अवैध रूप से विश्वविद्यालय में चल रहा है नशा का कारोबार, प्रबंधन मौन
अनूपपुर
सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में एक छात्र द्वारा विश्वविद्यालय में अवैध रूप से मादक पदार्थ एवं नशाखोरी पदार्थ का व्यापार किया जा रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार एक छात्र जो की विश्वविद्यालय में अध्यनरत है वह विश्वविद्यालय के समीप हर्ररा टोला गांव एवं आसपास उपस्थित कुछ और गांव से अवैध रुप से गांजा एवं विभिन्न मादक पदार्थ विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रों तक गुप्त रूप से पहुंचाकर नशे की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। विश्वविद्यालय में यह व्यापार बढ़ता ही जा रहा है, विश्वविद्यालय में ही नहीं आसपास के क्षेत्र में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ रहा है, विश्वविद्यालय के छात्रो के भविष्य के साथ नशे का खेल चल रहा है। जो यह आदिवासी क्षेत्र के लिए अभिशाप बनकर छात्रों का भविष्य अंधकारमय कर देगा। नशे के कारोबार की पोस्ट सोशल में मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। अगर विश्विद्यालय प्रबंधन समय रहते ध्यान नही दिया तो यह क्षेत्र उड़ता पंजाब के नाम से जाना जाएगा।