शौंचालय की मांग पर कर्मचारियों की हड़ताल, तीन घंटे तक ठप्प रहा उत्पादन
*दामिनी कोल माइंस का मामला, शुरू हुआ निर्माण कार्य*
शहड़ोल
महारत्न कंपनी के नाम से जाने जाने वाली कोल इंडिया के एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत दामिनी भूमिगत खदान में शौंचालय की मांग को लेकर शनिवार को तीन घंटे तक उत्पादन कार्य ठप्प रहा । प्रथम शिफ्ट में आने वाले सभी कर्मचारी सुबह से ही हड़ताल पर बैठ गये ।
भारतीय कोयला खदान भारतीय मजदूर संघ बीएमएस द्वारा एक दिन पूर्व शुक्रवार को प्रबंधन के साथ हुई आईआर मीटिंग के दौरान इस समस्या के तत्काल निराकरण करने की मांग की गयी थी लेकिन कालरी प्रबंधन द्वारा एक बार फिर इस कर्मचारी समस्या की अनदेखी कर दी गयी थी । जिस पर बैठक के दौरान ही भारतीय मजदूर संघ सोहागपुर क्षेत्र के महामंत्री ओंकार द्विवेदी ने इस कर्मचारी हितैषी मांग की अनदेखी करने पर प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया , उनकी बात का समर्थन करते हुए उनके साथ मौजूद उनके साथियों ने कालरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शनिवार को दामिनी माइंस में कामकाज बंद कर हड़ताल की चेतावनी थी । लेकिन फिर भी प्रबंधनद्वारा इसकी अनदेखी कर दी गयी थी । अरबों रुपए के राजस्व देने वाली माइंस में सैकड़ों कर्मचारियों के बीच शौंचालय का नहीं होना भी एक ताज्जुब की बात है ।
*कई बार उठाई जा चुकी थी मांग*
भारतीय मजदूर संघ सोहागपुर क्षेत्र के महामंत्री ओंकार द्विवेदी ने इस बारे में बताया कि प्रति माह हमारी यूनियन की ओर से प्रबंधन के साथ होने वाली बैठक के दौरान इस मुद्दे को सामने लाकर इसका निराकरण करने की मांग की जाती रही है ,लेकिन प्रबंधन हमारी इस समस्या की अनदेखी करता रहा । कई बार कालरी प्रबंधन के सामने बैठक के दौरान इस समस्या को रखने के बाद भी इसका समाधान नहीं किया गया तो शनिवार को भारतीय कोयला खदान ( भारतीय मजदूर संघ ) के बैनर तले दामिनी माइंस के मुख्य द्वार के सामने कमर्चारियों ने काम छोड़ अनशन शुरू कर दिया । इस दौरान माइंस में प्रथम पाली में आने वाले करीब साढ़े चार सौ से अधिक कर्मचारियों में से किसी ने भी खदान के अंदर प्रवेश नहीं किया । सभी ने एक स्वर में कहा कि इतनी बड़ी माइंस में जिसमे करीब साढ़े सात सौ कर्मचारी कार्यरत हैं ,वहाँ उन्केव लिए एक शौंचालय तक का नहीं होना शर्म की बात है । अगर आज शौंचालय का काम शुरू नहीं कराया गया तो माइंस में उत्पादन कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा ।
*शुरू हुआ निर्माण कार्य*
पता चला है कि माइंस में पूर्व में बना शौंचालय पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है ,उसमे न तो पानी की व्यवस्था थी और न ही बिजली की । वह उपयोग के लायक ही नहीं बचा है । ऐसे में माइंस में तीनो शिफ्ट में कार्यरत महिला एवं पुरुष कमर्चारियों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा था । आज हुई हड़ताल के बाद प्रबंधन के कान खड़े हुए और शौंचालय का काम शुरू करा दिया गया है ।जिसके बाद हड़ताल समाप्त कर प्रथम शिफ्ट के कर्मचारी काम के लिए माइंस के अंदर गये । इस दौरान बीएमएस के क्षेत्रीय महामन्त्री के अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद मिश्रा ,क्षेत्रीय उपमहामंत्री अखिलेश्वर मिश्रा , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह ,दामिनी इकाई के अध्यक्ष नीरज कचेर ,सचिव शरद गुप्ता , जेसीसी नागेन्द्र तिवारी तथा रजनीश खरे व जयसिंह गहरवार समेत बीएमएस के सैकड़ो अन्य कार्यकर्ता तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे । बी एम एस पदाधिकारियों के प्रयास से आज लम्बे समय से कर्मचारियों को होने वाली समस्या से निजात मिलने का रास्ता खुल गया ।