भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने ली शपथ

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने ली शपथ

*धनश्री पैलेस में जन जागरण अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित*


अनूपपुर

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अनूपपुर के श्री धन पैलेस में संपन्न हुआ जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर तथा जनसंपर्क विभाग सपना प्रजापति कार्यक्रम में शामिल हुए अनूपपुर के नवागत जिला अध्यक्ष सोहन पटेल के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जहां मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर (प्रयागराज), सपना प्रजापति (प्रयागराज), संभागीय प्रभारी मुक्तिनाथ मिश्रा (अनूपपुर), संभागीय अध्यक्ष अशोक मिश्रा (उमरिया), मनेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा,राष्ट्रीय विधिक सचिव राकेश महौत (चिरमिरी), दिवाकर विश्वकर्मा,डॉक्टर मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी, वासुदेव चटर्जी,संतोष सिंह,आदर्श दुबे , जिला अध्यक्ष अनूपपुर सोहनलाल पटेल,पुष्पेंद्र मिश्रा, मंचासीन रहे। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर की अध्यक्षता में किया गया जहां कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के नवीन सदस्यों को अन्याय,भ्रष्टाचार,महिला शोषण, रिश्वतखोरी अवैध वसूली कार्य के खिलाफ कार्य करने की शपथ दिलाई गई है।

कार्यक्रम में सूर्य प्रकाश पटेल के द्वारा सभी अतिथियो को बैच लगाकर तथा साल श्रीफल से सम्मानित किया गया। मंच संचालन गिरधारी साहू के द्वारा किया गया।

जहां पर सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में मानव अधिकार से संबंधित विषय पर अपनी-अपनी राय दी है कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा है मानवाधिकार वे अधिकार है जो सिर्फ इसलिए मिले हैं क्योंकि हम मनुष्य के रूप में मौजूद है यह किसी राज्य द्वारा प्रदान नहीं किए जाते इस सार्वभौमिक अधिकार हम सभी में निहित है चाहे हमारे राष्ट्रीयता,लिंग राष्ट्रीय या जातीय मूल,रंग,धर्म,भाषा या कोई अन्य स्थिति कुछ भी हो, संविधान द्वारा मूल रूप से सात मूल अधिकार प्रदान किए गए हैं,समानता का अधिकार,स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार,धर्म, संस्कृति एवं शिक्षा की स्वतंत्रता का अधिकार,संपत्ति का आधार तथा संविधान उपचारों का अधिकार दिए गए हैं जो मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य अपने अधिकारों को जाने और सभी को उनके मौलिक अधिकार बताए और असहायों की मदद करें,

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के संभागीय अध्यक्ष अशोक मिश्रा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर के आदेशानुसार दिवाकर विश्वकर्मा को संभागीय महासचिव तथा डॉक्टर शाहिद सिद्दीकी को संभागीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है, जहां कार्यक्रम में विनोद कुमार राय,राकेश तिवारी,राहुल तिवारी, गिरधारी साहू,रामकुमार, सत्यनारायण पटेल, राधेश्याम पटेल, गुंजन सिंह,पुष्पेंद्र पांडे,अमित पटेल,देवेंद्र कुमार,सुखलाल पटेल,रवि सोनी,राजकुमार ,संतोष सिंह, जयराम साहू,अविनाश पटेल, महादेव, शंकर लाल डेहरिया,राजेश पटेल,हरिओम पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget