ABVP की मांग पर विश्वविद्यालय में करवाई जाएगी शोध प्रवेश परीक्षा
अनूपपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक इकाई द्वारा बीते कुछ समय से स्थानिक छात्रों के कल्याण को देखते हुए विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा में शोध प्रवेश के लिए शोध प्रवेश परीक्षा आयोजित करने हेतु ज्ञापन दिया गया, जिसको मानते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में हो रहे नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम से शोध प्रवेश के साथ ही शोध प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का बड़ा फैसला लिया है। यह विद्यार्थी परिषद के साथ-साथ सभी छात्रों की बहुत बड़ी जीत है क्योंकि इससे जिन छात्रों का नेट उत्तीर्ण नहीं है उनको भी अपनी योग्यता प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।