जीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी
अनूपपुर
जिले के जमुना कोतमा में निरंतर नौवे दिन क्रमिक धरना प्रदर्शन में अनशन पर हमारे लोडर भाई दादू लाल एवं भाई कमलेश के द्वारा अनशन स्थल निरंतर डटे रहें। यूनियन के द्वारा क्रमिक धरना प्रदर्शन को सफल रूप से चालू रखा गया है। क्षेत्रीय HMS के पार्टी अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला के तत्वाधान में यह लड़ाई निरंतर जारी रहेगी जब तक हमारे लोडर भाइयों को एमजीबी का लाभ नहीं मिल जाता तब तक क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।