अंतराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए 6 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनीष को रेलवे कॉलोनी अनूपपुर से हुआ गिरफ्तार 53 लाख का सामान जप्त*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय कोतवाली क्षेत्र या अंतर्गत रेलवे कॉलोनी अनूपपुर से ट्रैक मेंटेनर मनीष को शहड़ोल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली शहडोल पुलिस द्वारा 20 चोरी की घटनाओं के अंतराज्यीय गेंग का खुलासा करते हुए 06 आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जबकि तीन आरोपी फरार है।आरोपियों के पास से 53 लाख रुपये का मशरुका जप्त कर चोरी हुई सम्पत्ति बरामद की है।पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा बताया गया कि चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं विगत वर्ष में हुई चोरियों के खुलासे के लिये समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था,जिसके तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शहडोल एवं थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास कर चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
शहडोल पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चोरी के घटनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि मार्च 2024 से कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत शहडोल के विभिन्न वार्डो के घरों से रात्रि में चोरों द्वारा सूने घरों में ताला तोड़ कर चोरिया की गई थी,जिसमें मंगलसूत्र,सोने की रिंग,कान की लटकन,चांदी की पायल,अंगूठी,पाजेब,सोने चांदी की सिक्के,नाक की कील,सोने की लाकिट एवं नगदी राशि चोरी की गई थी।
उक्त चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी दुर्गेश नाई ने कुछ चोरी अकेले तथा कुछ चोरिया अपने साथियों के साथ रात्रि में शहडोल की विभिन्न वार्डो के कालोनियों में सूने एवं ताला लगे घरो में रैंकी करके ताला तोडकर चोरी की है,एवं चोरी के माल को अपने बहन ऊषा गोड़ एवं भांजे अर्जुन गोड़ को शहडोल,बुढ़ार,अमलाई रेल्वे स्टेशन के आसपास बुलाकर दे देता था दुर्गेश की बहन ऊषा चोरी की सम्पत्ति को दुर्गेश नाई की पत्नी पुष्पा को देती थी।चोरी के जेवरात पुष्पा,मनीष और ऊषा के साथ जबलपुर ले जाकर सूरज सोनी को देती थी,सूरज सोने चांदी के जेवर को बेचकर प्राप्त राशि पुष्पा एवं मनीष को नगद एवं उनके खाते में ट्रान्सफर कर देता था।पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा थाना सोहागपुर में चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया है।मुख्य आरोपी दुर्गेश नाई के मप्र. के विभिन्न जिलों और छग. के बिलासपुर,जंजागीर चांपा एवं उड़ीसा में पूर्व से 25 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।पुष्पा नाई के विरुध्द भी पूर्व में चोरी के आपराधिक प्रकरण का रिकार्ड है।पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से 270 ग्राम सोना कीमत करीबन 21 लाख रुपये, 02 किलो चांदी कीमत करीबन 2 लाख रुपये,एक बेलेनो कार कीमत करीबन 10 लाख रुपये,नगद राशि 17 लाख 50 हजार रुपये, 08 नग मोबाईल कीमत करीबन 1 लाख 50 हजार रुपये कुल मशरुका 53 लाख रुपये जप्त किया गया है।