समाचार 01 फ़ोटो 01
2 नाबालिक छात्राओं के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज, 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
अनूपपुर
जिले के थाना राजेंद्रग्राम में स्कूल गई दो छात्राओं से अलग अलग जगह पर दुष्कर्म हुआ है दोनों नाबालिक छात्राओं के परिजनों ने थाना राजेंद्रग्राम में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की बात बताई पीड़ित बच्चियों के बयान और मेडिकल हो जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ पॉस्को,अपहरण,दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है एक छात्त्रा कक्षा 9 वी और दूसरी छात्रा 10 वी की बताई जा रही है ,इन दोनों अलग अलग हुए दोनों छात्राओं के साथ दुष्कर्म के मामले में कुल 4 आरोपी है जिसमें 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और अभी 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसे पुलिस तलाश कर रही है।आपको बता दे कि मामला दर्ज होने के बाद लगातार पुलिस द्वारा दोनों मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जाती रही है जिसमें दोनों मामले में 1 - 1 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और फरार आरोपियों को पुलिस पकड़ने को लेकर जगह जगह पर दबिश दे रही है।
समाचार 02 फोटो 02
8 वर्षो के बाद एक बार फिर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
*कवियों ने बांधा शंमा, कडाके की ठंड में पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम के अंत तक बने रहे दर्शक*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। वर्षो बाद अनूपपुर के इस विराट कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग्य गीत गजल ओज श्रृंगार सहित सभी विधा के कवि देश भर से कवि पधारे इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आर्यावर्त समाचार पत्र के आयोजन समिति के ने बताया कि यह कार्यक्रम गत 7 दिसंबर की शाम शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में अयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जिन कवियों ने प्रस्तुतियां दी वो काबीले तारीफ थी। जिला मुख्यालय में लगभग 8 वर्षों के अंतराल के बाद हुआ। अनूपपुर जिले के नगरवासी कडाके की ठंड में भी पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम के अंत तक बने रहे। आम नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों सभी में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया।
*दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुभ आरम्भ*
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। दीप प्रज्जवलन कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, प्रीति रमेष सिंह आदि के हाथो सम्पन्न हुआ। इसके बाद देष भर से आए कवियों को शाॅल भेट कर सम्मानित किया गया। आर्यावर्त समाचार पत्र के स्थानीय संपादक संतोष कुमार झा, जिला समाचार प्रमुख अजीत मिश्रा, जिला संवाददाता अनुपम सिंह और प्रभा पटेल ने कवियों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के आरम्भ में भारतीय परम्परा के अनुसार सरस्वती वंदना की गई। निकहत अमरोहवी ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना की।
*रेत पर कश्तियां का हुआ विमोचन*
रेत पर कश्तियां का विमोचन जिले में 7 दिसंबर 2024 को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अवसर पर किया गया इस अवसर पर जिले के आईएएस कलेक्टर हर्षल पंचोली पुलिस अधीक्षक आईपीएस मोती उर रहमान आर्यावर्त समाचार पत्र अनूपपुर की पूरी टीम आमंत्रित कवि और शायर की गरिमा मई उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय संपादक संतोष कुमार झा दैनिक आर्यावर्त समाचार ने सभी का दिल से आभार प्रकट किया। आर्यावर्त समाचार पत्र समूह के संतोष झा, अजीत कुमार मिश्रा और अनुपम सिंह के साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और व्यवसायिक संस्थानों के द्वारा किए गए सहयोग की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में सेवानिवृत प्राचार्य और पेंशनर क्लब के संभागीय अध्यक्ष डॉ.परमानंद तिवारी, और सबके नाम जोड़ना है इतना हो सके सभी कवियों को प्रतीक चिन्ह और साल देकर कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली और पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान द्वारा सम्मानित किया गया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
2 बाइक की जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल
अनूपपुर
जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत रक्सा में 2 बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में दोनों चालकों की मौत हो गई। वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना शाम करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि हादसे में संदीप पिता सूरज पटेल (24) निवासी रक्सा और प्रभात सिंह राठौर (17) निवासी कोलमी की जान चली गई है। वहीं कार्तिक विश्वकर्मा (17) निवासी कोलमी और घनश्याम पाव (17) निवासी कोलमी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनूपपुर भिजवाया है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
चोरी के 3 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अनूपपुर
जिले के थाना जैतहरी के अपराध क्र 438/24 धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस मे आवेदक पारस केवट पिता चंन्द्रिका प्रसाद केवट उम्र 45 वर्ष निवासी जरियारी के द्वारा घरेलू सामान 06 बोरी धान, एक नग पंखा मशीन आदि कीमती करीब 30,000/-रू चोरी प्रकरण के आरोपी नेमचंद केवट पिता सोनसाय केवट उम्र 49 वर्ष एंव रामकुमार पिता कामता प्रसाद केवट उम्र 29 वर्ष दोनो निवासी ग्राम जरियारी के कब्जे से चोरी गया माल को जप्त कर उपरोक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
दूसरे मामले में जैतहरी के फरियादी माखन लाल राठौर पिता भद्द सिंह राठौर उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम दर्रीटोला धनगवा का दिनांक 11 जुलाई 2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था, कि उसकी मोटरसोईकल सीजी 10 एके 1397 को आरोपी शुभम राठौर निवासी भदौरा थाना पेंड्रा (छ.ग.) का एंव उसका साथी सागर राठौर निवासी नयाटोला क्योटार थाना जैतहरी मिलकर इसकी मोटरसाईकल दिनांक 10 जुलाई 2024 चुराकर फरार हो गये है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना जैतहरी मे दिनांक 11 जुलाई 2024 को अपराध क्र 303/24 धारा 303(2).3 (5) बीएनएस की कायमी की जाकर आरोपीगणो की पता तलाश किया गया, जो एक आरोपी शुभम राठौर को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल में दाखिल किया गया था एक आरोपी सागर राठौर फरार था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
तीसरे मामले में जैतहरी में भारती शरण राठौर पिता दयाराम राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी क्योटार का थाना जैतहरी मे दिनांक 16 जुलाई 2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था कि इसकी मोटरसोईकल एक मोटरसाईकल होन्डा सीवी शाईन काले रंग की क्र सीजी 16 सीडी 0885 को 29 जून 2024 को अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर लिया गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जैतहरी मे अप.क्र 307/24 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना किया गया जो दिनांक 16 जुलाई 2024 को आरोपी शुभम राठौर निवासी भदौरा थाना पेंड्रा (छ.ग.) के मिलने पर व मोटरसाईकल की चोरी सागर राठौर के साथ मिलकर बताया जाने पर शुभम राठौर से वाहन की जप्ती कर दिनांक 16 जुलाई 2024 को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा जा चूका है एंव उसका साथी सागर राठौर निवासी नयाटोला क्योटार थाना जैतहरी का फरार था, जिसेको गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
सी एम सी एल डी पी के छात्रों ने श्रमदान कर किया बोरी बंधान
जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बी. एस. डब्ल्यू. एवं एम.एस.डब्ल्यू. पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रीय सामाजिक कार्य किये जाते हैं, जिस तारतम्य में आज दिनांक 09 दिसंबर 2024 को ग्राम पंचायत जमुड़ी अंतर्गत कलची नदी में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु छात्रों एवं ग्रामीण जनों ने श्रम दान कर लगभग 90 बोरियों का बोरी बन्धान का कार्य किया गया। जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्था द्वारा सामाजिक कार्यों में सदैव बढ़-चढ़ कर कार्य किया जाता रहा है, जिसके अध्यक्ष श्री मोहन लाल पटेल जी का कहना है कि सामाजिक कार्य हेतु समय समय पर विभिन्न विभागों द्वारा तय अभियानों जैसे नशा मुक्ति, लाडो अभियान आदि एवं अन्य सामाजिक कार्यों हेतु संस्था अग्रसर रहती है! ताकि छोटे छोटे कार्यों के माध्यम से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सके।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक के कथन हैं कि "मानव जीवन का मूल उद्देश्य परोपकार ही है परोपकार ही जीवन को सफल बनाते हैं" इसी उद्देश्य को लेकर जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन एवं नवांकुर समितियाँ सामाजिक कार्य कर रही हैं। परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता श्री दिलीप शर्मा के नेतृत्व में बी एस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा निरंतर सामाजिक कार्य किया जाता है जिसके अनुरूप आज ग्राम पंचायत जमुड़ी के कलची नदी में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु छात्रों एवं ग्रामीण जनों के सहयोग से लगभग 90 बोरियों का बोरी बन्धान का कार्य किया गया! जिसमें गांव के किसान अमोल सिंह, सूरज सिंह, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।
समाचार 06 फ़ोटो 06
3 सरपंच व 01 पंच पद हेतु उप निर्वाचन के तहत मतदान संपन्न
अनूपपुर
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन के घोषित कार्यक्रम के अनुसार सरपंच एवं पंच पद हेतु मतदान संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत परासी में सरपंच पद हेतु 80.96 प्रतिशत एवं ग्राम पंचायत बदरा में पंच पद हेतु 63.20 प्रतिशत, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चोरभठी में सरपंच पद हेतु 63.94 प्रतिशत तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत गिरारी खुर्द में सरपंच पद हेतु 67.79 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान कार्य सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की सतत निगरानी से निर्वाचन क्षेत्र में चौकस व्यवस्थाओं से निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ तथा पंचायत उप निर्वाचन में मतदाताओं में उत्साह देखा गया। सरपंच पदों के मतों की गणना संबंधित विकासखंड मुख्यालय में 13 दिसंबर 2024 को प्रातः 8:00 बजे की जाएगी एवं पंच पद का सारणीकरण एवं परिणाम घोषणा 16 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा।
समाचार 07 फ़ोटो 07
शराब पीकर वाहन चलाने, तीन पर कार्यवाही, नो एंट्री में घुसा हाइवा 5 हजार का जुर्माना
अनूपपुर
शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत अनूपपुर पुलिस द्वारा माह सितंबर 2024 से माह नवंबर 2024 तक शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 103 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 44 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु संबंधित आर टी ओ कार्यालय भेजे गए है। थाना यातायात द्वारा एक डंपर चालक, एक बाइक चालक एवं एक कार चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया, उपरोक्त वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर न्यायालय पेश किया गया, न्यायालय द्वारा 55,000 का जुर्माना लगाया गया। तीनों वाहन चालकों के लाइसेंस भी निलंबन हेतु जिला परिवहन अधिकारी के कार्यालय भेजे जाएंगे। तेज गति से वाहन चलाना दुर्घटना का मुख्य कारण है, जिस पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के निर्देश अनुसार इंटरसेप्टर व्हीकल एवं स्पीड डिटेक्टर मशीन से वाहनों की स्पीड पर नजर रखी जा रही है, निर्धारित गति से अधिक गति पर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा दो कार चालकों पर तेज गति से वाहन चलाने पर जुर्माना लगाया गया।
अनूपपुर शहर में प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक हैवी व्हीकल के लिए नो एंट्री लागू है ,नो एंट्री का उल्लंघन कर शहर में प्रवेश करते हुए एक हाईवे को पकड़ा गया ,जिस पर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
किराना दुकान में अवैध देशी मदिरा शराब बिक्री करने पर मामला दर्ज
अनूपपुर
अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी है। मुखबिर सूचना पर तस्दीक के दौरान एक व्यक्ति अपने किराना दुकान पर मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राम सिंह बैगा पिता मैकू सिंह बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अहिरगवां पिपरहा टोला का होना बताया तथा आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की नायलॉन की बोरी के अन्दर खाकी रंग के कार्टून के अन्दर 40 पाव सफेद प्लेन मदिरा (देशी शराब) प्रत्येक में 180 एमएल कुल 7.2 लीटर कीमती 2400 रूपये उक्त शराब समक्ष गवाहो के समक्ष आरोपी के कब्जे से जप्त कर पुलिस के कब्जे मे दिया गया है। आरोपी के विरूध्द धारा 34- ए आब. एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध क्रमांक 209/2024 धारा 34(A) अबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।
समाचार 09 फ़ोटो 09
हम होंगे कामयाब जागरूकता अभियान, बाल विवाह की रोकथाम के लिए युवाओं ने निकाली रैली
उमरिया
जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक "हम होंगे कामयाब" पखवाड़ा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन आंगनवाड़ी केद्राें, स्कूल, कॉलेज, ब्लॉक और जिला स्तर पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में युवा टीम उमरिया द्वारा ग्राम पंचायत मुदारिय में बाल विवाह रोकथाम जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बाल विवाह निषेध अधिनियम और इन कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने सभी को बाल विवाह मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा भी दिलाई।उन्होंने ने जेंडर आधारित अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़, बलात्कार आदि के संबंध में जानकारी दी गई और उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। सभी को हेल्पलाइन नंबर 100 डायल, 1090, 1098, 181 आदि की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा अभियान से संबंधित जानकारी देकर जेंडर आधारित हिंसा के संबंध में चर्चा कर उन्हे जागरूक किया गया। 18 साल के पहले लड़की और 21 साल से पहले लड़के की शादी करना गैरकानूनी है। बाल विवाह अधिनियम 2006 के अनुसार जो बच्चों की उम्र से पहले विवाह के लिए मजबूर करते हैं, वे सजा के पात्र है।बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में बताया। खुशी सेन ने बताया कि बाल विवाह को जड़ से मिटाने के लिए शिक्षा जरुरी है सभी बच्चे पढ़ाई करें और अपने माता पिता को यह बताए कि कम उम्र में विवाह नहीं करना है. यह कानून अपराध है तभी हम सभी बाल विवाह से मुक्त हो पाएंगे।
समाचार 10
कनिष्ठ सहायक डब्ल्यूएलसी व एससीएससी को निलंबित 0
शहडोल
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने भंडारित खराब खाद्यान्न में अत्यंत गंभीर अनियमितता पर म.प्र.सिवल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत सुधा रघु, शाखा प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी बुढार मूल पद कनिष्ठ सहायक एवं सुश्री आगरवती बैगा कनिष्ठ सहायक एमपीएससीएससी बुढार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।