समाचार 01 फ़ोटो 01
सरपंच व सचिव पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप, फर्जी मस्टर रोल से सरकारी धन का गबन
*जनपद सीईओ से हुई शिकायत, ग्राम पंचायत छोहरी का मामला*
अनूपपुर
जिले की ग्राम पंचायत छोहरी में सरपंच केदार सिंह, सचिव राजेन्द्र वर्मन और रोजगार सहायक राजेश गुप्ता पर सरकारी धनराशि के गबन का गंभीर और शर्मनाक आरोप लगा है। हितग्राही मूलक निर्माण कार्यों के तहत खेत तालाब निर्माण (पूरन सिंह पिता स्व. रामप्रताप सिंह, बुधराम सिंह पिता स्व. मोलई सिंह) और वृक्षारोपण (राय सिंह पिता स्व. रामाधीन सिंह) जैसे कार्यों को केवल कागजों पर पूरा दिखाकर फर्जी मस्टर रोल तैयार किए गए और बिना काम कराए धन निकाल लिया गया।
*सरपंच और सचिव पर उठे सवाल*
जमुना कोतमा ग्राम पंचायत की जनता का कहना है कि सरपंच और सचिव ने योजनाओं का दुरुपयोग करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का घोर उल्लंघन किया है। जनता के विकास के लिए आए धन को निजी स्वार्थ में इस्तेमाल कर वे न केवल पंचायत की छवि को धूमिल कर रहे हैं, बल्कि शासन की योजनाओं पर जनता के विश्वास को भी खत्म कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इन अधिकारियों पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्टाचार ने पंचायत की गरिमा और पारदर्शिता को पूरी तरह नष्ट कर दिया है
*उपसरपंच और वार्ड सदस्यों की मांग*
ग्राम पंचायत छोहरी के उपसरपंच और वार्ड सदस्यों कैलास प्रसाद जीवन दास (वार्ड 05), लल्लू सिंह (वार्ड 10), हीरालाल (वार्ड 11), रघुनाथ दास रैदास (वार्ड 13), उर्मिला सिंह (वार्ड 08), रामबाई (वार्ड 04), पूजा चौधरी (वार्ड 02), सहिता (वार्ड 12), और पार्वती (वार्ड 09) ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इन जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने पंचायत की योजनाओं में पारदर्शिता की पूरी तरह से अनदेखी की और जनहित के धन का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों का इस प्रकार का कृत्य बेहद निंदनीय है। ऐसे लोग न केवल सरकारी योजनाओं का गबन कर रहे हैं, बल्कि ग्रामीण जनता के विकास के अधिकारों को भी छीन रहे हैं। अगर इस भ्रष्टाचार को तुरंत नहीं रोका गया, तो यह पंचायत व्यवस्था के लिए एक बड़ा संकट बन सकता है।
जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और पंचायत की पारदर्शिता और विश्वास बहाल हो सके।
*इनका कहना है।
इस मामले की जानकरी के लिए जब जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ट शर्मा को कॉल किया गया तो उनका मोबाईल स्विच ऑफ था।
समाचार 02 फ़ोटो 02
राज्य मंत्री ने लगभग 17 करोड़ 69 लाख 38 हजार की लागत के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन
*राज्य मंत्री ने राजनगर (बनगवां) के नगर गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री ने कहा है कि हमारी डबल इंजन की सरकार विकास के साथ-साथ सनातन संस्कृति को भी जीवंत रखने के लिए लगातार कार्य कर रही है। हमारी सरकार द्वारा भगवान राम पथ गमन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कोतमा विधानसभा क्षेत्र का सीतामढ़ी भी शामिल है। सीतामढ़ी में रामनवमी के अवसर पर 9 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी प्रकार हमारी सरकार द्वारा भगवान श्री कृष्ण पथ गमन मार्ग का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिस मार्ग से भगवान श्री कृष्ण महाकाल की नगरी उज्जैन के संदीपनी आश्रम में शिक्षा लेने हेतु आए थे। हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के नगर परिषद राजनगर (बनगवां) के "नगर गौरव दिवस" कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री ने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक में जल्द ही उज्जैन के महाकाल लोक के तर्ज पर नर्मदा लोक का भी निर्माण होगा जल्द ही हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अमरकंटक में नर्मदा लोक हेतु भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के राम एवं लक्ष्मण झूला के तर्ज पर अमरकंटक के रामघाट में भी झूला का निर्माण कराया जा रहा है तथा कपिलधारा एवं सोनमुड़ा में कांच का वेंटीलेटर भी बनाया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।
*17.69 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन*
राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने राजनगर (बनगवां) के गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 17 करोड़ 69 लाख 38 हजार रुपए के लागत से निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें 1 करोड़ 6 लाख की लागत से नवीन कार्यालय भवन वार्ड नंबर 13 नगर परिषद बरगवां, 12 करोड़ 99 लाख की लागत से अमृत 2.0 के अंतर्गत जल आपूर्ति हेतु नल जल योजना, 91.17 लाख की लागत से डामर (बीटी) सुदृढ़ीकरण कार्य, 40.26 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 6 में गोपाली तालाब में सौंदर्यकरण एवं पार्क निर्माण, 22.68 लख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 6 में पार्क निर्माण, 13.16 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 9 में सामुदायिक शौचालय निर्माण, 46.28 लाख रुपए के लागत से वार्ड क्रमांक 11 शिव मंदिर तालाब घाट के सौंदर्यीकरण कार्य, 55.59 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 12 कमल नगर में मुक्तिधाम निर्माण एवं 94.83 लख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 1 से 4 तक बड़ा नाला निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, नगर पालिका राज नगर (बनगवां) के अध्यक्ष यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी,कर्मचारी एवं नागरिक गण उपस्थित थे।
समाचार 03 फ़ोटो 03
सरकार अधिकार ख़त्म कर रही है उसे बचाने के लिए सामने उतरना होगा - तुषार गांधी
*सर्व सेवा संघ का 91 वां राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ उद्घाटन*
अनूपपुर
सरकार द्वारा धीरे - धीरे अधिकारों को ख़त्म करने की रणनीति चलाई जा रही है और एक तरफ़ संविधान को बचाने की बात हो रही है अगर अधिकार ही न रह जाएगा तो संविधान के कवर रहेंगे और अंदर सब कोरा बचेगा। जैसे वर्तमान में भी संविधान संविधान चिल्ला रहे है पर उसके मूल्यों पर चर्चा ही नहीं हो रही है।
अनूपपुर के सर लगन पैलेस में सर्व सेवा संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी ने कहा। आपने कहा कि मैं यहाँ आया हूँ कि सर्व सेवा संघ को बहुत ही निष्ठावान लोगों ने बनाया है और हम इसे आगे बढ़ा रहे है। सफलता की मैं बहुत उत्सुक था कि यहां आऊ और इस सम्मेलन में शामिल हो। आजादी की लड़ाई सफलता से लड़ने वाले लोगों ने बापू की हत्या के बाद बापू की स्मृति और बापू के संदेश को जीवंत रखने के लिए यह संस्था का निर्माण किया था और आज के वक्त जब बापू और उनकी नीति पर लगातार हमले किए जाते हैं लगातार उनके बारे में दुष्प्रचार किया जाता तो हमारी जिम्मेदारी ज़्यादा हो जाती है। भारत में जहाँ विषमता व वैमनस्य है वहाँ काम करना होता समाज के सभी मह विषकता है। आपने कहा कि कहीं हमला हो रहा होता है कहीं बलात्कार हो रहा होता है लेकिन हम वीडियो बनाते है और देखते है ग़लत के ख़िलाफ़ बोलने वालों की संख्या कम हो रही है हम कैसा समाज बना रहे है।
आपने कहाँ कि गांधीवादी संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है बहुत सुनियोजित आक्रमण हो रहा है गांधीवादी संस्था एक के बाद एक ध्वस्त की जा रही या उनको अपने कब्जे में कर लिया जा रहा है इस कल की ही बात है बापू ने बनाई हुई स्थापित की हुई गुजरात विद्यापीठ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बापू के हत्या करवाने में जिस जिस पक्ष का सहभाग था जिसकी प्रेरणा से बापू की हत्या की गई उस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बापू की संस्थानों की हत्या करने में लगी है। गांधी, विनोबा, अंबेडकर, जय प्रकाश व कई लोगों में उस समय आज़ादी की लड़ाई में अपने को लगाया, इन्हें भूल जाए तो हर्ज़ नहीं पर अपने अधिकार और देश दुनिया को हमे आगे आना होगा। तुषार गांधी के नेतृत्व में सर लगन पैलेस से शांति रैली निकाली गई जिसमे शांति और अहिंसा के नारे लगाये गये और तुषार गांधी ने स्टेशन चौराहे पर नगर को संबोधित करते हुए सभी का प्यार और सम्मान देने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि अनूपपुर जी जानता जाति, धर्म, नस्ल के नाम से नहीं बटेगी और न हिंसा करने वालों के साथ रहेगी ऐसे उम्मीद करता हूँ।
समाचार 04 फ़ोटो 04
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न, स्थानीय मुद्दों और किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा
अनूपपुर
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के ब्लॉक जमुना बदरा क्षेत्र में 22 दिसंबर 2024 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई यह बैठक बंकिम बिहार जमुना गेस्ट हाउस में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुपेश उर्फ गुड्डू मिश्रा एवं प्रभारी नरेंद्र सिंह मुन्ना के नेतृत्व में हुई कार्यक्रम में अनूपपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह, उपाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह और राजेंद्र राठौड़ समेत कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।नइस अवसर पर पारासी के नवनिर्वाचित सरपंच को शुभकामनाएं दी गईं और क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। किसानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए बैठक में धान खरीदी के बाद 7 दिनों के भीतर किसानों को उनके खातों में भुगतान सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई। इसके साथ ही देवरी और सराइहा क्षेत्रों में अवैध रेत खनन को रोकने की बात प्रमुखता से रखी गई।
रक्शा गांव में पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि को किसानों को वापस किए जाने की मांग की गई। वहीं कोलामी क्षेत्र में स्थायी सचिव की नियुक्ति की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। बैठक में इन मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार की गई। कार्यक्रम का समापन क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता और प्रतिबद्धता के साथ हुआ। उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अंतराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए 6 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनीष को रेलवे कॉलोनी अनूपपुर से हुआ गिरफ्तार 53 लाख का सामान जप्त*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय कोतवाली क्षेत्र या अंतर्गत रेलवे कॉलोनी अनूपपुर से ट्रैक मेंटेनर मनीष को शहड़ोल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली शहडोल पुलिस द्वारा 20 चोरी की घटनाओं के अंतराज्यीय गेंग का खुलासा करते हुए 06 आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जबकि तीन आरोपी फरार है।आरोपियों के पास से 53 लाख रुपये का मशरुका जप्त कर चोरी हुई सम्पत्ति बरामद की है।पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा बताया गया कि चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं विगत वर्ष में हुई चोरियों के खुलासे के लिये समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था,जिसके तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शहडोल एवं थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास कर चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
शहडोल पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चोरी के घटनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि मार्च 2024 से कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत शहडोल के विभिन्न वार्डो के घरों से रात्रि में चोरों द्वारा सूने घरों में ताला तोड़ कर चोरिया की गई थी,जिसमें मंगलसूत्र,सोने की रिंग,कान की लटकन,चांदी की पायल,अंगूठी,पाजेब,सोने चांदी की सिक्के,नाक की कील,सोने की लाकिट एवं नगदी राशि चोरी की गई थी।
उक्त चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी दुर्गेश नाई ने कुछ चोरी अकेले तथा कुछ चोरिया अपने साथियों के साथ रात्रि में शहडोल की विभिन्न वार्डो के कालोनियों में सूने एवं ताला लगे घरो में रैंकी करके ताला तोडकर चोरी की है,एवं चोरी के माल को अपने बहन ऊषा गोड़ एवं भांजे अर्जुन गोड़ को शहडोल,बुढ़ार,अमलाई रेल्वे स्टेशन के आसपास बुलाकर दे देता था दुर्गेश की बहन ऊषा चोरी की सम्पत्ति को दुर्गेश नाई की पत्नी पुष्पा को देती थी।चोरी के जेवरात पुष्पा,मनीष और ऊषा के साथ जबलपुर ले जाकर सूरज सोनी को देती थी,सूरज सोने चांदी के जेवर को बेचकर प्राप्त राशि पुष्पा एवं मनीष को नगद एवं उनके खाते में ट्रान्सफर कर देता था।पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा थाना सोहागपुर में चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया है।मुख्य आरोपी दुर्गेश नाई के मप्र. के विभिन्न जिलों और छग. के बिलासपुर,जंजागीर चांपा एवं उड़ीसा में पूर्व से 25 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।पुष्पा नाई के विरुध्द भी पूर्व में चोरी के आपराधिक प्रकरण का रिकार्ड है।पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से 270 ग्राम सोना कीमत करीबन 21 लाख रुपये, 02 किलो चांदी कीमत करीबन 2 लाख रुपये,एक बेलेनो कार कीमत करीबन 10 लाख रुपये,नगद राशि 17 लाख 50 हजार रुपये, 08 नग मोबाईल कीमत करीबन 1 लाख 50 हजार रुपये कुल मशरुका 53 लाख रुपये जप्त किया गया है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
2.5 लाख का 24 किलो गांजा घर से पकड़ा गया तस्कर, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
जिले की ब्यौहारी थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से साढ़े 24 किलो ग्राम गांजा जप्त किया है । जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गयी है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पक्षराज ट्रेवल्स की बस जो शहडोल से ब्यौहारी आ रही है, उसमे एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ बिक्री करने हेतु लेकर आ रहा है ।वह गोदावल तिराहा के पास उतरने वाला है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर नाकाबंदी हेतु कस्बा ब्यौहारी रवाना किया गया ।लेकिन गोदावल तिराहा पहुचने पर मुखबिर के बताये अनुसार कोई भी व्यक्ति पक्षीराज बस से नहीं उतरा ।
इसी बीच थोडी देर बाद पुनः मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जो व्यक्ति पक्षीराज बस से अवैध मादक पदार्थ लेकर आने वाला था, उसका नाम अनीश उर्फ अम्ब्रीश पटेल पिता स्व. रामकलेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी आखेटपुर है जो किसी अन्य साधन से आकर अपने घर आखेटपुर मय अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पहुंच चुका है एवं मादक पदार्थ अपने घर मे बिक्री के लिए रखा हुआ है।
सूचना पर तत्काल रवाना होकर मुखबिर की सूचना अनुसार अनीश उर्फ अम्ब्रीश पटेल पिता स्व. रामकलेश पटेल निवासी आखेटपुर के घर पहुंच कर संदेही की सहमति से उसके मकान की तलाशी ली गई तो घर के अन्दर की बायें तरफ की परछी मे दीवाल के किनारे रखी खटिया के पीछे खाकी रंग के खुले हुए कार्टून मे 5 पैकेट खाकी रंग के टेप से टेपिंग किये हुए पैकेट मिले । जिसमे मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। जिसकी पहचान बाद तौल करने पर 24 किलो 7 सौ ग्राम निकला । जिसकी कुल कीमती ढाई लाख आंकी गयी है । जिसे जप्त कर आरोपी अनीश उर्फ अम्ब्रीश पटेल पिता स्व. रामकलेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आखेटपुर के धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।
समाचार 07 फ़ोटो 07
मवेशियों के शेड तोड़ने पहुंचा नपा अमला, मालिक ने पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का किया प्रयास
शहडोल
जिले के धनपुरी नगर पालिका कर्मचारी और मवेशी पालक के बीच हुई झड़प से आहत गौपालक ने पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस घटना के बाद पालिका का अमला बिना कार्रवाई वापस लौट गया। पालिका कर्मचारी ने मामले की शिकायत थाने में की है।
दरअसल घटना धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 रुद्र चौक के पास की है। गौ पालक के घर के बाहर बने मवेशियों के शेड को जेसीबी से तोड़ने नगरपालिका कर्मचारी पहुंचे थे। भीषड़ ठंड से गायों को बचाने तिरपाल लगाकर शेड बनाया गया है। शेड को तोड़ने को लेकर नगरपालिका कर्मचारियों से मवेशी मालिक का विवाद हुआ। नगरपालिका कर्मचारी के बीच हुई तू तू मैं मैं से आहत गौपालक ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने की कोशिस की। खुद पर पेट्रोल उड़ेल समय मौके पर मौजूद नगरपालिका कर्मचारियों पर भी पेट्रोल के छींटे पड़े। नगरपालिका कर्मचारियों ने मामले की शिकायत अमलाई थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी राम सेवक पीड़ित गौपालक ने दी।
समाचार 08 फ़ोटो 08
राष्ट्रीय किसान दिवस पर युवाओं ने खेतों में पहुंच किसानों को शॉल व श्रीफल भेंट कर किया सम्मान
उमरिया
राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्राम पंचायत विकासखंड करकेली ग्राम पंचायत घंघरी के वृध्द किसानों से खेतों में मिलकर उनको शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मान कर खेती किसानी के बारे में में जानकारी प्राप्त किए।कृषक महिला वृध्द रामबाई ने युवाओं को किसान दिवस का महत्व बताया , आर्गेनिक खेती के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने युवाओं को घर में हम कैसे किचन वेस्ट मटीरियल को इस्तेमाल करके उसकी खाद बना सकते हैं तथा उससे कैसे घर के गार्डन को मेनटेन कर सकते हैं, संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने कहा कि किसानों के अधिकार एवं हितों की रक्षा के लिए एक योद्धा की भांति अविराम लड़ने वाले कर्मयोगी, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती राष्ट्रीय किसान दिवस पर कोटिशः नमन करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र उत्थान एवं किसानों के कल्याण के लिए समर्पित आपका जीवन देशवासियों को अन्नदाता की भलाई और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सर्वदा प्रेरित करता रहेगा। किसान किस प्रकार मेहनत कर राष्ट्र का भला करता है। मौसम की परवाह किए बिना दिन-रात मेहनत कर हम सबके लिए अन्न पैदा करता है।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नई-नई तकनीकों और योजनाओं से किसान के जीवन को सरल बनाने की कोशिशें की जा रही हैं।