों एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरिता चौरसिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय संचालक नवोद चपरा, विशिष्ट अतिथि रितेश पाण्डेय, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ संजीव कुमार पाण्डेय व अतिथि के रूप में दीपक पाण्डेय, वासुदेव चटर्जी जी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ वत्सला तिवारी, विद्यासागर माझी, रविंद्र कुमार यादव, जागृति सिंह अशैक्षणिक स्टाफ राम नरेश केवट, लखनलाल केवट, रवि कुमार केवट, सरिता चौरसिया, रामकुमार पारस, सुनील कुशवाहा, विकास राणे, संजय कुमार कोल व रामबाई कोल भी उपस्थित थे। महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं का कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति व योगदान रहा उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हुआ, सभी छात्र-छात्राओं को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget