पुलिस व कानून को चैलेंज, टेंट लगाकर खेल रहे है जुआं, कब चलेगा पुलिस का डंडा
शहडोल
जिले में ‘खाकी’ के नाक के नीचे बकायदा टेंट लगाकर जुआ खेला जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. हालांकि इस फोटो वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते है।
यह वीडियो जिला मुख्यालय से लगे सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमा का बताया जा रहा है, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बेखौफ जुआरी पुलिस के नाक के नीचे टेंट-लाइट लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूत्रों की मानें तो इस जुए को कथित अनूपपुर जिले के अतुल, कपिल और अंकुर संचालित कर रहे हैं।
जुआ खेलने के दौरान शराब और कबाब भी उपलब्ध कराई जा रही है, यही कारण है कि जुआ खेलने के लिए उमरिया, कटनी, सतना, रीवा ,अनूपपुर के अलावा छत्तीसगढ़ से लोग शहडोल आते हैं, यह कहना उचित होगा कि शहडोल जुआ का गढ़ बनता जा रहा, हाल ही में केशवाही चौकी क्षेत्र से जुए के फड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था, वहीं इस पूरे मामले में एसपी रामजी श्रीवास्तव ने जांच की बात कही है।