नेशनल हाइवे सड़क पर पलटा लोहे से लदा ट्रक, आवागमन हुआ बाधित
शहडोल
नेशनल हाईवे शहडोल-बुढ़ार में बीच सड़क लोहे से लदा ट्रैक पलट गया, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है। इस भारी भरकम ट्रक को हटाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। घटना शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे घटी है। बुढ़ार थाना क्षेत्र के सरफा पुल के पास यह हादसा हुआ है। सरिया लोड ट्रक सतना की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में घटना घट गई।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP 18 H 4771 सरिया से लोड होकर सतना जा रहा था, तभी बुढ़ार के सरफा पुल के पास शनिवार की सुबह तकरीबन 10:00 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। यह मार्ग कटनी से गुमला को जोड़ता है। हर पल यहां से दर्जनों वाहन गुजरते हैं, जिससे मार्ग में आवाजाही कुछ देर के लिए रुक गई। इस घटना में चालक को गंभीर चोट पहुंची है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वहीं परिचालक को मामूली चोट आई है।
घटना की जानकारी मिलने पर बुढ़ार पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और क्रेन व जेसीबी मशीन बुलवाई गई है। ट्रक को हटवाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द ट्रक को सड़क से हटवाया जाएगा, वहीं छोटे वाहनों को निकलवाया जा रहा है। इधर, थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया है कि सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची है, जेसीबी व क्रेन मशीन मौके पर भेज कर ट्रक को सड़क से हटवाया जा रहा है।