शिकार का प्रयास करते पकड़े गए 7 शिकारी, उपयोग में लाई गई सामग्री को वन विभाग ने किया जप्त
*न्यायालय के आदेश पर भेजे गए जेल*
अनूपपुर
वनविभाग द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर विपिन कुमार पटेल के निर्देशन एवं उप वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर गौरव जैन के मार्गदर्शन में लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में वन परिक्षेत्र जैतहरी के वनक्षेत्र में वन्यप्राणी शिकारियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई इस दौरान गोबरी बीट में विद्युत लाइन से करंट बिझाने के लिए लगाई गई सामग्री के साथ शिकार के प्रयास के सात आरोपियों को वनविभाग द्वारा सामग्री सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
वनस्टाफ द्वारा गश्ती के दौरान वनपरिक्षेत्र जैतहरी के अंतर्गत रात बीट गोबरी के कक्ष क्रमांक आरएफ-302 के वनक्षेत्र में करंट से वन्यप्राणियो के शिकार करने का प्रयास करने वाले सात आरोपियों गजरुप सिंह,अशोक नायक,नारायण नायक,झुल्लू सिंह,सन्तोष सिंह,कृपाल सिंह,कोमल सिंह सभी निवासी ग्राम गौरेला थाना जैतहरी के विरूद्ध वन अप,क्रमांक 4433/20 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
आरोपियो के द्वारा वनक्षेत्र में वन्यप्राणियों के शिकार के लिए लगाया गया जी,आई,तार,बांस की खूंटी एवं,शिकार के उद्देश्य से वनक्षेत्र में लगाये फंदे आदि जप्त किये गये। उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु आईएफएस अंशुल तिवारी प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी,विवेक मिश्रा वनक्षेत्रपाल जैतहरी, कार्यवाहक वनपाल/परि, सहायक जैतहरी पूरन सिंह,डांग स्कार्ट शहडोंल,बीटगार्ड गोबरी कुंदन शर्मा,वनरक्षक कोमल सिंह,राकेश शुक्ला,सतेंद्र मिश्रा आदि का सहयोग रहा।