संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ का नौंवा राष्ट्रीय महाधिवेशन का होगा आयोजन

संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ का नौंवा राष्ट्रीय महाधिवेशन का होगा आयोजन

*पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकारिता अलंकरण सम्मान से किया जाएगा सम्मानित*

सिंगरौली


संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ द्वारा 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सिंगरौली के एनटीपीसी मैत्री सभागार में नौवें राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। यह महाधिवेशन पत्रकारिता के सशक्तिकरण, एकता और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख पत्रकार, समाजसेवी और श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के सदस्य शामिल होंगे।

राष्ट्रीय आयोजन समिति और शीर्षस्थ कोर कमेटी के सदस्य महाधिवेशन की तैयारी और संचालन के लिए गठित राष्ट्रीय आयोजन समिति और कोर कमेटी में निम्नलिखित दिग्गज शामिल हैं। राष्ट्रीय आयोजन समिति अध्यक्ष केसी शर्मा (वरिष्ठतम पत्रकार और क्रांतिकारी ट्रेड यूनियन लीडर राष्ट्रीय संयोजक इंजीनियर सभाकांत शुक्ला संरक्षक इंजीनियर आरके मैत्राराष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र पाण्डेय कोर कमेटी प्रमुख श्री नागेन्द्र कुमार सोनी महासचिव हरि प्रकाश सिंह कोषाध्यक्ष एवं प्रभारी महासचिव दयाराम कोष्टा जूरी प्रमुख केपी तिवारी प्रांताध्यक्ष श्री नवीन शर्मा शहडोल जिलाध्यक्ष (मुख्य आयोजक) कैलाश लालवानी, संभागीय अध्यक्ष शहडोल अजय तिवारी अनूपपुर से प्रदेश संरक्षक सदस्य कैलाश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान चयनित राहुल तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश गर्ग, प्रांतीय उपाध्यक्ष बीपी तिवारी (बुढार), प्रांतीय संरक्षक धीरेन्द्र निगम, राष्ट्रीय पत्रकारिता अलंकरण सम्मान के चयनित पत्रकार इस आयोजन के दौरान उन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने पत्रकारिता में असाधारण योगदान दिया है।

*चयनित पत्रकारों की सूची*

अजय तिवारी, रमेश चंद गुप्ता, राहुल तिवारी, गया प्रसाद श्रीवास गणेश प्रसाद शाहा, उमाशंकर श्रीवास्तव, राम बिहारी मिश्रा को राष्ट्रीय पत्रकारिता अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

*महाधिवेशन का उद्देश्य*

पत्रकारिता को सशक्त बनाने के लिए सुरक्षा कानून, आवास योजनाएं और बीमा सुविधाओं की मांग। स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए चर्चा और समाधान। एकता, सामूहिक नेतृत्व और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहन। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों को पत्रकारिता में आत्मसात करना।

*महाधिवेशन के मुख्य बिंदु*

सम्मान समारोह पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। पत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियों और समाधान पर गहन चर्चा।एकता का आह्वान देशभर के पत्रकारों को एकजुट होकर अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संदेश। सामाजिक क्रांति का संदेश "विश्व विवेक क्रांति" और "संयुक्त विश्व विचार क्रांति" की दिशा में कदम।

*राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का संदेश*

राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र पाण्डेय ने देशभर के पत्रकारों से इस महाधिवेशन में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा यह आयोजन न केवल पत्रकारों के संघर्ष और अधिकारों की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह पत्रकारिता में सृजनात्मकता और सकारात्मकता को बढ़ावा देने का भी एक प्रयास है। अजय तिवारी (प्रांताध्यक्ष) ने इस महाधिवेशन को पत्रकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर बताते हुए कहा पत्रकारिता के उज्ज्वल भविष्य के लिए एकता और सामूहिक नेतृत्व अनिवार्य है।

*महाधिवेशन के महत्व और उम्मीदें*

यह महाधिवेशन पत्रकारिता को नई दिशा देने के साथ-साथ स्वतंत्रता, निष्पक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। इसमें उपस्थित सभी पत्रकार, समाजसेवी और अतिथि स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेंगे।

*संदेश और आमंत्रण*

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों और आमंत्रित अतिथियों से इस ऐतिहासिक महाधिवेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया आइए, एकजुट होकर पत्रकारिता को सशक्त बनाएं और एक नई क्रांति का सूत्रपात करें। महाधिवेशन का उद्देश्य पत्रकारिता को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बनाना और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनाना है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget