मुख्यालय में युवा कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग

मुख्यालय में युवा कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग


अनूपपुर

सदन मे गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतरत्न बाबासाहेब अंबेडकर जी पर अभद्र टिप्पणी एवं भाजपा सांसद मंत्री द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देने तथा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी पर फर्जी केस दर्ज करने के विरोध मे आज दोपहर 2 बजे  सामतपुर तालाब चौक अनूपपुर मे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमे प्रदेश कांग्रेस महासचिव विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश जैन, संतोष मिश्रा, सतेंद्र दुबे, विशेष रूप से उपस्थित रहें। धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में जमकर नारे बाजी की गई और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा माफी मांगे जाने व गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। तत्पश्चात विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेश जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष मिश्रा, जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला महासचिव राजीव सिंह एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए अमित शाह द्वारा दिए गए बयान, भाजपा सांसदो द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देने व राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर विरोध दर्ज करते हुए भाजपा सरकार किए गए सभी कृत्यों की कड़ी निंदा की गई। अंत में जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम सभी बड़े स्तर पर आंदोलन व प्रदर्शन किया जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget