सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार वैन जोरदार टक्कर, सचिव की मौके पर मौत
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पंचायत सचिव अमरेंद्र सिंह मरावी की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वैन चालक ने तेज रफ्तार में ओमनी वैन को सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर मार दी। वैन का आधा हिस्सा ट्रक के पीछे घुस गया, जिससे सचिव की मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब पंचायत सचिव अमरेंद्र सिंह मरावी अपने घर तिखवा जा रहे थे। उनका वाहन कनाडी से तिखवा की ओर जा रहा था, तभी जोरा गांव में यह हादसा हुआ। घटना के बाद, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सचिव को निकालने की कोशिश की, लेकिन वैन ट्रक के पीछे बुरी तरह फंसी हुई थी और सचिव की मौत हो चुकी थी। वैन चालक घटना के बाद से फरार है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही सामने आ रही है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने सचिव की मौत पर मर्ग कायम किया है और ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।