पानी के लिए कलेक्टर बंगला पहुँची छात्रावास की छात्राएं, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
शहडोल
जिले में प्री-मैट्रिक छात्रावास की छात्राएं पानी की गंभीर समस्या से परेशान होकर सुबह-सुबह कलेक्टर के बंगले पहुंच गईं। छात्राओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
*कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश*
कलेक्टर ने छात्राओं की आपबीती सुनते हुए मामले को गंभीरता से लिया और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रावास जैसी संस्थाओं में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
*पानी के लिए करना पड़ रहा संघर्ष*
गौरतलब है कि जिले के प्री-मैट्रिक छात्रावास में रह रहीं छात्राओं को पानी के लिए रोजाना संघर्ष करना पड़ रहा है। कलेक्टर के इस त्वरित हस्तक्षेप से बच्चियों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।
*अधीक्षिका ने समस्या से किया इनकार*
वही, इस पूरे मामले में प्री मैट्रिक छात्रावास की अधीक्षिका कृष्णा टेकाम ने ऐसी किसी बात से इनकार किया। उनका कहना है कि रात में मोटर रिपेयरिंग का काम कराया गया है। पानी जैसी कोई समस्या नहीं है। अब देखना यह होगा कि अगर हॉस्टल अधीक्षिका के मुताबिक ऐसा कोई मामला नहीं है तो छात्राओं को कलेक्टर के पास क्यों जाना पड़ गया?