ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न, स्थानीय मुद्दों और किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न, स्थानीय मुद्दों और किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा


अनूपपुर

जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के ब्लॉक जमुना बदरा क्षेत्र में 22 दिसंबर 2024 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई यह बैठक बंकिम बिहार जमुना गेस्ट हाउस में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुपेश उर्फ गुड्डू मिश्रा एवं प्रभारी नरेंद्र सिंह मुन्ना के नेतृत्व में हुई कार्यक्रम में अनूपपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह, उपाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह और राजेंद्र राठौड़ समेत कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।

बैठक में मंडलम अध्यक्ष अशरफ अली, नीरज मिश्रा, महेंद्र त्रिपाठी, कृष्ण भान, बसंत मिश्रा, सेक्टर अध्यक्ष ज्ञानचंद, सुनील सिंह, लक्ष्मण यादव, राकेश पाव, प्यारेलाल तीरथ, जोगी सुख विधान, रघुवर पटेल, ओम प्रकाश, अरविंद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बिलाल, निलेश मिश्रा, गंगा तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, उल हक, विशाहू लाल कुल्हाडा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर पारासी के नवनिर्वाचित सरपंच को शुभकामनाएं दी गईं और क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। किसानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए बैठक में धान खरीदी के बाद 7 दिनों के भीतर किसानों को उनके खातों में भुगतान सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई। इसके साथ ही देवरी और सराइहा क्षेत्रों में अवैध रेत खनन को रोकने की बात प्रमुखता से रखी गई।

रक्खाशा गांव में पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि को किसानों को वापस किए जाने की मांग की गई। वहीं कोलामी क्षेत्र में स्थायी सचिव की नियुक्ति की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। बैठक में इन मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार की गई।

कार्यक्रम का समापन क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता और प्रतिबद्धता के साथ हुआ। उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget