सर्व शिक्षा अभियान की लापरवाही, परीक्षा परिणाम के बाद अंकसूची के लिए भटक रहे 68 हजार छात्र

सर्व शिक्षा अभियान की लापरवाही, परीक्षा परिणाम के बाद अंकसूची के लिए भटक रहे 68 हजार छात्र

*अनूपपुर जिले में शिक्षण सत्र 2023-24 के कक्षा एक से आठ का मामला*


अनूपपुर

सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय अनूपपुर द्वारा जिले के चारों विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के 68 हजार 38 छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है, जहां नए शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 प्रारंभ होने के बाद भी अब तक इन बच्चों को शिक्षा सत्र 2023-24 के परीक्षा परिणाम (अंकसूची) का वितरण ही नही किया गया है। जिन बच्चों ने कक्षोन्नति प्राप्त कर वर्तमान सत्र में अन्य विद्यालयों सहित जिले वा प्रदेश के बाहर दूसरे विद्यालय में प्रवेश लिया है, उन्हे पूर्व के विद्यालय द्वारा स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टीसी) तो दे दी गई है, लेकिन अंकसूची नही मिलने के कारण बच्चों के अभिभावकों को मानसिक प्रताडऩा कर दंश झेलना पड़ रहा है। 

*अंकसूची अप्राप्त बच्चों के आंकड़े*

जिले के चारों विकासखंड में शिक्षण सत्र 2023-24 में शा. प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में 68038 बच्चे दर्ज थे। जिनमें अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत 12997, जैतहरी अंतर्गत 18557, कोतमा अंतर्गत 8439 एवं पुष्पराजगढ़ अंतर्गत 28045 बच्चे जिन्होने कक्षा क्रमोन्नति के बाद अगले कक्षा में प्रवेश ले चुके है, इनमें कक्षा 1 के 7022, कक्षा 2 के 7676, कक्षा 3 के 8613, कक्षा 4 के 7717, कक्षा 5 के 9501, कक्षा 6 के 8285, कक्षा 7 के 9590 एवं कक्षा 8 के 9634 बच्चों के अंकसूची वितरण में सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर कार्यालय अनूपपुर के डीपीसी एवं बीआरसीसी द्वारा बड़ी लापरवाही बरती गई है।

*अंकसूची वितरण में लापरवाही*

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम के ब्लैक टेम्पलेट म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम डिपो रीवा से प्रिंट कराकर जिले को तथा वहां से विकासखंड को वितरित किया गया, जिसके बाद शाला स्तर से बच्चों के परिणाम ब्लैक टेम्पलेट में प्रविष्ठ करते हुए बच्चों को वितरित किया जाना है। लेकिन अब तक सर्व शिक्षा अभियान के तहत इस कार्य को पूर्ण नही किया गया है। जबकि कक्षा 3-4 के परीक्षा परिणाम के ब्लैंक टेम्पलेट 16 अक्टूबर को, कक्षा 6-7 के ब्लैक टेम्पलेट 15 अक्टूबर भेजे जा चुके है, लेकिन डीपीसी वा बीआरसीसी की लापरवाही के कारण अब तक अंकसूची का वितरण नही हो सका है।

*कक्षा 5 व 8 की अंकसूची त्रुटिपूर्ण

कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की बोर्ड पैटर्न अंकसूची राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पाठ्य पुस्तक निगम से प्रिंट करवा कर 16 नवम्बर को जिले में उपलब्ध कराई गई है। जो 23 नवम्बर को विकासखंडों से शालाओं में उपलब्ध करा दी गई है। जिनमें विकासखंड अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ के कक्षा 5 वीं के 9501 एवं 8वीं के 9634 बच्चों को अंकसूची वितरित कर दिया गया है। लेकिन वितरित की गई अंकसूची में बच्चों के नाम, पिता वा माता के नाम सहित अन्य त्रुटि के कई प्रकरण निकलकर बाहर आये है, जिसे सुधरवाने के लिए अभिभावक कार्यालयों के लगातार चक्कर काट रहे है। वहीं कक्षा 6 एवं 7 की आई ब्लैंक टेम्पलेट अंकसूची को अनूपपुर एवं कोतमा में परिणाम भरकर वितरित कर दिया गया है, लेकिन पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी में अब भी प्रिटिंग का काम किया जा रहा है।

*इनका कहना है*

आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है, जिले के चारो विकासखंडों में पूर्व के शिक्षण सत्र में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को अंकसूची प्राप्त नही हुई है तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। 

हर्षल पंचोली, कलेक्टर अनूपपुर

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget