रेत के अवैध उत्तखनन पर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त
अनूपपुर
ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध गतिविधियों विशेषकर खनिज चोरी पर रोकथाम हेतु खनिज विभाग के साथ संयुक्त बैठक में उक्त संबंध में कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे , जिसके तारतम्य में जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत मुखबिर सूचना पर केवई नदी छताई घाट ग्राम मझौलीं बिजुरी से एक लाल रंग का महेंद्रा ट्रेक्टर मय ट्राली अवैध रेत परिवहन करते मिला जो चालक दीपेश तिवारी एवं वाहन मलिक केशव तिवारी दोनो निवासी ग्राम बिछिया छत्तीसगढ़ का उक्त कृत्य अपराध धारा 303(2),317(5),3 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम का दण्डनीय पाये जाने पर मौक़े से उक्त ट्रेक्टर मय अवैध लोड ट्राली से जप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।