युवती को ब्लैकमेल करने वाला व तार चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
जिले में अपराधियों और महिलाओं का शोषण करने वाले बदमाशों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी मे थाना मानपुर क्षेत्र अंतर्गत निजी वीडियो बना कर युवती को परेशान करने वाले एक ब्लैकमेलर को दबोचा गया है। जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय युवती ने थाना मानपुर मे सूचना दी कि करीब दो माह पूर्व एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिये पहले परिचय बढ़ाया फिर मोबाइल नंबर लेकर उससे बातचीत करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने उसका प्राइवेट वीडियो बना लिया। यह बात पता चलने और संदिग्ध बर्ताव के कारण पीडि़ता ने आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया। जिसके बाद बदमाश ने युवती को धमकाते हुए उक्त वीडियो वायरल कर दिया। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 77, 78, (2), 351(3)बीएनएस एवं 66इ, 67, 67ए आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की और आरोपी को कुछ ही घंटे मे गिरफ्तार कर लिया।
*तार चोरी के 2 आरोपी पकड़ाये*
एक अन्य मामले मे चंदिया पुलिस ने बिजली की तार चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि ग्राम सलैया मे ठेेकेदार द्वारा खींची जा रही तार दो लोग खंबे मे चढ़ कर काट रहे थे, तभी वहां ग्रामीण पहुंच गये। जिन्हे देख कर एक युवक भाग खड़ा हुआ जबकि दूसरा पकड़ा गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और थोड़ी ही देर मे फरार युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का नाम अजय धूलिया तथा आकाश सिंह गोंड़ दोनो निवासी ग्राम उजान बताया गया है। आरोपियों से चोरीशुदा तार एवं घटना मे प्रायुक्त मोटर सायकल जप्त कर ली गई है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी चंदिया एवं उनकी टीम का उल्लेखनीय योगदान था।