7 दिसंबर को लगेगा हेल्थ चेकअप कैम्प, कई प्रकार के बीमारियों का होगा नि :शुल्क जांच
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर में किम्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं आर.डी.एस. हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पेट, पित्त की थैली, किडनी, यूरेटर एवं ब्लेडर, बच्चेदानी, स्तन की गांठ, अपेंडिक्स, गाल ब्लेडर, प्रोस्टेट ग्रंथी थाइराईड, अमाशय एवं अग्नाशय संबंधी समस्याएं न्यूरो एवं स्पाईन सर्जरी एक्सीडेंट एवं ट्रामा, साइटिका, माइग्रेन, स्ट्रोक / लकवा, ब्रेन हेमरेज,मिर्गी,ब्रेन ट्यूमर,
वर्टीगो,मस्तिष्क रीढ़ की समस्या, मनोरोग,मान्सिक तनाव,मंदबुद्धी
सभी प्रकार के रोगों का नि : शुल्क चेकअप 07 दिसंबर शनिवार को सुबह 11:00 बजे से दोप. 02:30 बजे तक आर.डी.एस. हॉस्पिटल बंजारी चौक, रेउला रोड, कोतमा मे आयोजित किया जायेगा।
नागरिकों से अपील की गई है कि निशुल्क जांच कैंप में पहुंचकर लाभ उठायें ।