समाचार 01 फ़ोटो 01
सर्व शिक्षा अभियान की लापरवाही, परीक्षा परिणाम के बाद अंकसूची के लिए भटक रहे 68 हजार छात्र
*अनूपपुर जिले में शिक्षण सत्र 2023-24 के कक्षा एक से आठ का मामला*
अनूपपुर
सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय अनूपपुर द्वारा जिले के चारों विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के 68 हजार 38 छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है, जहां नए शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 प्रारंभ होने के बाद भी अब तक इन बच्चों को शिक्षा सत्र 2023-24 के परीक्षा परिणाम (अंकसूची) का वितरण ही नही किया गया है। जिन बच्चों ने कक्षोन्नति प्राप्त कर वर्तमान सत्र में अन्य विद्यालयों सहित जिले वा प्रदेश के बाहर दूसरे विद्यालय में प्रवेश लिया है, उन्हे पूर्व के विद्यालय द्वारा स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टीसी) तो दे दी गई है, लेकिन अंकसूची नही मिलने के कारण बच्चों के अभिभावकों को मानसिक प्रताडऩा कर दंश झेलना पड़ रहा है।
*अंकसूची अप्राप्त बच्चों के आंकड़े*
जिले के चारों विकासखंड में शिक्षण सत्र 2023-24 में शा. प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में 68038 बच्चे दर्ज थे। जिनमें अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत 12997, जैतहरी अंतर्गत 18557, कोतमा अंतर्गत 8439 एवं पुष्पराजगढ़ अंतर्गत 28045 बच्चे जिन्होने कक्षा क्रमोन्नति के बाद अगले कक्षा में प्रवेश ले चुके है, इनमें कक्षा 1 के 7022, कक्षा 2 के 7676, कक्षा 3 के 8613, कक्षा 4 के 7717, कक्षा 5 के 9501, कक्षा 6 के 8285, कक्षा 7 के 9590 एवं कक्षा 8 के 9634 बच्चों के अंकसूची वितरण में सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर कार्यालय अनूपपुर के डीपीसी एवं बीआरसीसी द्वारा बड़ी लापरवाही बरती गई है।
*अंकसूची वितरण में लापरवाही*
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम के ब्लैक टेम्पलेट म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम डिपो रीवा से प्रिंट कराकर जिले को तथा वहां से विकासखंड को वितरित किया गया, जिसके बाद शाला स्तर से बच्चों के परिणाम ब्लैक टेम्पलेट में प्रविष्ठ करते हुए बच्चों को वितरित किया जाना है। लेकिन अब तक सर्व शिक्षा अभियान के तहत इस कार्य को पूर्ण नही किया गया है। जबकि कक्षा 3-4 के परीक्षा परिणाम के ब्लैंक टेम्पलेट 16 अक्टूबर को, कक्षा 6-7 के ब्लैक टेम्पलेट 15 अक्टूबर भेजे जा चुके है, लेकिन डीपीसी वा बीआरसीसी की लापरवाही के कारण अब तक अंकसूची का वितरण नही हो सका है।
*कक्षा 5 व 8 की अंकसूची त्रुटिपूर्ण
कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की बोर्ड पैटर्न अंकसूची राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पाठ्य पुस्तक निगम से प्रिंट करवा कर 16 नवम्बर को जिले में उपलब्ध कराई गई है। जो 23 नवम्बर को विकासखंडों से शालाओं में उपलब्ध करा दी गई है। जिनमें विकासखंड अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ के कक्षा 5 वीं के 9501 एवं 8वीं के 9634 बच्चों को अंकसूची वितरित कर दिया गया है। लेकिन वितरित की गई अंकसूची में बच्चों के नाम, पिता वा माता के नाम सहित अन्य त्रुटि के कई प्रकरण निकलकर बाहर आये है, जिसे सुधरवाने के लिए अभिभावक कार्यालयों के लगातार चक्कर काट रहे है। वहीं कक्षा 6 एवं 7 की आई ब्लैंक टेम्पलेट अंकसूची को अनूपपुर एवं कोतमा में परिणाम भरकर वितरित कर दिया गया है, लेकिन पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी में अब भी प्रिटिंग का काम किया जा रहा है।
*इनका कहना है*
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है, जिले के चारो विकासखंडों में पूर्व के शिक्षण सत्र में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को अंकसूची प्राप्त नही हुई है तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
*हर्षल पंचोली, कलेक्टर अनूपपुर*
समाचार 02 फ़ोटो 02
डॉ. अंबेडकर के खिलाफ बयान के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, गृहमंत्री का जलाया पुतला
*जमकर की नारेबाजी, अमित साह पद से इस्तीफे देकर, मांगे माफी*
अनूपपुर
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में देश भर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा और गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने व मंत्री पद से इस्तीफे की मांग की जा रहा है। इसी क्रम में आज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के कोतमा गांधी चौक में घंटों बैठकर भाजपा सरकार व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अमित शाह का पुतला जलाया गया और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित हुए तत्पश्चात कांग्रेस कार्यालय से हाथों में बाबासाहेब अंबेडकर का छायाचित्र लेकर कोतमा गांधी चौक तक भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला और गांधी चौक पहुंच हाथों में बाबासाहेब अंबेडकर का छायाचित्र लेकर बीच सड़क पर बैठकर घंटों तक भाजपा सरकार, गृहमंत्री, प्रधानमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और अंत में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंक दिया गया, जिसे पुलिस रोकने में नाकाम रही, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जमकर नारेबाजी करते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने बताया कि गृह मंत्री ने लोकसभा में आठ बार अंबेडकर का नाम लिया, लेकिन उन्हें एक बार भी सम्मानजनक पदों से संबोधित नहीं किया। यह उस महान नेता का अपमान है जिन्होंने भारत का संविधान लिखा और जिनके योगदान को दुनिया भर में सराहा जाता है। जिससे 125 करोड़ लोगों की भावनाओं पर चोट पहुंची है। गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी ने न केवल दलित समाज बल्कि पूरे देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह भाजपा की दलित-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। गृह मंत्री को अपनी गलती का एहसास है, इसलिए उन्होंने सफाई दी, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। श्री चौहान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हमेशा वंचित और पिछड़े वर्गों के खिलाफ रहे हैं। यह घटना भाजपा की सोच को साफ तौर पर दिखाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी, तो विरोध प्रदर्शन और बड़े स्तर पर किया जाएगा। जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजय साहू, अमित धनवार, नदीम अली अशरफी, उदय अहिरवार, युवा पार्षद सिरमन पाव, इरफान अंसारी, जयप्रकाश पांडेय, फ़रसराम चौधरी, शिवम सराफ, सनिल जैन, आशु ताम्रकार, धीरू चौधरी, मो. बिलाल, मो. सफीर, मनोज बर्मन, शिव बर्मन, प्रदीप, मो. तौफीक एवं अन्य युवाजन, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, व पदाधिकारी मौजूद रहें।
समाचार 03 फ़ोटो 03
विधायक के खिलाफ चल रहे आपराधिक प्रकरण की कार्रवाई को हाई कोर्ट ने किया निरस्त
अनूपपुर
बिसाहू लाल सिंह (पूर्व मंत्री) व विधायक अनूपपुर पर तात्कालीन एसडीएम व सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश पुरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस अनूपपुर में अपराध की धारा 188 एवं धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर चालान एमपी / एमएलए कोर्ट जबलपुर में प्रस्तुत किया गया था। जिस पर न्यायालय ने बिसाहूलाल सिंह के विरुद्ध धारा 188 एवं धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अपराध का आरोप तय कर विचारण प्रारम्भ कर दिया गया था।बिसाहूलाल सिंह के ओर से अधिवक्ता सूर्यांश सिंह भदौरिया द्वारा एमपी / एमएलए कोर्ट जबलपुर में चल रहे प्रकरण कोतवाली अनूपपुर के अपराध की सम्पूर्ण आपराधिक कार्रवाई को निरस्त करने के लिए याचिका धारा 482 सीआरपीसी के तहत उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की थी, जिस पर उच्च न्यायालय जबलपुर में न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी के समक्ष बिसाहूलाल सिंह की ओर से अधिवक्ता सूर्यांश सिंह भदौरिया ने अपना पक्ष रखते हुए दलील प्रस्तुत की जिस न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी संतुष्ट होकर बिसाहूलाल सिंह के विरुद्ध एमपी / एमएलए कोर्ट जबलपुर में चल रहे प्रकरण कोतवाली अनूपपुर के अपराध की सम्पूर्ण आपराधिक कार्रवाई को निरस्त करने का आदेश दिया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पुलिस द्वारा चोरी गई नई मोटर सायकल बरामद कर वाहन मालिक को सौंपा
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर से आदेश प्राप्त होने पर चोरी हुई नई मोटर सायकल हीरो होण्डा प्लस वाहन स्वामी राकेश सिहं गोड़ पिता बिहारी सिहं गोड़ उम्र करीब 26 साल निवासी गोलद्दा थाना धनपुरी जिला शहडोल को वापस सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह ग्राम निदावन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोटर सायकल से आया था जो शाम करीब 04.00 बजे घर के बाहर खड़ी नई मोटर सायकल हीरो होण्डा प्लस को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 521/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर पता साजी की गई।
टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव, आरक्षक गुपाल यादव, राजेश बड़ोले एवं प्रवीण भगत के द्वारा घटनास्थल में छानबीन की जाकर चोरी गई नई मोटर सायकल हीरो होण्डा प्लस कीमती 90 हजार रूपये शातिर चोर राजू सिहं गोड़ पिता मुन्ना सिहं गोड़ उम्र करीब 24 साल निवासी ग्राम बनगवां पुलिस चौकी फुनगा से जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मोटर सायकल मालिक राकेश सिहं गोड़ द्वारा कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा तत्परता पूर्वक चोरी गई मोटर सायकल चोर से बरामद कर न्यायालय से वापस दिलाये जाने हेतु पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
समाचार 05
अपहृत नाबालिक को पुलिस ने परिजन को किया सुपुर्द
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिक को सूरजपुर छत्तीसगढ़ से लाकर कर परिजन को सुपुर्द किया गया। 17 दिसम्बर 2024 को फरियादी परिवर्तित नाम रामकरण सिंह निवासी कोतमा के द्वारा थाने में रिपोर्ट किया कि इसकी नाबालिक बच्ची उम्र 16 साल घर से बिना बताए कहीं चली गई है, लगता है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसे बहला फुसलाकर भगा ले गया हो, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 509/24 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ,दौरान विवेचना अपहृता बच्ची उम्र 16 साल की पता तलाश आसपास के सरहदी थाना एवं जिलों में किया गया जिसे सूरजपुर छत्तीसगढ़ से लाकर कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व पत्रकार नीरज गुप्ता के पिता का निधन
अनूपपुर
अमलाई सेवानिवृत पुलिस अधिकारी और पत्रकार नीरज गुप्ता के पिता बाबूलाल गुप्ता का आज शुक्रवार सुबह निज निवास पर आकस्मिक निधन हो गया है,बाबूलाल गुप्ता अविभाजित मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग में पदस्थ थे और करीब 25 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो चुके थे,बाद के करीब 15 वर्षो तक उन्होंने किराने का कारोबार किया, 87 वर्ष की उम्र में भी बाबूलाल गुप्ता लगभग स्वस्थ थे और पूर्व की तरह अपने कार्य व दिनचर्या में व्यस्त रहते थे। उनके दो पुत्रों में एक नीरज गुप्ता पत्रकार और छोटे पुत्र धीरज गुप्ता छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है। शुकवार की सुबह अचानक उनका निधन हो गया, अंतिम संस्कार शनिवार की सुबह बरग़वां स्थित सोन नदी के तट पर किया जाएगा। उनके निधन पर लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। लोगो ने भगवान से प्रार्थना की हैं कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करे व परिवार वालो को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
समाचार 07
नागरिकों को आसानी से प्राप्त हो रहा पासपोर्ट, अब तक में बने 2043 पासपोर्ट
शहडोल
संभागीय मुख्यालय शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से लोगों को पासपोर्ट बनवाने में काफी सहूलियत हो रही है। अब शहडोल संभाग के अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, जैसे अन्य क्षेत्रों के नागरिक बिना लंबी दूरी तय किए और बिना समय बर्बाद किए, अपने पासपोर्ट संबंधी कार्य आसानी से करवा रहेें है। पासपोर्ट कार्यालय का उद्देश्य केवल पासपोर्ट जारी करना नहीं है, बल्कि नागरिकों को एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकें। पासपोर्ट कार्यालय के श्रीमती सोनल गुप्ता ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय में 02 मार्च से 2 नवम्बर 2024 अब तक की अवधि में कुल 2043 पासपोर्ट बनाए गए है। साथ ही पासपोर्ट हेतु दस्तावेज पेपरलेस है और तत्काल पार्सपोर्ट की जरूरत होने पर 24 घंटे के भीतर पासपोर्ट प्रदान किया जाता है। गौरतलब है कि संभागीय मुख्यालय शहडोल में पासपोर्ट खुल जाने से शहडोल, अनूपपुर, उमरिया व समीपवर्ती क्षेत्र के आमजनों को आवागमन में सुगमता हो रही है तथा पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से भोपाल, जबलपुर का चक्कर नही लगाना पड़ता है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
एक पौधा,एक जीवन अभियान चलाकर युवाओं की टोली ने किया पौधारोपण
उमरिया
एक पौधा एक जीवन अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया में सुरक्षित परिसर में फलदार छायादार पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया व पौधे की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया। पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से पौधारोपण कर पौधारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की पौधे को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।
पर्यावरण मित्र खुशी सेन कहा कि इन आपदाओं को कम करने के लिए पौधारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है।इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। पौधारोपण के दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,लष्मी महोबिया,स्नेहा कोल,अनुराधा यादव,मुस्कान महोबिया,साक्षी रैदास,खुशबू बर्मन,शालिनी महोबिया,शिवंजली सोनी,नेहा यादव,संजना केवट,सोनिया पटेल,सुलेखा राठौर,दीपिका मरकाम,अनीता रौतेल,कशिश महोबिया,महक सोनी एवं सभी उपस्थित रहे।
समाचार 09
जनकल्याण अभियान से आमजन हो रहे लाभान्वित
शहडोल
जिले के समस्त विकासखण्डों में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी विकासखण्डों में 15 दिसम्बर से जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देशों के अनुसार सुशासन सप्ताह में 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक प्रशासन गांव की ओर अभियान में भी लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। शिविरों के माध्यम से आमजनता को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रशासन गांव की ओर एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम छांटा एवं हरदी-32 में शिविर आयोजित किये गए जिसमें मैदानी अधिकारियों द्वारा लोगों के आवेदन प्राप्त कर यथा संभव निराकरण किया गया।