कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ समापन
*विजेता टीमों और प्रतिभागियों को, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ विगत दिनों स्थानीय कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन पटना राजेन्द्रग्राम में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया उक्त खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों बच्चों के जोश ने रोमांचित कर दिल जीत लिया प्रतिस्पर्धा के साथ खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीम के साथ टीम भावना को दृष्टिगत रखते हुये अपने जौहर दिखाये। उपस्थित दर्शकों ने संघर्ष पूर्ण रोमांच मुकाबला का भरपूर लुफ्त उठाया।
*बच्चों ने दिखाया जौहर*
उक्त खेल महोत्सव में स्कूल के चार हाउस के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमे कृष्णा,कावेरी,सरस्वती और नर्मदा हाउस के छात्र छात्राओं के बीच पृथक पृथक खो खो, कबड्डी, क्रिकेट, शतरंज, गोला फेंक, कुर्सी दौड़ के रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमे उपस्थित दर्शकों को अपने खेल कौशल से अभिभूत व रोमांचित कर दिया। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत खेलों में छोटे बड़े बच्चों की दौड़, बाधा दौड़,चम्मच दौड़,आदि भी आकर्षण का केंद्र रहा।
*हिमाद्रि मुनि व अतिथियों ने किया बच्चों उत्साह बर्धन*
तीन दिवसीय खेल महोत्सव समापन समारोह में कुछ फाइनल रोमांचक मुकाबलों के साक्षी विद्यालय के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्रि मुनि जी महाराज महादेवानंद जी अमरकंटक नगर परिषद की अध्यक्ष पार्वती बाई उपाध्यक्ष रज्जू नेताम पार्षद जोहन लाल चंद्रवंशी वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी मनीष अग्रवाल पुष्पेंद्र रजक उमाशंकर पांडेय पेंड्रा रोड कल्याणिका के शिक्षक नारायण शर्मा मनीष सिंह गणमान्य पालक अरिहंत जैन ज्योति जैन एवम् अन्य पालक उपस्थित होकर प्रतिकूल मौसम एवम् ठंडी बायारों के बीच खिलाड़ियों का जज्बा और जोश का उत्साह वर्धन कर खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिये प्रेरित किया गया।
*प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
उक्त खेल प्रतियोगिता के समापन के बाद खेल महोत्सव समारोह में विजेता टीमों और प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा सील, पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य जितेन्द्र निगम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलों में हार जीत से परे हटकर पूरी खेल भावना के साथ खेल खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और विद्यालय के छात्रों ने इसकी शानदार मिसाल दी। परिणाम किसके पक्ष में गया यह महत्व नहीं रखता। प्राचार्य श्री निगम ने कहा की अब समय है शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय होने की और आप सभी इसी शिद्दत से परीक्षाओं की तैयारी में जुट कर अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करें।
*खेल महोत्सव में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका*
तीन दिवसीय खेल महोत्सव के सम्पूर्ण आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान पी टी आई अनीश मिश्रा, विवेक तिवारी, सौरभ सराफ, दया बैरवा, मेरी सुचिता, आरती देवांगन, प्रेरणा सिंह, अंकिता तिवारी, नीलिमा सिंह, शीतल कौरव, परवीन, रोहित तिवारी, ऋतुराज कौरव, शमशेर सिंह, रामेश्वर सिंह एवम् सभी शिक्षकों व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। छात्रों में आदित्य, शुभम, अनिमेष, प्रीति, पायल, ऋषभ,दिव्या, हार्दिक, अभिनव, आदि ने भी व्यस्थापन व्यवस्था में प्रशंसनीय सहयोग दिया।