समाचार 01 फ़ोटो 01

अजब -गजब है मध्यप्रदेश पर्यटन विविधताओं से भरा पड़ा है हमारा प्रदेश - मुख्यमंत्री 

सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व व संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जायेगा 

शहडोल

अजब -गजब है म प्र,पर्यटन विविधताओं से भरा पड़ा है हमारा प्रदेश। रेवांचल में सरसी आईलैंड देखने पर गोवा और अंडमान निकोबार की अनुभूति हो रही है। हमारा मध्यप्रदेश विविधताओं तथा विभिन्न विशिष्टताओं से भरा हुआ है, प्रदेश का पर्यटन दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है। देष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेष लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है । वर्तमान में प्रदेश मे जन कल्याण पर्व पखवाडा मनाया जा रहा है । जिसके माध्यम से प्रतिदिन प्रदेश के विकास को नये आयाम दिये जा रहे है । जन कल्याण पखवाडे में प्रतिदिन नई शुरूआत की जा रही है। प्रदेश के पर्यटन विकास निगम व्दारा 29 करोड रूपये की लागत से बाण सागर की टापू मे पांच हेक्टेयर में सरसी आईलैंड को खूबसूरती से विकसित किया गया है । इससे प्रदेश के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शहडोल जिले में बाण सागर डैम में स्थित सरसी आईलैंड के लोकार्पण को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र्र भाव सिंह लोधी, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल , शहडोल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा विषेष रूप से उपस्थित रहे । मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी ने अतिथियों का स्वागत किया । 

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व तथा संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जायेगा । बाणसागर डैम में जल पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने विंन्ध्य प्रदेष की बाल कलाकार जिसने मात्र 14 वर्ष में प्रदेष एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है, से मुलाकात की, कुषलक्षेम पूछी । गीत सुना तथा 51 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होने सरसी आईलैंड में आये लोक कलाकारों , संगीत मंडलियो के प्रत्येक सदस्य को पांच-पांच हजार रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की । बिरहुलिया से आए लोक कलाकार दल ने परंपरागत जन जातीय नृत्य कर्मा एवं शैला से मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने ब्यौहारी हैलीपैड पहुुंचने पर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड के वोट क्लब का निरीक्षण करते हुए जल पर्यटन भी किया । इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम व्दारा नौकायान दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए है । नौकायान दौड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15 हजार रूपये शिव कुमार,  द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये शुभकरण तथा तृतीय पुरस्कार पांच हजार रूपये अनिल कुमार को प्राप्त हुआ।

मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड में पर्यटको के लिए बनाई गई सुविधाओं का अवलोकन किया । आईलैंड में पर्यटक सुविधा केंद्र, 3 वोट क्लब, 10 आवासीय कक्ष,रेस्टोरेंट एवं बार, कान्फ्रेस हाल, जिम, लाइब्रेरी, चिल्ड्रन प्ले एरिया तथा अन्य खेल सुविधाएं जैसे बैट मिंटन, टेबिल टेनिस, स्टार ग्रेबिंग, सैंड वालीवाल, साइकिलिंग आदि की सुविधाएं , लैड स्केपिंग एवं गार्डन का विकास, 40 किलो वाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है। सरसी आईलैड को मार्कण्डेय घाट जिला मैहर एवं इटमा घाट जिला उमरिया से जोडा गया है। वोट क्लब एवं जेटटी चार स्पीड वोट , एक जेट स्की, मिनी क्रुज, ड्रायवर डारमेट्री, पार्किग, कैफेटेरिया तथा जन सुविधाएं विकसित की गई है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

