हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजन

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजन

*बाल अपराध व दगना कुप्रथा को रोकने व जागरुकता लाने हेतु कराई शपथ ग्रहण*


शहडोल

मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान "हम होंगे कामयाब" पखवाड़ा के अंतर्गत शहडोल जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में मेघा पवार, सदस्य, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, कल्याणी वाजपेई, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति शहडोल, अजय मिश्रा सदस्य बाल कल्याण समिति शहडोल, पूर्णिमा चौधरी सदस्य बाल कल्याण समिति शहडोल,  अमित शर्मा डीएलएओ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल, अखिलेश मिश्रा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, राघवेंद्र ‌द्विवेदी उप पुलिस अधीक्षक शहडोल, केशव धाकड साइबर सेल शहडोल, डॉ अंशुमन सोनारे जिला टीकाकरण अधिकारी शहडोल, आनंद अग्रवाल परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सुहागपुर तथा डॉ. डी.के. ‌द्विवेदी संचालक शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मेघा पवार ने उपस्थित सभी जनों को बाल अपराध व दगना कुप्रथा को रोकने व जागरुकता लाने हेतु शपथ ग्रहण कराई गई। अमित शर्मा ने उपस्थित छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण का महत्व तथा प्रत्येक जिले में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार यह विभाग गरीबों तथा असहयों को उनके मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्यरत है तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा उनके कानूनी अधिकारों से संबंधित मदद के लिए समूचे भारत में प्रत्येक जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग संचालित है जहां पर निशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

दागना एक सामाजिक कुप्रथा है जिसमें प्रत्येक वर्ष कई मासूम बालक इसके शिकार होते हैं कुछ तो समय से पहचान व चिकित्सीय मदद मिलने से बच जाते हैं लेकिन कुछ दागना से पीड़ित बच्चे अपना जीवन खो देते हैं। इस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनेक सतत प्रयास किया जा रहे हैं तथा अब वर्तमान में इसके केस में कमी आई है। उक्त कथन श्री अखिलेश मिश्रा व आनंद अग्रवाल ‌द्वारा व्यक्त किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित डीएसपी राघवेंद्र ‌द्विवेदी ने उपस्थित सभी जनों को साइबर क्राइम बाल अपराध पॉक्सो एक्ट यौन शोषण व डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी छात्रों से अपील की कि शासन दवारा विभिन्न अलग-अलग अपराधों व उससे संबंधित मदद के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की सुविधा मुहैया कराई गई है जिन्हें आप अपने घर बैठे मोबाइल से सूचना व मदद के लिए कॉल कर सकते हैं। किंतु आप सभी के पास अपने लोकल पुलिस थाने का फोन नंबर अवश्य होना चाहिए क्योंकि कभी-कभी हेल्पलाइन नंबर व्यस्त होने या उनके दद्वारा संबंधित विभाग में कॉल ट्रांसफर करने में समय लग जाने की वजह से पीड़ित को तत्काल लाभ नहीं मिल पाता है जबकि संबंधित थाने में सूचना देने पर अति शीघ्र लोकल पुलिस स्टाफ मदद के लिए पहुंच जाते हैं। आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है। साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय बन गया है जिसमें आज के समय में कम पढ़े-लिखे से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं आपके फोन को किसी भी अनजान लिंक या एपीके फाइल डाउनलोड करवा कर आपकी सिम या फोन को क्लोन कर लिया जाता है तथा उसमें उपलब्ध आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोटो वीडियो कांटेक्ट इत्यादि को एडिट करके फिर आपको ब्लैकमेल करके पैसों की मांग की जा सकती है। अतः किसी भी प्रकार के अंजान लिंक या एपीके फाइल को क्लिक न करें आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है उक्त कथन केशव धाकड साइबर सुरक्षा विभाग शहडोल के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर अंशुमन सोनारे द्वारा पीसीपीएनटी एक्ट के बारे में बताया जिसके तहत अपने भारत देश व मध्य प्रदेश में महिला व पुरुष के लिंग अनुपात के बारे में बढ़ रहे गैप के बारे में बताया इसके भावी भयावह दुष्परिणामों के बारे में भी उपस्थित सभी छात्रों को अवगत कराया। किसी भी प्रकार के भूण लिंग जांच की सजा के बारे में बताया गया, साथ ही यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी भी स्थान में भूण लिंग जांच की सूचना विभाग को दी जाती है तो उसका नाम गुप्त रखते हुए शासन के द्वारा उसे व्यक्ति को ₹200000 तक का इनाम भी दिया जाता है इसकी जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम का संचालन संस्था के कौशल प्रभारी अभिषेक तिवारी के दवारा किया गया कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक डॉ डी के ‌द्विवेदी ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालन हेतु जिला महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल तथा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के सभी स्टाफ व लगभग 400 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget