अवैध पशु तस्करी करते 6 जानवर पीकप सहित जप्त, दो पर मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के वेंकटनगर रात्रि के समय चौकी वेंकटनगर क्षेत्र के ग्राम मुण्डा खालबहरा में बाघ आने की सूचना पर जन मानस की सुरक्षा के चलते चौकी वेंकटनगर पुलिस स्टाफ ग्राम मुण्डा ड्यूटी हेतु गया था, उसी सामने से एक सफेद रंग की बिना नं. की पीकप आती दिखी, तब उसे संदेह के आधार पर रोक कर चैक किया गया। पिकप में 02 नग भैस 04 नग पड़वा क्रुरता पूर्वक रस्सी से बंधे हुए ठूस-ठूस कर भरे हुए थे, जिनको हिलने डुलने व सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी। इसके बाद पीकप के ड्राईवर से नाम पता पूछा तो अपना नाम मो अतीक पिता मो हफीक उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 टीकरकला अहिरानटोला गौरेला थाना गौरेला, जिला जीपीएम (छ.ग.) का होना बताया गया। वही आरोपी चालक से मवेशियों एवं वाहन के वैध दस्तावेज की मांग की गई, जो मवेशियों के कोई भी दस्तावेज पेश नही किया, आरोपी चालक अतीक द्वारा बताया गया की पीकप वाहन मालिक कादिर अली पिता अकबर निवासी ग्राम लेंगी थाना पसान जिला कोरवा (छ.ग.) का हैं। जिसे पुलिस ने आरोपी बनाया है। प्रकरण 06 नग मवेशी मय पीकप वाहन बिना नम्बर की कुल मसरूका 8 लाख 50 हजार रूपए को जप्त कर कार्यवाही की गई है।