समाचार 01 फ़ोटो 01

राष्ट्रीय शोक दिवस पर रेंजर का अनुभूति कार्यक्रम करके पूर्व प्रधानमंत्री का किया अपमान

*भाजपा का दोहरा चरित्र जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल*

अनूपपुर

गुरुवार की शाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया इसके बाद पूरे राष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई और कैबिनेट ने राष्ट्रीय शोक दिवस 7 दिन के लिए घोषित कर दिया, लेकिन मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में राष्ट्रीय शोक दिवस और कैबिनेट के फैसले का उल्लंघन करते हुए सत्ता पक्ष  को आड़ में लेकर वन विभाग अनूपपुर द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजनीतिक लोगों को बुलाकर उनका स्वागत सत्कार और भाषण और कुर्सी दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जो की साफ तौर पर कैबिनेट के द्वारा दिए गए आदेश और शोक दिवस का खुले आम उल्लंघन है। कार्यक्रम की जानकारी लगने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने सत्ता पक्ष पर दिखावा करने का आरोप लगाया है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि कैबिनेट में दिखावे का 7 दिन शोक दिवस घोषित किया गया है लेकिन अंदर ही अंदर कार्यक्रम कर पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि ना देकर उनका अपमान किया जा रहा है जोकी बेहद निदनीय है, अनूपपुर जिले का कोतमा वन परिक्षेत्र में हुए अनुभूति कार्यक्रम इसका उदाहरण है कि सत्ता पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक की जगह कार्यक्रम और मनोरंजन में व्यस्त है।

*डीएफओ का संरक्षण, नहीं हुई कार्यवाही*

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया गया था जिसमें देश भर में किसी प्रकार के शासकीय और राजनीतिक कार्यक्रमों नहीं किए जाने थे, लेकिन अनूपपुर जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत शिवलहरा धाम में वन विभाग कोतमा द्वारा राष्ट्रीय शोक दिवस के अवसर पर अनुभूति  कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी जानकारी समाचार पत्रों और पत्रकारों द्वारा अनूपपुर के डीएफओ को दी गई जिस पर 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, वही कोतमा रेंजर को डीएफओ का पूरा संरक्षण प्राप्त है, कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत लगातार पेड़ों की कटाई और जंगल की जमीन पर हो रहे कब्जे पर डीएफओ की चुप्पी से वैसे ही रेंजर पर संरक्षण का तमगा लगा हुआ है। 

*रेंजर का  गैर जिम्मेदाराना कार्य*

कोतमा वन परिक्षेत्र के रेंजर द्वारा राष्ट्रीय शोक के अवसर पर अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन गैर जिम्मेदाराना कार्य ही है और उसके बाद जानकारी का अभाव होना बताना गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है, कार्यक्रम के संबंध में जब अनूपपुर डीएफओ और कोतमा रेंजर से जानने का प्रयास किया तो अनूपपुर डीएफओ ने कोतमा रेंजर को शोक दिवस की जानकारी न होने की बात कह कर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया, अधिकारी पर कार्यवाही करने के बजाय अपने रेंजर को बचाते हुए डीएफओ ने जानकारी देने वाले से ही आवेदन की मांग कर ली, कुल मिलाकर राष्ट्रीय शोक पर केंद्र राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना की गई, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने के बजाय शोक दिवस पर खेल और भाषण का आयोजन कर गरिमा पर सवाल उठा दिए। 

*श्रद्धांजलि सरकार का सिर्फ दिखावा*

कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील सराफ ने प्रशासन और भाजपा पर आरोप लगाए हैं कि एक ओर कैबिनेट में शोक दिवस के प्रस्ताव पर मोहर लगाई जाती है तो दूसरी ओर सत्ता और शासन चोरी छुपे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण अनूपपुर जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र में किया गया अनुभूति कार्यक्रम है, जो की शासकीय शोक दिवस घोषित होने पर भी शासकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि और मंडल कमंडल श्रद्धांजलि के जगह भाषण और आयोजित किए गए कुर्सी दौड़ जैसे खेल में शामिल होकर पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान किया है जो कि भारतीय जनता पार्टी के चरित्र को दर्शाता है, सत्ता और शासन पाने के बाद शोक संवेदना भी उनके दिल और दिमाग से चली गई है, कोतमा रेंजर द्वारा किए गए कार्यक्रम की हम अवहेलना करते हैं और कड़ी से कड़ी कार्यवाही रेंजर के ऊपर की जानी चाहिए।

*भाजपा का दोहरा चरित्र ही भाजपा*

गुड्डू चौहान ने कहा कि एक ओर भाजपा के बड़े नेता पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने का दिखावा कर रहे हैं तो दूसरी और उनके शासन और सत्ता द्वारा ही राष्ट्रीय शोक दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने की जगह उनका अपमान कर रही है यही भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चाल और चरित्र है। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि और उनकी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे जिनके द्वारा भाषण देना और खेलों के आयोजनों में शामिल होना उनकी मरी हुई संवेदना का प्रतीक है, श्रद्धांजलि और संवेदना व्यक्त करने के जगह कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के चरित्र का प्रमाण है जो की दोहरापन दिखाते हुए सदैव जनता को छलने का कार्य करती है, कोतमा वन विभाग द्वारा किए गए कार्यक्रम की हम निंदा करते हैं और कोतमा रेंजर के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं। 

*इनका कहना है*

राष्ट्रीय शोक दिवस पर कार्यक्रम करना बेहद गलत है इस पर हम स्पष्टीकरण मांग कर उचित कार्यवाही करेंगे।

 *अजय कुमार पाण्डेय, वन संरक्षक,वन वृत्त शहडोल*

समाचार 02 फ़ोटो 02

अकुआ में विचरण कर रहे दो हाथी, रात को चार मकान व एक दुकान में की तोड़फोड़

*ग्रामीणो में दहशत का माहौल, फसल व घर को लगातार बना रहे हैं निशाना*

अनूपपुर

छत्तीसगढ़ राज्य से 7 दिन पूर्व आए दो नर हाथी वन परिक्षेत्र एवं तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत गोबरी के जंगल से निकलकर, वन परिक्षेत्र एवं तहसील अनूपपुर के दुधमनिया बीट तथा ग्राम पंचायत पगना के ग्राम बांका,ग्राम पंचायत दुधमनिया के ग्राम दुधमनिया,केकरपानी ग्राम पंचायत बैहार के डालाडीह,दोखहाटोला के गांव एवं जंगल में विचरण करते, केकरपानी,डालाडीह के जंगल में विश्राम करने बाद, देर रात ग्राम पंचायत औढेरा के ग्राम अकुआ पहुंचकर पूरी रात चहलकदमी करते हुए, बैगा का समाज के चार ग्रामीणो के घरों खेत-बांड़ी में तोड़फोड़ कर खाने पीने की सामग्री को खाते हुए एक किराना दुकान में तोड़फोड़ कर सोमवार की सुबह से अकुआ एवं डालाडीह के बीच के जंगल में विश्राम कर रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में जंगलों से निकलकर आए दोनों हाथियों को ग्रामीण अंचलों के बीच बस्ती में घुसने से रोकने का प्रयास किया गया, जिसमें केकरपानी,दुधमनिया,बांका,बैहार के दुखवाटोला आदि गांव के लोग सफल रहे, लेकिन रविवार की रात दोनों हाथी अकुआ गांव में यादव मोहल्ला से बैगान मोहल्ला में पूरी रात बीच बस्ती में घुसकर तांडव मचाते रहे, इस बीच ग्रामीणों के साथ वनविभाग की टीम हाथियों को बीच बस्ती से भगाने की कोशिश में लग रहे, किंतु सुबह होने तक दोनों हाथी विभिन्न तरह के प्रयासों के बाद भी अकुआ गांव के बीच बस्ती में तोड़फोड़ कर खाने-पीने बाद ही सोमवार की सुबह होने पर जंगल की ओर विश्राम करने के लिए रवाना हुये। दोनों हाथियों के अकुआ गांव जो बैगा बाहुल्य है के बीच बस्ती में विचरण करने से  दहशत पर आए ग्रामीणों में वृद्ध जन,महिलाएं एवं बच्चे पूरी रात प्रधानमंत्री आवास से मिले आवासों की छतों मे चढ़कर रात बिताते रहे। सोमवार को जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालनअधिकारी लालबहादुर वर्मा,मोहम्मद निसार,ग्राम पंचायत औढेरा सचिव राजू नायक एवं अन्य के साथ हाथी द्वारा किए गए नुकसान के स्थलो का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ बैठक लेकर हाथियों पर निगरानी रखने हेतु हाथी मित्र दल बनाये जाने उन्हें टॉर्च दिए जाने का आश्वासन देते हुए देर रात होने पर ग्रामीणों को सुरक्षित रहने की बात कही, इस दौरान हल्का पटवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हाथियों द्वारा नुकसान किए गए स्थलों का निरीक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया गया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

श्याम बहादुर नंबर की स्मृति में विमर्श व रचना पाठ, म.प्र. उर्दू अकादमी का आयोजन

अनूपपुर

म.प्र.शासन संस्कृति विभाग द्वारा संचालित मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी ज़िला अनूपपुर के समन्वयक दीपक अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के निर्देशन और मार्गदर्शन में सिलसिला कार्यक्रम के तहत आगामी 3 जनवरी को  अनूपपुर में मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा इस अंचल के प्रख्यात शिक्षाविद् साहित्यकार श्याम बहादुर नम्र की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में दोपहर 3 बजे से शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल चेतनानगर अनूपपुर में स्मृति प्रसंग, विमर्श और रचनापाठ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन अनूपपुर शहडोल और उमरिया जिले का संयुक्त आयोजन है। जिसमें तीनों जिलों के प्रतिभागी रचनाकार भाग लेंगे। साथ ही विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर कटनी के वरिष्ठ शायर सतीश आनंद उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में नम्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य वक्ता के तौर पर शहडोल के वरिष्ठ समाजसेवी राम अवतार गुप्ता और उमरिया के वरिष्ठ साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी रहेंगे। संभाग भर के सभी वरिष्ठ रचनाकार इस कार्यक्रम में आ रहे हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिवसेना ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन पत्र

अनूपपुर

शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे मध्यप्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा के आदेश अनुसार शिवसेना मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता के निर्देश पर एवं शिवसेना शहडोल संभाग अध्यक्ष पवन पटेल के नेतृत्व में कोतमा नगर प्रमुख बरकत कुरैशी ने थाना प्रभारी कोतमा के नाम 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि कोतमा कदम टोला वार्ड नंबर 11 के दर्जन भर लोगों के घरों में लगभग दिन चार बजे कोतमा पुलिस स्टाफ के द्वारा देशी महुआ शराब को पकड़ने के लिए घर के भीतर महिलाएं किस अवस्था में हैं यह न देखते हुए गलत तरीके से छापेमारी करने के बाद किसी भी घर मे शराब बरामद नही हुई छापेमारी के दौरान कुछ पुलिस वालों के द्वारा महिलाओं से यह बोला गया कि ये तुम्हारा बेड रूम है इसमें क्या करते हो पूछते हुए बतमीजी की गई। जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।इसके साथ ही दूसरी मांग में कहा गया कि कोतमा थाना अंतर्गत कोतमा मे ही कई जगहो पर गली मोहल्ले मे शराब ठेकेदार के द्वारा अपने ही आदमियों से अवैध शराब की पैकारी करवाई जाती है जिससे युवा पीढ़ी नशे मे बर्बाद है और मोहल्ले मे अवैध शराब बिक्री के कारण रोज लडाई झगड़ा का महौल बना रहता है। जिससे मोहल्ले वासियो को अनेक परेशानियों का सामना करना पडता है।शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे मध्यप्रदेश ने उक्त मांगों को लेकर कोतमा पुलिस को ज्ञापन सौंपा है और उक्त मामले की जांच कर मांगों को पूरा करते हुए मांग पर कार्यवाही करने की मांग की है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

छात्रा का अन्तर विश्वविद्यालय स्तरीय खो- खो महिला प्रतियोगिता में हुआ चयन

अनूपपुर

मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित खेल कैलेंडर सत्र 2024-25 के अनुसार राज्य स्तरीय खो - खो महिला प्रतियोगिता का आयोजन सीधी जिले के शासकीय कन्या  महाविद्यालय सीधी मे हुआ। राज्य स्तरीय खो - खो महिला प्रतियोगिता में 9 टीमों भोपाल, सागर, इंदौर, रीवा, जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर,खरगौन, उज्जैन ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच रीवा और उज्जैन संभाग के मध्य खेला गया, जिसमें रीवा संभाग की टीम विजई रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंदौर और जबलपुर संभाग के मध्य खेला गया, जिसमें जबलपुर संभाग की टीम विजयी रही। फाइनल मुकाबला जबलपुर और रीवा संभाग के मध्य खेला गया जिसमें रीवा संभाग की टीम विजय रही। रीवा संभाग की टीम में अनूपपुर की छात्रा सावित्री देवी  का चयन अन्तर विश्वविद्यालय स्तरीय  प्रतियोगिता के लिए हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सक्सेना, क्रीड़ा प्रमुख डॉ नीरज श्रीवास्तव, क्रीड़ा अधिकारी डॉ रामायण प्रसाद वर्मा तथा डॉ इन्द्रनारायण कांछी ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

भिक्षा देना अपराध क्यों? अधिवक्ता अमरीश श्रीवास्तव ने कलेक्टर के आदेश पर लगाया प्रश्न चिन्ह 

*मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश एवं इंदौर कलेक्टर को ईमेल कर बताई इसके दुष्प्रभाव की व्याख्या*

शहडोल

इंदौर जिला दंडाधिकारी के द्वारा 1 जनवरी 2025 से भिक्षा देना अपराध घोषित किया गया है यद्यपि अभी तक इस संबंध में कोई आदेश की प्रति प्राप्त नहीं हो सकी है  किंतु अधिसंख्य प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसे  प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। यद्यपि भिक्षा मांगना पूर्व से ही भारतीय दंड संहिता की धारा 252, 253 के तहत अपराध घोषित किया गया था साथ ही मध्य प्रदेश भिक्षा वृत्ति अधिनियम 1960 के  तहत  भिक्षा मांगना अपराध है। भारत सहित विश्व के लगभग 20 देशों में भिक्षा मांगने को अपराध घोषित किया गया है ।

किंतु विश्व के किसी भी देश में भिक्षा देना अपराध नहीं माना गया है बल्कि  अधिकांश देशों में  इसे धर्म से जोड़कर देखा गया है । इंदौर जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व में भी कुछ माह तक के लिए  तत्संबंधी लिखित आदेश 18/7/24 को पारित किया गया था जिसमें भिखारी को भिक्षा देने वाले या कोई भी चीज देने वाले के ऊपर एफ आई आर करने का आदेश दिया गया था और इस आदेश को आगे बढ़ाते हुए 1 जनवरी 2025  से  समूचे इंदौर के लिए प्रभावी करना बताया गया है ।

इस आदेश से व्यापक दृष्टि में उदभुत होने वाली विसंगतियों के कारण शहडोल स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश श्रीवास्तव के द्वारा एक ईमेल जिला दंडाधिकारी  इंदौर एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को भेजा गया है जिसमें  इस आदेश के विस्तृत प्रभावों की व्याख्या की गई जिसमें यह बताया गया कि  किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना ,वृद्ध असहाय निराश्रितों का सहयोग के लिए कुछ राशि देना, ठंड में  गरीबों को कंबल बांटना, भूखे व्यक्ति को भोजन देना... क्या यह भी अपराध की श्रेणी में आ जाएगा ?और यदि ऐसा है तो हम एक निष्ठुर समाज की स्थापना करने जा रहे हैं। यद्यपि भिक्षा वृत्ति की आड़ में बहुत से असामाजिक और अपराधिक कार्य नशीली वस्तुओं के व्यापार होते हैं ,इंदौर में यह बड़े पैमाने पर होता है । इस पर भिक्षा मांगने वालों को पकड़कर निराश्रित संस्थानों में पहुंचाना और उन पर कड़ाई करना तो उचित है किंतु इस आदेश से हर संवेदनशील व्यक्ति जरुरतमंदो की मदद करने में भयभीत होगा और इस प्रकार निष्ठुर समाज की स्थापना होने लगेगी।

अधिवक्ता के ई मेल पर मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इसे समुचित दिशा निर्देश के साथ आवश्यक कार्यवाही हेतु  इंदौर कलेक्टर को उक्त मेल फॉरवर्ड कर दिया गया। आशा है मुख्यमंत्री की पहल के बाद अब उक्त  आदेश का पुनर्विलोकन करके भिक्षा वृत्ति की आड़ में अपराधियों पर कड़ाई से अंकुश लगाने के साथ-साथ एक संवेदनशील समाज बनाने की दिशा में उचित आदेश पारित किया जाएगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

