5.76 लाख के अनियमिता पर रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त
अनूपपुर
जिला स्तरीय जांच दल द्वारा किए गए जांच में ग्राम पंचायत में शासकीय राशि का दुरूपयोग करने एवं 5 लाख 76 हजार 722 रुपये की वित्तीय अनियमितता करने का दोषी पाए जाने पर जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत कोठी के ग्राम रोजगार सहायक श्री दीपक कुमार गुप्ता को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक करते हुए तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्त कर दी है। इस संबंध में ग्राम रोजगार सहायक श्री दीपक कुमार गुप्ता को पूर्व में जवाब प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया था। किन्तु उनके द्वारा आरोप के संबंध में जवाब संतोषजनक एवं समाधानकारक नही दिए जाने के कारण उनका यह कृत्य शासकीय कार्य में दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं शासकीय राशि के गबन की श्रेणी में आने पर पद से पृथक करते हुए संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है।