विद्यालय परीक्षा देने निकली दसवीं की छात्रा हुई लापता, अपहरण का मामला दर्ज
शहडोल
जिले में एग्जाम देने के लिए दसवीं की छात्रा स्कूल गई। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी।रास्ते में ही उसका अपहरण हो गया। ऐसी शिकायत थाने में परिजनों ने दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटना बुढार थाना क्षेत्र की है।
जिले के बुढार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा एग्जाम देने के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे घर से निकली। लेकिन शाम तक वह वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजन परेशान हो गए और छात्रा की तलाश करने लगे, काफी तलाश करने के बाद भी छात्रा का कहीं पता नहीं लग पाया। परेशान होकर परिजन बुढार पुलिस के पास पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ार में दसवीं का एग्जाम देने के लिए 14 वर्षीय छात्रा घर से सुबह आठ बजे स्कूल के लिए निकली। लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
दसवीं की छात्रा बुढार थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि साइबर सेल से मदद ली जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है। छात्रा की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है, जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। स्कूल में जाकर पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। उसके साथ रहने वाली छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही छात्रा का पता लगाने में पुलिस सफलता प्राप्त करेगी।