40 लाख रूपये की ठगी का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार
शहड़ोल
गुलाब चन्द्र हलवाई पिता स्व.छोटेलाल हलवाई उम्र 61 वर्ष निवासी सोहागपुर गढ़ी द्वारा थाना सोहागपुर की रिपोर्ट लेख कराया कि आरोपी वरुण मिश्रा के द्वारा अपने भरोसे में लेकर एफडी करने के नाम पर उसके मोबाईल से अपने साथी अमित गौतम के खाता में लगभग पिछले 01 साल में कुल 40,00,000 रुपये डाल कर धोखाधडी किया है। आवेदक को इसकी जानकारी तब हुई जब उसने बैंक जाकर स्टेटमेंट प्राप्त किया।
आवेदक की रिपोर्ट पर थाना सोहागपुर में 02 आरोपियों क्रमशः वरूण मिश्रा पिता स्व०रामवतार मिश्रा उम्र 25 साल निवासी खम्हरिया कलां थाना पाली जिला उमरिया हाल निगम कॉलोनी एवं अमित गौतम निवासी गढ़ा रीवा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा सतत् रूप से आरोपियों की पतासाजी हेतु प्रयास करते हुए मुख्य आरोपी वरूण मिश्रा को को गिरफ्तार करते हुए 02 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की गई है। आरोपी के संबंध में उसके मोबाईल, बैंको एवं लिक्यूलोन एवं फरार आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।