बिजली करेंट से घायल लंगूर का हुआ उपचार, रखा गया निगरानी में
अनूपपुर
बिजली करंट एवं आवारा कुत्तों के हमले से गम्भीर रूप से घायल मादा लंगूर के एक ग्रामीण के आंगन में आकर ठहरे होने की सूचना पर वनविभाग,वन्यजीव संरक्षक एवं पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा उपचार कर उसे सोनमौहरी के जंगल में स्थित नर्सरी में निगरानी के तौर पर सुरक्षित रखा गया है।
इस संबंध में बताया गया कि अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग के मध्य छुलहा गांव जाने वाले रेल्वेअंडर ब्रिज के पास रहने वाले पुरुषोत्तम पटेल के आंगन में विगत तीन-चार दिनों से एक मादा लंगूर जिसके शरीर के अनेकों हिस्सों में करंट लगने एवं आवारा कुत्तों द्वारा हमले किए जाने के कारण गंभीर रूप से घायल रही है की सूचना मिलने पर सोनमौहरी बीट के वनरक्षक राजबली साकेत,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,पशु चिकित्सा विभाग के एव्हीएफओ रूपनारायण सिंह के द्वारा सुरक्षाश्रमिक राम सिंह,भैयालाल सिंह के सहयोग से सफलतापूर्वक उपचार किया गया इस दौरान देखा गया कि कई दिन पूर्व के घाव होने पर मादा लंगूर के शरीर में चोट वाले स्थल से सडन हो जाने के कारण कीड़े निकल रहे थे जिसका सुरक्षित उपचार करते हुए वनविभाग एवं पशुविभाग के द्वारा भविष्य में भी उपचार किए जाने को लेकर सोनमौहरी बीट में स्थित नर्सरी में सुरक्षित रखा गया है गम्भीर रूप से घायल लंगूर की जल्द ही स्वस्थ होने की संभावना है।