54 लीटर अवैध शराब पुकिस ने किया जप्त, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के ग्राम धरहरकला रीवा अमरकंटक मेन रोड के किनारे धूपसिंह के निर्माणाधीन मकान के सामने एक व्यक्ति एक पीले रंग की बोरी तथा एक काले रंग के बैग में शराब रखे वाहन के प्रतीक्षा में खड़ा है। नाम पता पूछने पर अपना नाम उत्तम कुमार पासवान पिता रामस्वरूप पासवान उम्र 40 वर्ष निवासी अतरौलीवन पोस्ट डुमरा थाना अम्बा जिला औरंगाबाद बिहार हाल उर्मिला कालोनी राजेन्द्रग्राम का होना बताया, बैग में 50 पाव गोवा व्हिस्की शराब एवं 42 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब तथा पीले रंग के बोरी में 208 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब होना पाया गया। उत्तम कुमार पासवान के पास से शराब रखने के वैध दस्तावेज नही मिले। गोवा शराब की कीमती 6750/- रूपये व देशी मदिरा की कुल कीमती 2940/- रूपये तथा पीले रंग की बोरी में देशी मदिरा की कुल कीमत 14560/- रूपये कुल 54 लीटर अवैध शराब कुल कीमती 24250/- रूपये की जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय होने से मौके पर गिरफ्तारी का कारण बताकर आरोपी उत्तम कुमार पासवान को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।