सीआईडी अधिकारी बताकर मरीज के अटेंडर के साथ लूट, आरोपी पकड़ाया तो हुआ खुलासा
शहड़ोल
जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिला अस्पताल में मरीजों के अटेंडर के साथ लूट की घटना हुई है। लुटेरे अपने आप को सीआईडी ऑफिसर बताकर इस लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की और एक को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया आरोपी नगर पालिका का सफाई कर्मचारी है।
बताया गया की दुर्गेश चर्मकार पिता दादू राम चर्मकार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बुढनवाह थाना गोहपारु आपने एक साथी के साथ मरीज को लेकर जिला अस्पताल में आया था, जिस मरीज को डॉक्टरों ने भर्ती किया, उसका उपचार चल रहा था। दुर्गेश अपने साथी के साथ जिला चिकित्सालय परिसर के धर्मशाला में बीती रात खाना बना रहा था। तभी मोटरसाइकिल में सवार होकर दो आरोपी पहुंचे और दुर्गेश और उसके साथी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार लुटेरे अपने आप को सीआईडी ऑफिसर बताकर मरीज के अटेंडर दुर्गेश और उसके साथी से नगद रुपए और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से बताया कि हम दोनों युवक खाना बना रहे थे। इसी दौरान बाइक में सवार होकर दो बदमाश पहुंचे और अपने को सीआईडी का अफसर बताकर डराने धमकाने लगे। बदमाशों ने मोबाइल व नगद रुपए लूट लिए। पीड़ितों ने घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया हैं, वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी नगर पालिका का सफाई कर्मचारी है।