महिला के साथ छेड़छाड़, जिलाबदर व 5 वर्ष से फरार 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला के साथ छेड़छाड़, जिलाबदर व 5 वर्ष से फरार 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत निवासी 38 वर्षीय महिला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि गुरूवार की रात करीब 08.00 बजे जब वह अपने घर के सामने बनी शौचालय में थी तभी नान पटेल निवासी ग्राम दुलहरा के द्वारा गलत नियत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की गई जो महिला के द्वारा चिल्लाने पर आरोपी मौके पर से भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर धाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 512/24 धारा 74 बी.एन.एस. 3(1) (w) (i) 3(2) (va) अनुसूचित सूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पंजीबद्ध किया जाकर टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी नान पटेल पिता निर्बल पटेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम दुलहरा को गिरफ्तार किया गया है।

जिले में अपराधियों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई के निर्देशों के तहत, कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले अपराधी आशीष उर्फ सोनू केवट (पिता अवधबिहारी केवट, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सीतापुर) को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने जिले में सूचीबद्ध निगरानी बदमाशों, गुंडा तत्वों, और जिला बदर अपराधियों की लगातार चेकिंग के आदेश दिए हैं। आशीष केवट को वर्ष 2018 से लेकर अब तक रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौज, धमकी, शासकीय कार्य में बाधा, और अवैध हथियार रखने के 8 प्रकरणों में आरोपी बनाया गया है। इन मामलों पर न्यायालय में सुनवाई जारी है। अन्य जिला बदर अपराधियों जैसे गुड्डू उर्फ हरिवंश श्रीवास्तव (पटौराटोला, अनूपपुर ), सतेंद्र उर्फ लूरी सिंह (अमरकंटक रोड अनूपपुर ), और राहल रजक (शिवम कॉलोनी अनूपपुर  ) की भी लगातार निगरानी की जा रही है। 

पांच वर्षों से धोखाधड़ी एवं आपराधिक न्यासभंग के मामले में फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी सौरभ सिहं चौहान पिता प्रमोद सिहं चौहान उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरबसपुर अनूपपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।उल्लेखनीय है कि फरार चल रहे आरोपी सौरभ सिहं चौहान के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 50/19 धारा 406,408 भा.द.वि. का आपराधिक प्रकरण दर्ज है  



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget