कांग्रेस की बैठक में उभरे विरोध के स्वर, प्रभारी व जिलाध्यक्ष को हटाने की हुई मांग
अनूपपुर
कांग्रेस संगठन की बैठक प्रभारी गुरमीत सिंह मंगू एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।लेकिन बैठक में काफी विवादास्पद स्थिति निर्मित हो गई और लोगों ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त कांग्रेस संगठन प्रभारी एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष को परिवर्तन करने की मांग करने लगे।
लोगों का कहना था कि कांग्रेस को उभारने के लिए कांग्रेस संगठन में तत्काल बदलाव की आवश्यकता है। अन्यथा कांग्रेस रही सही भी अनूपपुर जिले में समाप्त हो जाएगी।कांग्रेस जनों ने कहा कि अगर भविष्य में संगठन में परिवर्तन नहीं किया गया तो तो कांग्रेस जनो का अन्य दलों में पलायन होने लगेगा।जिससे कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा। देखा गया की बैठक में कांग्रेस जनों में काफी आक्रोश व्याप्त था और कांग्रेस की जिस तरह से आज के समय में अनूपपुर जिले में हालात हुई है उससे सच्चे कांग्रेस जन हताश एवं निराश है।
कांग्रेस की आयोजित बैठक में देखा गया कि काफी गुटों में बटी हुई कांग्रेस नजर आई।यहां तक की कांग्रेस के एकमात्र विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को भी बैठक में नजर नहीं आए।निश्चित ही पूरे संभाग में एकमात्र कांग्रेस विधायक का अनुपस्थित रहना निश्चित ही संगठन में कमी को दर्शाता है।आज अधिकांश कांग्रेस जन भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं और इसी तरह प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष का परिवर्तन नहीं हुआ तो आने वाले समय में अनूपपुर जिला कांग्रेस मुक्त जिला हो जाएगा।कोई कांग्रेस का नाम लेने वाला नजर नहीं आएगा।देखना है प्रदेश अध्यक्ष कितनी गंभीरता से अनूपपुर जिले की कांग्रेस को ले रहे हैं।