समाचार 01 फ़ोटो 01
सरपंच सचिव डस्ट से कर रहे नाली निर्माण, अन्य व्यय के नाम पर लाखों का गोलमाल
*मामला ग्राम पंचायत पिपरिया का*
अनूपपुर
जिले के ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की कहानी और संबंधित शिकायत आम हो चली है रोज जनसुनवाई और जिला पंचायत में सैकड़ो शिकायतें पहुंच रही है परंतु जांच व कार्यवाही दिखावा साबित हो रही है।
*घटिया नाली निर्माण*
जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पिपरिया जहां पर सरपंच दुक्खु कोल और सचिव मनोज पटेल के द्वारा नाली निर्माण में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत पिपरिया में मदन सेन के घर से प्राथमिक विद्यालय तक बनने वाली नाली निर्माण में घटिया किस्म का सस्ती वाली सीमेंट,चिप्स वाली बजरी,नदी नालों का खोदा गया मिट्टीयुक्त रेत के साथ डस्ट मिलाकर पतली सरिया बिछा करके तकनीकी व प्रशासकीय प्राक्कलन के विरुद्ध गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके संबंध में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पंचायत द्वारा किसी प्रजापति को निर्माण कार्य करने के लिए ठेका दिया गया है जो व्यापक स्तर पर घटिया निर्माण करके भ्रष्टाचार कर रहा है और जनहित में मिलने वाली शासन की राशि को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और यह कार्य सरपंच,उपसरपंच व सचिव के संरक्षण में चल रहा है।
*लाखों का गोलमाल*
ग्राम पंचायत पिपरिया में लगातार सचिव मनोज पटेल के स्थापना से इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार खुलेआम चल रहा है जिसकी खबरें लगातार प्रकाशित की जाती रही है वर्तमान में जब देखा गया तो उनके द्वारा अन्य व्यय कार्यालय व्यय अन्य मरम्मत कार्य तथा कच्ची नाली निर्माण के नाम पर लाखों राशि का खयानत करते हुए गोलमाल किया गया है, जिसका जीता जागता उदाहरण पंचायत दर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा है सरपंच सचिव के द्वारा जेब खर्च चलाने के लिए लगातार इन हथियारों का प्रयोग करते हुए लाखों के फर्जी बिल लगाकर मालामाल होने का काम किया गया है। सरपंच सचिव के द्वारा पूर्व में भी किए गए पीसीसी मार्ग, पुलिया एवं नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार की होली खेली गई है अगर ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारी नियमानुसार जांच करें तो इन जिम्मेदारों पर लाखों रुपए की रिकवरी बनती दिखाई देगी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
दो अलग घटनाओं में फांसी से युवक एवं युवती की मौत,पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर
दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवती एवं युवक के द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगा लेने पर मौत की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चचाई थाना अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र देवहरा के ग्राम पटना में दोपहर एक खेत में बने झोपड़ी में दुपट्टा से डोगराटोला निवासी 22 वर्षीय युवती गीता सिंह पिता स्व.रामप्रसाद सिंह जो अपने जीजा के घर पर ग्राम सकरा के डोंगरीटोला में रहकर शहडोल जिला मुख्यालय में स्थित आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करती थी,दिनांक 09 दिसंबर को पढ़ाई के लिए शहडोल कॉलेज जाने के बाद वह नहीं लौटी।वही 12 दिसंबर की दोपहर पटना गांव के पास एक खेत में बने झोपड़ी में युवती को दुपट्टे से फांसी लगा मृत अवस्था में देखे जाने की सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र देवहरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भेज कर शव परीक्षण की जांच कार्यवाही कर रही है,प्राथमिक जांच दौरान युवती के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
वहीं दूसरी घटना अनूपपुर जिले के करनपठार थाना अंतर्गत जिंदाटोला निवासी 22 वर्षीय युवक दुर्गेश कुमार धार्वे पिता देवीदास धार्वे जो बिहार राज्य में मजदूरी का काम करता था। विगत वर्ष राजेंद्रग्राम के खेतगांव निवासी एक युवती को पत्नी के रूप में ले जाकर बिहार राज्य के सुखवाना थाना सहार जिला आरा में जयनाथ सिंह के यहां किराए का कमरा लेकर रह रहा था,पति-पत्नी के बीच 11 दिसंबर को बातचीत होने पर दुर्गेश ने घर के अंदर ही फांसी लगा ली जिसे फांसी में लटकते देख पत्नी एवं पड़ोसियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। किंतु अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर द्वारा किसी भी तरह की पुलिस कार्यवाही नहीं कराई जिसके कारण मकान मालिक एवं अन्य के सहयोग से मृतक के शव को अनूपपुर लाते हुए 12 दिसंबर की रात मृतक के परिजनों द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस द्वारा 13 दिसंबर को पत्नी एवं परिजनों से बातचीत कर पंचनामा तैयार करते हुए डॉक्टर टीम से मृतक दुर्गेश के शव का पीएम कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा गया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
अंबिकापुर-निजामुद्दीन-अंबिकापुर में लगे चार जनरल कोच दो आगे दो पीछे, वासुदेव की आवाज रंग लाई
अनूपपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रही रेणुका सिंह के प्रयास से अंबिकापुर से हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन प्रारंभ हुई थी।जो पूरी तरह से एयर कंडीशन थी। लेकिन मंत्री रहते हुए रेणुका सिंह के प्रयास से धीरे-धीरे उसमें स्लीपर क्लास की सुविधा प्रारंभ हुई। लेकिन जनरल श्रेणी के कोच उस ट्रेन में नहीं थे।जिसके लिए जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी (वासु दादा) लगातार संघर्ष करते रहे। निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक हर राजनीतिक दल के लोगों के माध्यम से पत्राचार बराबर करते रहे।जिसका परिणाम हुआ कि अंबिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन में चार जनरल कोच भी लगने लगे।जिसमें दो कोच आगे दो कोच पीछे लग रहे हैं।जिससे यात्रियों को अब यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी।देखा जा रहा था कि दिल्ली के लिए काफी संख्या में लोग जाते हैं।उसमें गरीब किस्म के लोग भी रोजगार के लिए दिल्ली की और कुच करते हैं।जिनके पास रिजर्वेशन के लिए पैसे नहीं होते वह जनरल कोच में यात्रा करते हैं।
इस समस्या को देखते हुए लगातार संघर्ष करने वाले वासुदेव चटर्जी एडवोकेट निरंतर पत्राचार करते रहे। जिसका परिणाम सामने आया और पूरी एयर कंडीशन ट्रेन जो मंत्री के प्रयास से स्लीपर भी लगा था अब उसमें जनरल कोच भी लगने लगे।अब जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्री यूटीएस एप से अपने टिकट ले सकते हैं।रेल प्रशासन ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए अंबिकापुर -निजामुद्दीन-अंबिकापुर साप्ताहिक ट्रेन चार सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या में विस्तार किया है।
जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ट्रेन नंबर 22407/22408 अंबिकापुर-निजामुद्दीन- अंबिकापुर ट्रेन को कोतमा रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज दिए जाने की निरंतर मांग कर रहे हैं।उनका कहना है कि पूरे कोयलांचल क्षेत्र के लोग दिल्ली के लिए सफर करने के लिए या तो बिजुरी रेलवे स्टेशन जाते हैं या फिर अनूपपुर रेलवे स्टेशन आते हैं।कोयलांचल के यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए तत्काल अंबिकापुर-निजामुद्दीन -अंबिकापुर साप्ताहिक ट्रेन का स्टॉपेज कोतमा में घोषित किया जाए।इसके साथ ही ट्रेन को नियमित रूप से चलाया जाए।निश्चित ही रेलवे को अच्छा राजस्व देने वाली ट्रेन का खिताब इसे मिलेगा।
समाचार 04 फ़ोटो 04
बीस साल पहले घर से बाहर बुलाकर गोली मारकर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
*मामला धनपुरी के बहुचर्चित पप्पू गुप्ता हत्या काण्ड का*
शहडोल
जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में करीब 20 साल पहले हुए बहुचर्चित रमेश उर्फ़ पप्पू गुप्ता हत्याकांड में शामिल रहे फरार आरोपी संतोष पासी पिता स्व. रामदुलारे 42 वर्ष निवासी अमरकंटक रोड धनपुरी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 20 साल पहले वर्ष 2003 में पोस्ट आफिस के पास रहने वाले ट्रांसपोर्टर रमेश उर्फ़ पप्पू गुप्ता पिता स्व. लक्ष्मी चंद गुप्ता 40 वर्ष की उसके उसके घर के सामने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ।
इस हत्या काण्ड को शातिर बदमाश शंकर सिंह गोंड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जिसमे संतोष पासी भी शामिल था। मुख्य आरोपी शंकर सिंह गोंड़ की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। जबकि एक अन्य आरोपी ह्त्या के इस मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आ चुका है। फरार आरोपी संतोष पासी की पुलिस पिछले 20 साल से थाना पुलिस तलाश कर रही थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था । गिरफ्तार आरोपी संतोष पासी के खिलाफ ह्त्या समेत लूट व डकैती का मामला भी धनपुरी थाने में दर्ज है।
इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या समेत डकैती ,लूट समेत नगर के बहु चर्चित पप्पू गुप्ता हत्याकांड में शामिल फरार आरोपी संतोष पासी चोरी छिपे अपने परिजनों से मिलने धनपुरी अपने घर आया हुआ है । मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी के घर की घेराबंदी कराई ,जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।
विदित हो कि धनपुरी में दिनदहाड़े हुए इस चर्चित हत्याकांड के बाद उस समय पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए गये थे कि अपराधियों के हौसले अब इतने बढ़ गये हैं कि वह घर से बुलाकर ह्त्या जैसी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहें हैं । लेकिन बीस साल बाद अब ह्त्या काण्ड में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मृतक के परिवारजन को अहसास हो रहा है कि देर से ही सही परन्तु उन्हें न्याय मिला ।एक अन्य मामले में उसे न्यायालय द्वारा दण्डित किए जाने की भी जानकारी मिली है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
40 लाख रूपये की ठगी का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार
शहड़ोल
गुलाब चन्द्र हलवाई पिता स्व.छोटेलाल हलवाई उम्र 61 वर्ष निवासी सोहागपुर गढ़ी द्वारा थाना सोहागपुर की रिपोर्ट लेख कराया कि आरोपी वरुण मिश्रा के द्वारा अपने भरोसे में लेकर एफडी करने के नाम पर उसके मोबाईल से अपने साथी अमित गौतम के खाता में लगभग पिछले 01 साल में कुल 40,00,000 रुपये डाल कर धोखाधडी किया है। आवेदक को इसकी जानकारी तब हुई जब उसने बैंक जाकर स्टेटमेंट प्राप्त किया।
आवेदक की रिपोर्ट पर थाना सोहागपुर में 02 आरोपियों क्रमशः वरूण मिश्रा पिता स्व०रामवतार मिश्रा उम्र 25 साल निवासी खम्हरिया कलां थाना पाली जिला उमरिया हाल निगम कॉलोनी एवं अमित गौतम निवासी गढ़ा रीवा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा सतत् रूप से आरोपियों की पतासाजी हेतु प्रयास करते हुए मुख्य आरोपी वरूण मिश्रा को को गिरफ्तार करते हुए 02 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की गई है। आरोपी के संबंध में उसके मोबाईल, बैंको एवं लिक्यूलोन एवं फरार आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
समाचार 06 फ़ोटो 06
मुख्यमंत्री 22 विकास कार्याें का लोकार्पण व 40 कार्याें का करेंगे भूमिपूजन
शहडोल
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर 2024 को शहडोल जिले के ब्यौहारी के सरसी आईलैंड रिसोर्ट लोकार्पण एवं जन कल्याण पर्व आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 31.68 करोड़ रूपये की लागत से 22 विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण एवं लगभग 320.17 करोड़ रूपये की लागत के 40 विकास कार्याें का भूमिपूजन करेंगे। जिन विकास कार्याें का लोकार्पण किया जाएगा उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 9.86 करोड़ रूपये की लागत से 17 कार्य, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण जिला शहडोल के 12.81 करोड़ रूपये की लागत से 3 विकास कार्य एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के 9.01 करोड़ रूपये की लागत से 2 विकास कार्य शामिल है। इसी प्रकार जिन कार्याे का भूमिपूजन किया जाएगा उनमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 2.79 करोड़ रूपये के 11 विकास कार्य, जिला खनिज प्रतिष्ठान के 1.96 करोड़ रूपये के 17 विकास कार्य, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के 13.83 करोड़ रूपये की लागत से 10 विकास कार्य, लोक निर्माण विभाग 81.00 करोड़ रूपये की लागत से 1 विकास कार्य एवं मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के 220.59 करोड़ रूपये की लागत से 1 विकास कार्य शामिल है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटक की मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटी
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई है। बीते 4 दिनों से मृतक का परिवार यहां एक रिजॉर्ट में रुका था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का कहना है कि, मृतक को हार्ट की बीमारी थी।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कोलकाता से घूमने आए पर्यटक अरुण कुमार दास पिता आनंद मोहन दास (79) आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन अरुण कुमार को अस्पताल लेकर जा ही रहे थे रास्ते में भी अरुण कुमार की मौत हो गई। घटना के समय मृतक के परिजन उनके साथ ही थे।
बताया जा रहा है कि, बीते 4 दिन से मृतक का परिवार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला में स्थित अरण्यक रिजॉर्ट में रुका था। परिजनों ने बताया कि, अरुण कुमार हार्ट पेशेंट थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
समाचार 08 फ़ोटो 08
जिला जेल में युवा टीम ने एड्स जागरूकता नुक्कड़ नाटक कर कैदियों को बताएं बचाव के तरीके
उमरिया
विश्व एड्स दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया जिला मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.बी चौधरी व एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ.मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा जिला जेल उमरिया परिसर में जेल अधीक्षक डी.के सारस व अप जेल अधीक्षक माखन सिंह मार्को की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। नुक्कड़ नाटक के दौरान कैदियों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक कर बचाव के तरीके बताए गए। जेल अधीक्षक डी.के सारस ने एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ.मुकुल तिवारी, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी व युवा टीम का स्वागत किया।
जेल अधीक्षक ने बताया कि हिमांशु तिवारी व उनकी युवा टीम द्वारा प्रस्तुत एड्स जागरूकता नाट्य नाटक सराहनीय रहा।यह नुक्कड़ नाटक एड्स के खिलाफ जागरूकता फैलाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ.मुकुल तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान कैदियों को बताते हुए कहा कि एचआइवी व एड्स फैलने में कई माध्यम सहायक होते हैं। अगर इन माध्यमों की भलीभांति समझ हो तो निश्चित तौर पर लाइलाज रोग से बच सकते हैं। इस रोग को लेकर कई भ्रामक विचार भी हैं, जिससे लोग रोग से ग्रसित लोगों से बातचीत करने तक से परहेज करने लगते हैं। जबकि हकीकत है कि यह रोग छूने या स्पर्श मात्र से नहीं फैलता है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
जिले में 110555 महिलाओं को मिल रहा मुख्यअमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ
*महिलाओं के जीवन में आई खुशियां*
उमरिया
योजना के तहत खाते मे हस्तांतरित होने वाली 1250 रूपये की राशि का उपयोग महिलाएं घर खर्च, बच्चोंत की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि में कर रही है । कुछ महिलाओं ने सिलाई मशीन या फिर पति के व्य्वसाय में खर्च कर परिवार के बेहतर संचालन में योजना की राशि का उपयोग किया । जिले में विगत एक वर्ष में उमरिया जिले में 110555 महिलाओं को योजना का लाभ प्रदान किया गया जिन्हें 161.71 करोड़ रूपये की राशि से लाभांन्वित किया गया है । आगामी पांच वर्ष में 110555 महिलाओं के खाते में 242.57 करोड़ रूपये की राशि अंतरित होगी ।
जिला मुख्यालय उमरिया निवासी गुडिया देवी ने बताया कि छोटे छोटे कार्याे के लिए हमें परिवार के मुखिया या पति पर आश्रित रहना पडता था। घर की आय कम होने के कारण कई बार वे लोग हमारा सहयोग नही कर पाते थे । प्रदेश सरकार के मुखिया एवं मुख्य मंत्री डा मोहन यादव ने हर माह 1250 रूपये की राशि खाते में अंतरित कराकर हमारा सम्माीन बढा दिया है । अब हम अपने बच्चों की पढाई, घर गृहस्थी की आवश्यकताओ के लिए किसी पर निर्भर नही रहते।
इसी तरह जिला मुख्यालय के सिंगलटोला निवासी ललिता केवट पति गणेश प्रसाद केवट ने बताया कि वे मजदूरी का कार्य करते है और परिवार का लालन पालन करते है। मेरे खाते में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रतिमाह 1250 रूपये की राशि अंतरित हो रही है, जिसका उपयोग घरेलू कार्य में लगाते हुए किराना समान लाते है । इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अपने भईया डा मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ। बिरसिंहपुर पाली ग्राम बरहाई निवासी सुभद्रा ने बताया कि पति खेती बाडी का कार्य करते है , तथा उसी सहारे परिवार का जीविकोपार्जन करना पडता है । उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार व्दारा संचालित की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मिल रही राशि से अब परिवार में खुशियों का बहार है। सभी महिलाएं आत्म निर्भर हो चुकी है।