अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन करते डंफर व ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
पुलिस ने बेलडोंगरी में बस स्टैण्ड के पास मुख्य मार्ग मे डंफर को रोककर चालक का नाम पता पूछा गया जो चालक अपना नाम प्रकाश विश्वकर्मा पिता भोला राम विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी लीला टोला थाना करनपठार का होना बताया, डंफर में रेत लोड होना था । डंफर क्रमांक MP 65 ZB 9118 में 5 घनमीटर रेत लोड पाया गया, रेत कीमती करीबन 5 हजार रुपये एवं डंफर कीमती करीबन 10 लाख रुपये आंकी गई। डंफर के मालिक का नाम तीरथ प्रसाद विश्वकर्मा पिता जगदीश प्रसाद निवास लीलाटोला थाना करनपठार का बताया गया। अवैध रुप से चोरी का रेत परिवहन कर अनूपपुर से विचारपुर ले जाने पर मौके से जप्त किया गया। वाहन चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध अपराध धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस तथा 4/21 खनिज अधिनियम का अपराध पाया गया। जप्तसुदा वाहन डंफर को थाना सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया । वापसी पर अप. क्रं.270/24 धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस तथा 4/21 खनिज अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।
दूसरे मामले में जिले के वेंकटनगर पुलिस ने अवैध रेत को जप्त किया कर कार्यवाही की है। सूचना मिली कि एक स्वराज ट्रैक्टर जो उमरिया भेलम के गुजर नाला से एक बिना नंबर का ट्रैक्टर ट्राली से ड्राइवर रेत चोरी कर रहा है। जहां सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर उमरिया भेलमा रोड पर पुलिस पहुंच कर एक नीले रंग का स्वाराज ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोड मिली ड्राइवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश सिंह गोड पिता बैचू सिंह गोड उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भेलमा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का होना बताया। ट्रैक्टर ट्राली के कागजात एवं ड्राइविंग लाइसेंस तथा ट्राली में लोड रेत के कोई कागजात नहीं मिले। ट्रैक्टर मालिक संतोष राठौड़ निवासी भेलम है। मलिक के कहने पर गुजर नाला से मजदूरों से रेत चोरी कर लोड करके ला रहा था। है। बिना नंबर के एक नीला सफेद रंग के स्वराज 735 FEe कंपनी का ट्रैक्टर मय नीले रंग की ट्राली में अवैध रेत 3 घन मीटर कुल कीमत 60.500 सौ रूपए चालक ड्राईवर दिनेश सिंह गोड़ एवं वाहन मालिक संतोष कुमार राठौर के विरुद्ध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।