कन्या छात्रावास की 5 छात्राए परीक्षा के दौरान हुई बेहोश, पेट दर्द की थी शिकायत

कन्या छात्रावास की 5 छात्राए परीक्षा के दौरान हुई बेहोश, पेट दर्द की थी शिकायत


अनूपपुर

जिला मुख्यालय में स्थित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में अध्यनरत पांच परीक्षा के दौरान छात्राओ को तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार कार्य किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास क्रमांक 1 में अध्यनरत छात्रा आर विभा बनावल, लक्ष्मी महरा, रीतू महरा, नेमवती और ज्योति बांधव सभी छात्राएं कक्षा आठ में अध्यनरत हैं। जिनका रात्रि छात्रावास में दर्द और चक्कर आने की शिकायत हुई थी। इसके पश्चात छात्रावास अधीक्षक ने उन्हें दर्द की दवा दी जिसके बाद उन्हें आराम हो गया था। सुबह छात्रावास में भोजन के पश्चात छात्राएं कन्या विद्यालय परीक्षा में शामिल होने के लिए गई हुई थी। जहां यह छात्राएं बेहोश हो गई इसके बाद इन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार कार्य किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने के पश्चात सहायक आयुक्त आदिवा सी विकास विभाग ने मौके पर पहुंचकर छात्राओ के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस बी अवधिया ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

छात्रावास अधीक्षक रेखा मरावी ने बताया कि छात्रावास में कक्षा 6 से 8 तक 48 छात्राएं अध्ययनरत है। जिनमें से एक छात्रा शुक्रवार की शाम को तबीयत खराब होने पर उन्हें जानकारी दी थी जिसके बाद छात्र को कुछ समय के बाद दवा लेने पर आराम हो गया था। विद्यालय से छात्रावास की पांच छात्राओ के बेहोश होने की सूचना मिली जिन्हें मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया गया।

सिविल सर्जन डाक्टर एसबी अवधिया ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग जैसी कोई बात नहीं है, परीक्षा के तनाव की वजह से छात्राए बेहोश हो गई थी जिनका उपचार करने के पश्चात वह स्वस्थ हालत में है। सभी तरह की जांच भी कराई गई है जिसमें खून की कमी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget