साल का आखिरी दिन, कोहरे के साथ कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप, घरों में दुबके रहे लोग

साल का आखिरी दिन, कोहरे के साथ कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप, घरों में दुबके रहे लोग

*शहड़ोल उमरिया व अनूपपुर में ठंड नव वर्ष का स्वागत करने को तैयार*


शहड़ोल

साल के अंतिम दिन सुबह से ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है लगता हैं कि ठंड नए वर्ष स्वागत करने के लिए खड़ा हो। शहडोल, अनूपपुर व उमरिया जिले में मंगलवार की सुबह से कड़कड़ाती ठंड पढ़ रही है। सोमवार को जैसे ही बादल छटे तो तेज ठंडी हवाएं चलना शुरू हो गईं। सोमवार के दिन में धूप भी खिली, लेकिन लोगों को कोई राहत नहीं मिली। मंगलवार की सुबह से ही घना कोहरा जिले में छाया रहा और ठंड का प्रकोप बरकरार रहा।

मंगलवार की सुबह से ही सूरज ने अपने दर्शन नहीं दिए, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिले में जो वर्षा हुई, जिसके बाद ठंड का असर तेज हो गया। अब बताया जा रहा है कि जनवरी का पूरा महीना लोगों को कपाने के लिए मजबूर कर देगा। नए साल में जो लोग पार्टी मनाने की तैयारी कर रहे हैं वो अब बंद जगह को ही पार्टी बनाने के लिए तय कर रहे हैं, ताकि ठंड उन पर असर न डाल सके। दोपहर में धूप निकलने से राहत मिली।

सोमवार को जब धूप निकली तो लोगों ने सोचा कि ठंड से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन धूप में बैठने के बाद भी ठंड तेज थी शीतलहर का प्रकोप था। अब मंगलवार की सुबह से सूरज ने दर्शन नहीं दिए हैं, और कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है सुबह-सुबह कोहरा भी जिले में छाया रहा। तापमान में काफी गिरावट आई है, लोग सड़कों पर मंगलवार की सुबह से ही कम दिखाई दे रहे हैं, लोग घरों में दुबक कर ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget