एसएमएस यूनियन की एकता और संघर्ष के आगे झुका कालरी प्रबंधन मांनी सभी मांगे

एसएमएस यूनियन की एकता और संघर्ष के आगे झुका कालरी प्रबंधन मांनी सभी मांगे

*सभी खदानों में लोडरों को मिलेगा 15 से 20 लाख रुपए*


 अनूपपुर

कोयलांचल नगरी जमुना कोतमा क्षेत्र के श्रम वीरों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर कोयला मजदूर  सभा संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला के नेतृत्व में श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चल रहे अनशन के संबंध में महाप्रबंधक कार्यालय में  प्रबंधन द्वारा आज मीटिंग आहूत की गई, जिसमें प्रबंधन प्रतिनिधि के तरफ से अधिकारी व यूनियन के पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए, मीटिंग सौहाद्र पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिसमें मुख्य  रूप लोडरो की समस्या को मुख्यतया से रखा गया, जमुना कोतमा क्षेत्र में लगभग वर्तमान में 137 लोडर कार्यरत है, मुन्ना यादव एवं रवि साहू जो लोडर पद से माइनिंग सरदार के पद पर चयन उपरांत उनकी बेसिक काट दी गई थी, इसके लिए भी पूर्व में लंबी लड़ाई के पश्चात अथक प्रयास से कोयला मजदूर सभा संघ के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला प्रयास के फलस्वरुप उनका बेसिक फिक्सेशन करवाकर  उनको लगभग 70-70 लाख एरियर का भुगतान कोयला मजदूर सभा संघ के प्रयास से दिलाया जा चुका था, किंतु एमजीबी का भुगतान  छोड़ दिया गया था उसका भुगतान नहीं किया गया था, किंतु कोयला मजदूर सभा संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष शुक्ला ने श्रमिकों की पाई पाई एवं उनका हक उनको दिलाने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है। मीटिंग में प्रबंधन से लंबी चर्चा उपरांत माह जनवरी के वेतन में एमजीबी को बेसिक में जोड़कर फरवरी माह में भुगतान किए जाने एवं एरियर   लगभग 15 से  20 लाख का भुगतान मार्च के वेतन के साथ जोड़कर अप्रैल माह में भुगतान करने की प्रबंधन के बीच सहमति हुई है, अन्य कई मुद्दों जैसे रामकेश का कार्य नहीं वेतन नहीं की निराधार पत्र के संबंध में वार्ता कर जल्द कमेटी बनाकर जांच उपरांत भुगतान किए जाने की सहमति बनी आज प्रबंधन ने सभी 12 सूत्रीय मांगों को ध्यान पूर्वक सोच विचार करके सभी मांगों में अपनी सहमति प्रदान करते हुए, श्रीकांत शुक्ला को आश्वस्त करते हुए सौहाद्र पूर्ण वातावरण में मीटिंग का समापन किया गया यह कोयला मजदूर सभा संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बड़ी जीत है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget