कोचिंग जा रहे छात्र की बदमाशों ने की बेदम पिटाई, मोबाइल व स्मार्ट वॉच लूटकर हुए फरार
शहडोल
बदमाशों में खाकी का बिल्कुल भी खौफ नहीं है, एक मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जहां कोचिंग जा रहे छात्र से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, बदमाशों में छात्र के साथ मारपीट कर मोबाइल और स्मार्ट वॉच लूटकर फरार हो गए, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लुटेरों को चंद घंटों में धर दबोचा, फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पचगांव का है, बताया जा रहा है कि छात्र गगन प्रजापति को कोचिंग के लिए भोपाल जाना था, वह अपने छोटे भाई के साथ रेलवे अंडर ब्रिज तक बाइक से आया था, इसके बाद उसने अपने भाई को वापस घर भेज दिया, गगन अकेले ही रेलवे स्टेशन की ओर जाने लगा, इस दौरान रेलवे सब्जी मंडी के पास 3 बदमाशों ने उसे रोक लिया और पैसों की डिमांड की।
युवक के पैसे नहीं होने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल, स्मार्ट वॉच लूटकर फरार हो गए, इधर थाने पहुंचकर पीड़ित ने मामले की शिकायत की, जांच पड़ताल में पता चला कि शातिर बदमाश गैरी शंकर सोनी ने अपने दो साथी कृष्णा गुप्ता और शानू खान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।