खुले आम नौनिहालों के हक पर डाका, बच्चों को नियमानुसार स्कूल में नही मिल रहा भोजन

*विद्यालय प्रबंधन व समूह संचालक की मिलीभगत, सिर्फ खानापूर्ति*

अनूपपुर

बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए सरकार ने मध्यान्ह भोजन को शामिल किया है, लेकिन जिला अनूपपुर के कई प्राथमिक शालाओं में मध्यान भोजन की व्यवस्था पूरी तरह चौपट दिखाई दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में कई-कई दिनों तक बच्चो को मध्यान्ह भोजन नहीं मिलता, जिम्मेदार लोगों के ध्यान न देने के कारण स्व-सहायता समूह भोजन व्यवस्था अपनी मर्जी से नियम के खिलाफ चला रहे है, जिससे शासन की जनहितकारी योजनाओं पर पानी फिर रहा ह, सरकार का कहना हैं कि हमारे तरफ से मध्यान्ह भोजन की सामग्री भेजने में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है, तो फिर गड़बड़ी कहां से हो रही है, इस मामले में सवालिया निशान लग रहा है, प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूल में अध्ययनरत छात्रों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में स्थिति बिल्कुल उलटा है। क्योंकि इन स्कूलों में छात्रों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराना तो दूर, बल्कि समूह संचालक स्कूल प्रबंधन की सांठगांठ से खुले आम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता है, जिसमें बच्चों को हर दिन मीनू अनुसार भोजन देने की व्यवस्था स्व-सहायता समूहों के द्वारा की जाती है। लेकिन यहां स्कूलों में बच्चों को मीनू अनुसार भोजन तो दूर पेटभर खाना भी नहीं दिया जा रहा है। यहां गायत्री स्व सहायता समूह के द्वारा बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है।

यह मामला अनूपपुर जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय  सडडी का है, जहां मध्यान्ह भोजन के दौरान देखने में आया कि बच्चों की संख्या के अनुसार समूह संचालक के द्वारा सामग्री प्रदान नहीं की जाती, जिसके चलते रसोईया बच्चों को भरपेट भोजन नहीं दे पाती हैं, रसोइयों का कहना है कि समूह द्वारा कभी मीनू के अनुसार सामग्री नहीं दी जाती, और जो सामग्री भी मिलती है, तो उसकी क्वालिटी सही नहीं रहती, बताना जरूरी है कि सप्ताह में कुछ दिन बच्चों को सभी सरकारी स्कूलों में विशेष भोजन दिया जाता है। लेकिन यहां केवल बच्चों को सूखा चावल और आलू की सब्जी भी नसीब नहीं होता, जबकि शासन के नियम के अनुसार प्राइमरी स्तर के बच्चे को पांच पूड़ी, खीर, सब्जी का आहार दिया जाना चाहिए।

बच्चों को मध्यान भोजन नहीं मिलने पर, हेडमास्टर ने बताया कि समूह संचालक हर बार ऐसे ही मनमानी करता है। कभी चावल देता है तो कभी दाल, खीर तो उसने आज तक बच्चों को नहीं दी गई। इन बच्चों को  गायत्री स्व-सहायता समूह द्वारा बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है। जो की दिखावा के नाम पर मध्यान भोजन दिया जा रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि समूह संचालकों के द्वारा  बच्चों के निवाला में  डाका डाला जा रहा है  और जिले में बैठे आल्हा अधिकारीसिर्फ कुर्सी तोड़ रहे हैं, जब भी मध्यान भोजन की बात करते हैं तो कहा जाता है कि जांच करवा लेते हैं जांच सिर्फ खानापूर्ति रह जाती है ना तो कार्यवाही होती है और ना मीनू के अनुसार किसी विद्यालय में भोजन बनाया जाता है 

*इनका कहना है*

आपसे मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि, मीनू के अनुसार भोजन नहीं बन रहा है। बीआरसी कार्यालय को बोल दूंगी वह जाकर जांच कर लेंगे

*पूनम सिंह मध्यान भोजन प्रभारी जिला पंचायत अनूपपुर*

समाचार 03 फ़ोटो 03

प्रबंधन की लापरवाही, विद्यालय के अंदर घुसकर कुत्ते ने छात्र को किया लहूलुहान

*एसडीएम से हुई शिकायत, निजी विद्यालय पर कार्यवाही की मांग*

अनूपपुर 

जिले के ग्राम पंचायत भाद अंतर्गत संचालित निजी विद्यालय त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल भाद में एक नन्हे मुन्हें बच्चे को विद्यालय संचालन के समय कक्षा के अंदर घुसकर कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना से उक्त बच्चे के अभिभावक द्वारा आहत होकर तथा विद्यालय में फैली भारी अनियमितता एवं लापरवाही के सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी कोतमा को लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

*यह है मामला*

मूरत केवट पिता-पटेल केवट,निवासी ग्राम भाद,तहसील कोतमा, अनूपपुर द्वारा अपने पुत्र मयंक केवट का एडमिशन ग्राम पंचायत भाद अंतर्गत संचालित निजी विद्यालय त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल भाद में कराया गया,जो कि विद्यालय में केजी 02 में अध्ययनरत है। आवेदक द्वारा अपने पुत्र को विद्यालय के वाहन से विद्यालय भेजा गया था, और लगभग सुबह 9.30 बजे विद्यालय से फोन कर यह बताया गया कि क्लासरूम में घुसकर एक कुत्ते ने उसके पुत्र के ऊपर हमला कर दिया है, जिससे उसके चेहरे पर चोट आई है,आप उसे घर ले जाकर उसका ईलाज कराइये। घटना की जानकारी के तुरंत बाद आवेदक आनन फानन में स्कूल पहुंचा और अपने मासूम से बच्चे को लहूलुहान हालत में देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसका जिम्मेदार स्कूल के स्टाफ और संचालक को बताया।जिसके बाद स्वयं आवेदक द्वारा बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाकर उसका इलाज कराया गया।

*स्कूल प्रबंधन पर हो कार्यवाही*

उक्त मामले में आवेदक ने अपने नन्हे मुन्हें बच्चे के साथ घटित घटना को उक्त निजी विद्यालय के स्टाफ और विद्यालय संचालक की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया बताते हुए कहा कि, वह इस घटना से काफी क्षुब्ध व दुखी है, क्योकि घर से स्कूल ले जाने के बाद जब तक विद्यार्थी घर नही पहुँच जाता जब तक उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होती है। लेकिन त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल मे एैसी कोई व्यवस्था नही है, और ना ही विद्यार्थियो के सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम है,  विद्यालय रोड से लगा हुआ है और विद्यालय मे वाउन्ड्रीवाल, चौकीदार, कैमरे व आग बुझाने के संयंत्र मौजूद नही है, विद्यालय मे बच्चो के मनोरंजन के लिये खेल कूद सामाग्री उपलब्ध नही है । इस प्रकार विद्यालय द्वारा शासन के नियम व शर्तों का अक्षरशः पालन नही किया जा रहा है, इस प्रकार त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा शासन के नियम व शर्तों को ताक मे रखकर विद्यालय संचालित किया जा रहा है। उक्त समस्त आरोपों के साथ अभिभावक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कोतमा को लिखित शिकायत देकर ग्राम पंचायत भाद में संचालित त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल की समुचित जॉच कराते हुए स्कूल प्रबंधन और संचालक को दोषी पाये जाने पर उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

*इनका कहना है*

मेरे बच्चे के साथ घटित घटना का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन है,जिसकी शिकायत मेरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के पास लिखित रूप में की गई है,और बच्चे का इलाज स्वयं मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में कराया गया है।

*मूरत केवट, अभिभावक ग्राम पंचायत भाद*

समाचार 04 फ़ोटो 04

ठंड ने ली मजदूर की जान, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल 

अनूपपुर

जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास बीती रात एक गरीब मजदूर की ठंड से तड़पकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मुल्ला नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जो बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए सवारी की व्यवस्था कर अपनी रोजी-रोटी चलाता था। वह रात में नगर पालिका अनूपपुर दवारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र प्रतीक्षालय में सो रहा था, जहां कड़ाके की ठंड ने उसकी जान ले ली।

* प्रशासन की उदासीनता पर सवाल *

घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और नगर पालिका परिषद अनूपपुर पर लापरवाही का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से रैन बसेरों का संचालन केवल कागजों पर हो रहा है। ठंड से बचाव के लिए बनाई गई सुविधाएं जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि ठंड के कारण हुई इस मौत के कई घंटे बाद भी न तो नगर पालिका का कोई प्रतिनिधि आया और न ही प्रशासन का कोई अधिकारी। गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने रैन बसेरों की बदहाल स्थिति और प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा, "जिला मुख्यालय में रैन बसेरे केवल शोपीस बनकर रह गए हैं। प्रशासन द्वारा न तो इनका सही प्रचार किया जा रहा है और न ही इनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।"

* जनप्रतिनिधियों पर भी उठे सवाल*

लोगों का कहना है कि यह घटना केवल प्रशासन की लापरवाही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का भी उदाहरण है। उन्होंने मांग की कि रैन बसेरों की स्थिति सुधारी जाए और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं। इस दर्दनाक घटना ने शहरवासियों के बीच ठंड से सरक्षा के इंतजामों को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। प्रशासन और नगर पालिका इस मामले पर क्या करती है देखने वाली बात होगी।

समाचार 05 फ़ोटो 05

1 लाख के चोरी का सोना-चांदी का सामान बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

दुर्गेश लाल नंदा पिता राजभान नंदा उम्र 34 वर्ष निवासी खाल्हे दूधी के सूने मकान में अज्ञात आरोपियो के द्वारा ताला तोडकर घर में रखे सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल कीमत 1,71,000 रूपये का चोरी कर लिये थे। फऱियादी की रिपोर्ट पर थाना करनपठार में अप.क्र.139/2024 धारा 331(3), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, चोरी गये माल मसरूका की पता तलाश सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार की मदद से पी.एस.टी.एन. डाटा का अवलोकन करने पर आरोपीगण का लोकेशन घटना स्थल के आस पास पाये जाने पर राजेन्द्रग्राम के अप.क्र. 186/2024 धारा 331(3),305(ए) बीएनएस में गिरफ्तार आरोपी विमलेश नायक पिता महिपाल नायक उम्र 19 वर्ष, शुभम तेकाम पिता अनूप सिंह तेकाम उम्र 20 वर्ष, सोनू पिता गुनी परस्ते उम्र 20 वर्ष  सभी निवासी लखनपुर थाना कोतवाली जो जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध थे, आरोपीगणो को पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछतांछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी का माल राजेश सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर को बेचना बताये, आरोपी से पूछतांछ करने पर चोरी का माल सोना चांदी के जेवरात खरीदना बताया आरोपीगणो के मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी गये सोना चांदी के जेवरात कीमती लगभग 1 लाख रूपये का आरोपी राजेश सोनी निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है व आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त चोरी गये माल मसरूका के बरामदगी में उपरोक्त स्टाप का महात्वपूर्ण भूमिका रहा है ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

सर्व सेवा संघ का 91 वां राष्ट्रीय अधिवेशन में महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी करेंगे उदघाटन  

*21, 22, 23 को अनूपपुर में होगा संपन्न, देश भर से 350 डेलीगेट्स लेंगे भाग*

अनूपपुर

सर्वोदय विचार की सर्वोच्च संस्था सर्व सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति और अधिवेशन सर लगन पैलेस, अनूपपुर में 21 22 23 को संपन्न होगा । जिसका उद्घाटन महात्मा गांधी के पोते प्रसिद्ध लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी करेंगे। अधिवेशन में देश भर से 350 डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे।

तादाशय की जानकारी वरिष्ठ सर्वोदय सेवक पत्रकार साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी और सर्व सेवा संघ के युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण ने दी । आपने बताया कि विंध्य में सर्व सेवा संघ का यह पहला राष्ट्रीय आयोजन है जिसमें देश भर के लगभग सभी ख्यात गांधीजन हिस्सा लेंगे । जिसमें सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल सहित सभी पदाधिकारी, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री कुमार प्रशांत, गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष श्री रामचंद्र राही, गांधी नेशनल म्यूजियम के डायरेक्टर डॉ ए. अन्नामलाई, गांधी भवन न्यास के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव दयाराम नामदेव, सम्यक अभियानक प्रवर्तक वरिष्ठ लेखक विचारक भास्कर राव रोकड़े, पूर्व संसद और गांधी विचार की वाहक मीनाक्षी नटराजन, पूर्व आईएएस और लेखक राजीव शर्मा, पूर्व हाई कोर्ट जस्टिस मनोरंजन मोहंती, डॉ विश्वजीत रॉय, मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि की सचिव दमयंती पाणी आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

ज्ञात हो कि सर्व सेवा संघ गांधी विचार की सर्वोच्च संस्था है। जिसका निर्माण आजादी के तुरंत बाद महात्मा गांधी के विचारों के प्रचार प्रसार और तदनुरूप समाज निर्माण के उद्देश्य से सेवाग्राम आश्रम में 13 से 15 मार्च 1948 के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुए सम्मेलन में पंडित जवाहरलाल नेहरू, आचार्य विनोबा भावे, आचार्य कृपलानी, सुचेता कृपलानी, डॉ जाकिर हुसैन, जयप्रकाश नारायण, मौलाना अबुल कलाम आजाद, जे सी कुमारप्पा, आशा देवी आर्यनायकम जैसे महापुरुषों की उपस्थिति में किया गया था।

सर्व सेवा संघ राष्ट्रीय में अपने पिछले कार्यों की समीक्षा और आगामी कदमों के निर्धारण हेतु लोक सेवकों का छमाही अधिवेशन करने की परंपरा रही है । अधिवेशन अनूपपुर (म. प्र.) में 22, 23 दिसंबर 2024 को होने वाला यह 91 वाँ अधिवेशन है। आयोजन के मुख्य संयोजक भूपेश भूषण और मध्य प्रदेश गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी बताया कि सर्व सेवा संघ सरकारी और विदेशी वित्त पोषित संस्था नहीं है । यह पूरा आयोजन जनता के सहयोग और समर्थन से हो रहा है, इसलिए सभी गांधी प्रेमी जनों से अपील है कि इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।

समाचार 07 फ़ोटो 07 

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर शपथ दिलाई:ऊर्जा साक्षरता अभियान में युवा टीम सदस्य ’ऊर्जा दूत’ बन आमजन को करेंगे जागरूक

उमरिया

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पाली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ऊर्जा का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए। ऊर्जा के संरक्षण से ही विकसित भारत का लक्ष्य पूर्ण होगा। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस आयोजित किया जाता है। प्राचार्य लाल बहादुर बैगा ने विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण शपथ दिलाई। उन्होंने  ने किया और ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न आयामों को साझा किया ताकि आने वाली पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभा सके।

ऊर्जा संरक्षण वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी ने  कहा कि वैश्विक समस्याओं का हल विज्ञान एवं वैज्ञानिक सोच से ही संभव है। ऊर्जा पर आत्मनिर्भरता ही देश को सक्षम और शक्तिशाली बनाता है।उन्होंने कहा कि आज दैनिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ऊर्जा की अनावश्यक खपत रोकने, ऊर्जा स्रोतों को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए आमजन को ऊर्जा साक्षरता अभियान से जोड़ना अति आवश्यक है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्य लाल बहादुर बैगा, शिक्षक विवेक तिवारी, ऊर्जा संरक्षण वालंटियर हिमांशु तिवारी ,खुशी सेन, विद्यालय विद्यार्थी नासरीन प्रवीन, पायल प्रजापति, प्रिया सोनी अंजना सिंह, राधिका, साहू खुशी बैरागी,क्षमा साहू, प्रतिभा गुप्ता ,सपना प्रजापति, पावनी प्रजापति अभिषेक बसोर, राज प्रजापति, दुर्गेश कोल व सभी उपस्थित रहे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget