समाचार 01 फ़ोटो 01
जमीन विवाद के कारण युवक ने घर में लगाई फांसी,अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत*
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बिजौड़ी गांव में परिवार के साथ जमीनी विवाद के कारण 29 वर्षीय युवक ने सोमवार की सुबह घर के अंदर फांसी लगा ली जिसे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया किंतु अस्पताल पहुंचने के पूर्व युवक की मौत हो गई जिस पर अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
जिला अस्पताल मे कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बिजौड़ी गांव में रविवार की देर रात परिवार के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट होने से मानसिक रूप से परेशान 29 वर्षीय युवक भगवानदीन साहू पिता राममिलन साहू ने सोमवार की सुबह घर के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली जिसे देखते हुए परिजनों द्वारा उसे फांसी से उतार कर जीवित होने की संभावना को देखते हुए जिला अस्पताल अनूपपुर ले कर आये जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने भगवानदीन को अस्पताल पहुंचाने की मृत होना घोषित करते हुए जिला अस्पताल पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद मृतक के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए घटना की अग्रिम कार्रवाही हेतु कोतवाली अनूपपुर को जानकारी दी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
बुआ सास की हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
बूटी बाई पाव उम्र करीबन 70 वर्ष की हत्या मंगल पाव निवासी पतेराटोला बेलागांव के द्वारा मृतिका को हाथ मुक्का से व पैर मारकर और उसका गला दबाकर हत्या की गई। सूचना पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 302/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। हत्या का गंभीर मामला होने से पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान घटना स्थल पर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पहुचे अनुसंधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये और आरोपी को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने का आदेश दिया। मौके पर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा और एफएसएल टीम के डाक्टर प्रदीप पोरते उपस्थित में साक्ष्य संकलन एवं आरोपी पता तलाश हेतु मार्ग दर्शन पर बिजुरी पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश के लिये टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की गयी जो दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को लोहसरा बिजुरी के पास के नर्सरी जंगल से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मंगल पाव पिता शनिचरु पाव उम्र 35 वर्ष निवासी पतेराटोला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना जारी है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
एसईसीएल की बंद खुली खदान में पैर फिसलने से युवक की पानी में डूबने से हुई मौत
अनूपपुर
जिले के पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत देखल निवासी 42 वर्षीय पूरन प्रजापति घर में जलाने के लिए बंद पड़ी कोयला खदान के आसपास लकड़ी लेने गया था। ज्ञात हो कि खंडहर पड़ी एसईसीएल की खुली खदान जिसमें पानी भरा था वहीं खदान में पैर फिसलने से डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर कार्यवाई कर रहीं हैं।
चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि राजवती बाई पति पूरन प्रजापति निवासी देखल ने चौकी में बताया कि कि 14 दिसबंर को पति पूरन प्रजापति जंगल से सूखी लकड़ी लेने/बीनने गया था जो आज तक वापस घर नहीं आया है, जिसकी तलाश गाँव वालों के साथ मिलकर कर रहे हैं कोई जानकारी नही निल रही है। जंगल के अंदर पूर्व की खंडहर पड़ी एसईसीएल की खुली खदान जिसमें पानी भरा है उसके पास पूरन का झोला, गमछा पड़ा है। खाई के पास में ही पैर फिसलने का निशान भी है आशंका हैं कि पानी में गिर कर डूब गया हो। इस पर एसडीआरएफ की गोताखोरो की टीम को पानी में उतारा गया जहां मृतक पूरन प्रजापति पिता शिवदयाल प्रजापति निवासी दैखल का शव गहरे पानीमें झाडियों में फसा मिला जिसे बाहर निकाल कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्यवाई कर रहीं हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद
*आरोपी के ऊपर चोरी के कई मामले है दर्ज*
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में सफलता प्राप्त करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, कुल कीमत 1,60,000 रुपये, बरामद की गई हैं।
*यह है मामला*
राकेश सिंह गोंड, निवासी गोलदा, थाना धनपुरी, जिला शहडोल, ने दिनांक 15 दिसंबर 2024 को कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ग्राम निदावन में शादी समारोह में शामिल होने के दौरान उनकी नई मोटरसाइकिल हीरो होंडा प्लस (कीमत 90,000 रुपये) घर के बाहर से चोरी हो गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 521/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव, आरक्षक गुपाल यादव, राजेश बड़ोले और प्रवीण भगत की टीम ने घटनास्थल की जांच कर आरोपी राजू सिंह गोंड (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम बनगवां पुलिस चौकी फुनगा को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई हीरो होंडा प्लस मोटरसाइकिल कीमती 90000 रुपए बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ में ग्राम फुनगा निवासी राजेश कुमार पटेल की एक दिन पूर्व चोरी हुई बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (एम.पी. 18 बी 2513, कीमत 70,000 रुपये) भी बरामद की गई। इस मामले में पुलिस चौकी फुनगा में अपराध क्रमांक 421/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज था।
गिरफ्तार आरोपी राजू सिंह गोंड पर पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज हैं। वह दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को ग्राम फुनगा में पटवारी कार्यालय के सामने से रोहणी प्रसाद केवट की प्लेटिना मोटरसाइकिल (एम.पी. 65 एम ई 3944, कीमत 70,000 रुपये) चोरी के मामले में अपराध क्रमांक 359/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
ट्रेन की ठोकर से घायल हुआ बछड़ा,शिव मारुति युवा संगठन ने कराया उपचार
अनूपपुर
बिलासपुर रेलवे लाइन में आरटीओ ऑफिस के नजदीक एक बछड़ा किसी ट्रेन की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गया।जिसकी सूचना शिव मारुति युवा संगठन को मिली।सूचना मिलते ही शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर (अनूपपुर) की पूरी टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायल बछड़े को आवश्यक उपचार किया एवं अपने निजी वाहन से घायल बछड़े को गौ सेवा सदन लाया गया।जहां पर पशु चिकित्सकों की देखरेख में बछड़े का उपचार किया जा रहा है।
शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर (अनूपपुर) की पूरी टीम की सर्वत्र सराहना की जा रही है।निश्चित ही यह संगठन पशुओं के लिए अपने आप को पूरी तरह से समर्पित कर चुका है और उनकी जितनी बन सकती है उतनी सेवा कर उन्हें भी मनुष्य की तरह स्वस्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
सीआईडी अधिकारी बताकर मरीज के अटेंडर के साथ लूट, आरोपी पकड़ाया तो हुआ खुलासा
शहड़ोल
जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिला अस्पताल में मरीजों के अटेंडर के साथ लूट की घटना हुई है। लुटेरे अपने आप को सीआईडी ऑफिसर बताकर इस लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की और एक को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया आरोपी नगर पालिका का सफाई कर्मचारी है।
बताया गया की दुर्गेश चर्मकार पिता दादू राम चर्मकार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बुढनवाह थाना गोहपारु आपने एक साथी के साथ मरीज को लेकर जिला अस्पताल में आया था, जिस मरीज को डॉक्टरों ने भर्ती किया, उसका उपचार चल रहा था। दुर्गेश अपने साथी के साथ जिला चिकित्सालय परिसर के धर्मशाला में बीती रात खाना बना रहा था। तभी मोटरसाइकिल में सवार होकर दो आरोपी पहुंचे और दुर्गेश और उसके साथी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार लुटेरे अपने आप को सीआईडी ऑफिसर बताकर मरीज के अटेंडर दुर्गेश और उसके साथी से नगद रुपए और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से बताया कि हम दोनों युवक खाना बना रहे थे। इसी दौरान बाइक में सवार होकर दो बदमाश पहुंचे और अपने को सीआईडी का अफसर बताकर डराने धमकाने लगे। बदमाशों ने मोबाइल व नगद रुपए लूट लिए। पीड़ितों ने घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया हैं, वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी नगर पालिका का सफाई कर्मचारी है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
रेलवे सब्जी मंडी के पास लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 17 हजार नगदी व सामान बरामद
*स्टेशन जाते समय 3 लोगो ने घटना को दिया था अंजाम*
शहड़ोल
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे सब्जी मंडी के पास स्टेशन जा रहे युवक के साथ बीती रात्रि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गये आरोपियों में गौरी शंकर सोनी, पिता सुनील सोनी, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 35, शुभम पैलेस के सामने, शहडोल थाना कोतवाली, कृष्णा गुप्ता, पिता संगम गुप्ता, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 23, बरौवी होटल के पास, शहडोल तथा शानू खान उर्फ सहनवाज खान, पिता अमीनयार खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 29, सरई घाट, पुरानी बस्ती, शहडोल थाना कोतवाली, शहडोल शामिल हैं. आरोपियों के पास से मोबाइल कीमत लगभग 17 हजार रुपये एवं स्मार्ट वॉच कीमत करीब 1500 रुपये समेत कुल कीमत 18 हजार 5 सौ रुपये का लूट का सामान बरामद किया गया है।
मामले के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पचगांव निवासी गगन प्रजापति पिता रामाधार (23) को भोपाल जाना था, वह अपने छोटे भाई के साथ रेलवे अंडर ब्रिज तक मोटरसाइकिल से आया और भाई को वही से घर वापस कर दिया. क्यों की रात का समय था. इसके बाद गगन अकेले रेलवे स्टेशन की ओर जाने लगा, जब वह रेलवे सब्जी मंडी के पास पहुंचा तो सामने से तीन लोग आए और उसे जबरन रोक लिया. इसके बाद आरोपियों ने युवक से पैसे की मांग की लेकिन युवक ने पैसे नहीं होने की बात कही. जब युवक ने आरोपियों को पैसे देने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद युवक का मोबाइल एवं स्मार्ट वॉच छीनकर भाग गए।
*कोतवाली पहुंच पुलिस को दी जानकारी*
घटना के बाद फरियादी युवक ने मामले की जानकारी कोतवाली पहुंच पुलिस को दी, कोतवाली पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर संदेही आरोपियों की तलाश की. युवक ने बताया था की घटना करने वाले तीन युवक थे,फरियादी युवक के बताए अनुसार कोतवाली पुलिस ने कुछ संदेहियो को हिरासत में लिया और फरियादी युवक से आरोपियों की पहचान करवाई तो लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और लूटे हुई मोबाइल एवं स्मार्ट वॉच को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी रावेद्र तिवारी ने बताया कि बीती रात अमरकंटक ट्रेन से भोपाल जाने के लिए के युवक स्टेशन जा रहा था, तभी उसके साथ तीन लोगों ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, हमें जब जानकारी लगी तो हमने तत्काल कुछ युवकों को हिरासत में लिया जिसमे तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे हुए सामग्री को बरामद कर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है. इस प्रकार पुलिस की सक्रियता के कारण तीनो आरोपी चंद घंटे में ही पकड लिए गये. उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विश्वनाथ तिवारी, रामराज पाण्डेय, कन्हैया लाल, सुरेश कुमार, प्रधान आरक्षक उमेश तिवारी, गिरीश मिश्रा तथा आरक्षक निर्मल मिश्रा एवं धर्मेन्द्र नार्वे की सराहनीय भूमिका रही।
समाचार 08 फ़ोटो 08
पद्मश्री सम्मान से सम्मानित चित्रकार जोधईया बाई बैगा का हुआ निधन
उमरिया
दुनिया भर में अपनी चित्रकारी से उमरिया जिले को पहचान दिलाने वाली प्रसिद्ध बैगा आदिवासी चित्रकार और पद्मश्री सम्मानित जोधईया बाई बैगा का निधन हो गया। बीते महीनों से उनकी हालत कई दिनों से गंभीर बनी हुई थी और इलाज के लिए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। उम्र अधिक होने और न्यूरो से संबंधित जटिलताओं के कारण उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी। जोधईया बाई बैगा ने अपनी अद्भुत चित्रकला से न केवल उमरिया जिले बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया। उनकी कला में आदिवासी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत चित्रण देखने को मिलता था। वे बैगा समुदाय की कला और संस्कृति की सशक्त पहचान थीं।
*स्वास्थ्य में हुई थी गिरावट*
पिछले महीनें जोधईया बाई को न्यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट की जरूरत थी, जो उमरिया जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं थे। उन्हें एसी एंबुलेंस से जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। हालांकि, उनकी स्थिति अत्यधिक कमजोर हो चुकी थी और भोजन न कर पाने के कारण उनका शरीर और अधिक दुर्बल हो गया था।
*देश ने खोया एक सांस्कृतिक सितारा*
जोधईया बाई बैगा का निधन कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है। वे आदिवासी समुदाय की सशक्त आवाज थीं और उनकी कला हमेशा इस बात की याद दिलाएगी कि भारतीय परंपराओं में कितना गहराई और सौंदर्य है। उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।
समाचार 09 फ़ोटो 09
कोचिंग जा रहे छात्र की बदमाशों ने की बेदम पिटाई, मोबाइल व स्मार्ट वॉच लूटकर हुए फरार
शहडोल
बदमाशों में खाकी का बिल्कुल भी खौफ नहीं है, एक मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जहां कोचिंग जा रहे छात्र से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, बदमाशों में छात्र के साथ मारपीट कर मोबाइल और स्मार्ट वॉच लूटकर फरार हो गए, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लुटेरों को चंद घंटों में धर दबोचा, फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पचगांव का है, बताया जा रहा है कि छात्र गगन प्रजापति को कोचिंग के लिए भोपाल जाना था, वह अपने छोटे भाई के साथ रेलवे अंडर ब्रिज तक बाइक से आया था, इसके बाद उसने अपने भाई को वापस घर भेज दिया, गगन अकेले ही रेलवे स्टेशन की ओर जाने लगा, इस दौरान रेलवे सब्जी मंडी के पास 3 बदमाशों ने उसे रोक लिया और पैसों की डिमांड की।
युवक के पैसे नहीं होने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल, स्मार्ट वॉच लूटकर फरार हो गए, इधर थाने पहुंचकर पीड़ित ने मामले की शिकायत की, जांच पड़ताल में पता चला कि शातिर बदमाश गैरी शंकर सोनी ने अपने दो साथी कृष्णा गुप्ता और शानू खान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।