साहित्य अकादमी, संस्कृत परिषद ने पांडुलिपि अनुदान के लिए चुनी गई वंदना खरे मुक्त

साहित्य अकादमी, संस्कृत परिषद ने पांडुलिपि अनुदान के लिए चुनी वंदना खरे मुक्त


अनूपपुर

साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृत परिषद भोपाल कैलेंडर वर्ष 2022 एवं कैलेंडर वर्ष 2023 के पांडुलिपि अनुदान की  घोषणा हुई, जिसमें चचाई जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश से वन्दना खरे मुक्त को चुना गया है। रचनाकार अपनी कलम से हर तरह की रचना रचता है, और अपने भाव अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की पूरी-पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ कोशिश भी करता है, पर कुछ रचनाएं ऐसी होती हैं जो दिल को छू लेती हैं, जिनको बहुत वाह वाही भी मिलती है, ऐसी ही एक रचना मांँ पर लिखी थी आंँचल पकड़ मांँ बड़ी हो गई, हाथ जो छोड़ा तुमने हमारा, देखो ना!! मैं खड़ी हो गई!! मैं बड़ी हो गई!!

 कुछ मुक्तक कुछ दोहे कुछ अतुकांत कुछ गीत कुछ गजलें कुछ कविताएं वन्दना खरे की कलम ने सब कुछ लिखने की कोशिश की है, देश प्रेम पर शहीदों पर बहुत कुछ अपने शब्दों को पिरोने  की कोशिश की है। इस उपलब्धि के लिए मेरी मांँ का आशीर्वाद शारदे मांँ का आशीर्वाद मेरी सफलता का यही राज है कि यह दो माँ का आशीर्वाद मुझे मिला। साहित्य अकादमी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार जो मुझ जैसी नन्ही कलम की कविताओं का संग्रह उन्हें पसंद आया और उन्होंने मुझे चुना ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget