48 मवेशियों से भरा दो ट्रक जप्त, 6 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

48 मवेशियों से भरा दो ट्रक जप्त, 6 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*पायलटिंग करने वाली कार भी जप्त*


शहडोल 

मवेशियों से लोड दो ट्रकों को पुलिस ने जप्त करते हुए तस्करी में शामिल आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,साथ ही मवेशी लोड वाहन के लिए पायलटिंग करने वाली कार को भी जप्त करने में सफलता हासिल की है । यह कार्यवाही जिले के सोहागपुर थाना के हाइवे पर देर रात डीएसपी ट्रैफिक द्वारा सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ की गयी । दो ट्रकों में लोड कुल 48 नग मवेशियों को मुक्त कराया गया है । कार्यवाही के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि बुढार की ओर से दो ट्रकों मवेशी लोड ट्रक शहडोल से होकर गुजरने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर सोहागपुर थाना के समीप हाइवे में मवेशियों से लोड दोनों ट्रकों को रोका गया । वाहनों की जांच करने पर उसमे मवेशी लोड पाए गये ।

*नहीं मिले वैध दस्तावेज*

चालको से मवेशियों के परिवहन से सम्बन्धित वैध दस्तावेज की मांग की गयी ,जिस पर चालकों ने मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया । जिसके बाद मवेशियों से लोड दोनों ट्रकों को जप्त कर लिया गया । साथ ही ट्रक आने से पूर्व इनकी पायलटिंग में लगी एक अल्टो कार भी जप्त की गयी । जिसमे दो लोग सवार थे । इस प्रकार ट्रक व कार में सवार कुल छः आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त ट्रकों में से एक ट्रक मवेशी विजय राहोगढ़ तथा दूसरे ट्रक में लोड मवेशी सतना ले जाया जाना था । उक्त मवेशी अनूपपुर जिले के कोतमा, लहसुई एवं लफदा से लोड किए गये थे ।

*लम्बे समय से पशु तस्करी*

विदित हो कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक लम्बे समय से मवेशियों से लोड वाहन पार हो रहें थे ,लेकिन इनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही आज तक नहीं की गयी थी । जिले का देवलोंद, केशवाही आदि क्षेत्र पशु तस्करी का गढ़ है । जहां काफी लम्बे समय पशु तस्करी हो रही है । अब बीते कुछ दिनों से मवेशी तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है । इसी के तहत बीते रात्री मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की गयी ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget