राहगीरों को सड़क किनारे दिखा बाघ, वाहन सवार लोग सहमे, दहशत में लोग
शहडोल
जिले में कड़ाके की ठंड के बीच सड़क किनारे बाघ को देखकर लोग सहम गए और उस मंजर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन स्थानीय वन अमला इससे अनजान था। यह घटना केशवाही वन परिक्षेत्र के कोटा जंगल के अमराडंडी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, तीरथ शुक्ला अपने परिवार के साथ देवगांव से जरहा टोला लौट रहे थे, जब उन्होंने सड़क किनारे बाघ देखा। इस घटना से परिवार डर गया और उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। शुक्ला ने बताया कि केशवाही वन परिक्षेत्र में अक्सर जंगली जानवर देखे जाते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। कई बार शिकारी करंट लगाते हैं, लेकिन वन विभाग इस पर ध्यान नहीं देता।
हालांकि, बाघ की सूचना मिलने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है, लेकिन स्थानीय वन अमला अभी भी इस मामले में पूरी तरह से जागरूक नहीं है। केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका जवाब नहीं मिला। एक अन्य वन कर्मचारी ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग जंगली जानवरों की सुरक्षा में नाकाम हो रहा है और यह स्थिति गंभीर हो सकती है।