बढ़ती ठंड में युवाओं ने 50 जरूरतमंद बुजुर्ग व वृद्ध महिलाओं को बांटे कंबल

उमरिया

बढ़ती ठंड में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर पहल राहत के तहत जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा जिले के सटे हुए बस्तियों में चिन्हित कर सप्ताह भर में 50 से भी अधिक जरूरतमंद बुजुर्ग व वृद्ध महिलाओं को गर्म कंबल का वितरण किया गया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया की हमारा उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान पैदा करना है। बढ़ती ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। खासकर गरीब लोग जो अभाव के कारण गर्म कपड़े खरीद पाने में असमर्थ हैं। उन जरूरतमंद लोगों के बीच में नगर के लोगों के सहयोग से कंबल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों जरूरतमंदों परिवारों को चिन्हित कर रहे है, जिनके बीच कंबल वितरण किया जा रहा है।

ऐसे कठिन मौसम में सबसे ज्यादा उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जिनके पास पहनने और न ओढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े नहीं हैं।कम्बल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे।मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। सर्दी से गरीब असहाय लोगों की हर व्यक्ति को मदद करनी चाहिए। इस काम के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए एवं समाज के अन्य लोगो को भी इसका अनुसरण कर गरीब तथा असहाय लोगों की मदद में आगे आना चाहिए ।इस दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,वर्षा बर्मन,साक्षी रैदास, अनुसूइया दहिया,खुशबू बर्मन,दीपिका मरकाम,फरहाना खातून एवं सभी उपस्थित रहे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

नुकसान का दोषी केंद्र होगा तो नही करेंगे धान खरीदी, परिवहन के अभाव में लाखों क्विंटल धान भीगी

*खरीदी प्रभारियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन*

उमरिया

धान उपार्जन केंद्रों में दो दिन पहले हुई बरसात से परिवहन के अभाव में लाखों क्विंटल किसानों की धान बर्बाद हो गई है, जिसके बाद खरीदी केंद्र प्रभारी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे है,जिसमे स्पष्ट उल्लेख है कि बारिश से हुए नुकसान में खरीदी केंद्रों को दोषी माना जायेगा तो 02 जनवरी से केंद्रों में खरीदी का कार्य पूर्णतः बंद कर दिया जायेगा।दरअसल जिले के कुल 42 केंद्रों में धान खरीदी के 25 दिनों बाद टोटल 40 फीसदी ही परिवहन हो सका है,ये 40 फीसदी वो केंद्र है जहाँ किसानों से सीधे खरीदी कर गोदामिकरण किया जा रहा है।ज्ञापन देने पहुंचे प्रभारियों ने बताया कि 06 दिसंबर से केंद्रों में खरीदी प्रारम्भ कर दी गई थी और परिवहन के लिए ई उपार्जन ग्रुप के माध्यम से परिवहन कर्ता को दिया जाने लगा था,जबकि खरीदी के 15 दिनों तक परिवहन एजेंसी एनसीसीएफ की जानकारी केंद्रों को नही दी गई थी,इस बीच केंद्रों में 8 से 25 हजार क्विंटल धान किसानों की खरीदी जा चुकी थी।परिवहन अनुबंध के बाद भी परिवहन लगभग शून्य रहा है।इस बीच केंद्रों में लगातार खरीदी होती रही,और केंद्रों में धान की बोरियों का पहाड़ बनता रहा।कुल मिलाकर परिवहन न होने से केंद्रों में बड़ी मात्रा में धान भंडारित हो गया,इसी बीच मौसम का मिजाज बिगड़ा,और 27 दिसंबर को तेज़ बरसात हुई,और केंद्रों में परिवहन के अभाव में भंडारित लाखों क्विंटल धान भीग गई और किसानों को बड़ा नुकसान हुआ। खरीदी प्रभारियों ने ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि बरसात की वजह से केंद्र में रखी लाखों क्विंटल भंडारित धान की क्षति परिवहन के अभाव में हुई है,न कि खरीदी प्रभारियों के किसी लापरवाही की वजह से हुई है।इस क्षति का ठीकरा अगर केंद्र प्रभारियों पर डाला गया तो 02 जनवरी से सभी केंद्र प्रभारी खरीदी कार्य पूर्णतः बंद कर देंगे,इस बीच किसानों को होने वाली परेशानी का जवाबदेह एनसीसीएफ होगा ।

इस मौके पर केंद्र प्रभारियों ने यह भी बताया कि एनसीसीएफ द्वारा गोदाम स्तरीय सर्वेयर्स रखे गए है,इनके द्वारा भी अनर्गल गाड़ी को खाली करने में देरी की जाती है,जिस वजह से कार्य प्रभावित हो रहा है,इन पर भी कार्यवाही की दरकार है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget