बाइक चोर 4 इंजीनियरिंग छात्र भोपाल में गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक जप्त

बाइक चोर 4 इंजीनियरिंग छात्र भोपाल में गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक जप्त

*कालेज में पढ़ने वाले छात्र महगें शौक के कारण करते थे अपराध*


अनूपपुर

भोपाल पुलिस ने वाहन चोरी में शामिल चार इंजीनियरिंग छात्रो को गिरफ्तार किया था इनके पास से 15 लाख ये ज्यादा कीमत की 9 बाइक बरामद करने का दावा किया है। आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल के बीच बताई जाती है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व भोपाल के आनन्द नगर क्षेत्र से एक महंगी बाइक चोरी हो गई थी इस बाइक में जीपीएस लगा हुआ था पुलिस ने जीपीएस ट्रैक कर पीछा किया। इन्हें इनके अन्य साथियों के साथ पकड लिया गया। आरोपियों ने अपने महगें शौक के कारण बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। चारो आरोपियों में से दो आरोपी अनूपपुर जिले के कोतमा थाना के है जिनके नाम प्रवीण शुक्ला पिता राजेश शुक्ला निवासी देवगवां थाना कोतमा अनूपपुर, संस्कार मिश्रा पिता चंद्रषेखर मिश्रा धनौली थाना कोतमा अनूपपुर और एक आरोपी शहडोल जिले के थाना ब्यौहारी ग्राम बड़ा बघेलान जिसकी पहचान अभिषेक सिंह बघेल पिता यादवेन्द्र सिंह बघेल के रूप में हुई है। भोपाल नगर में हाल के दिनो में वाहन चोरी की वारदातो में अचानक इजाफा हो गया था इसके बाद पुलिस आयुक्त भोपाल (शहर रेन्ज) भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा विगत दिवस वाहन चोरो की तलाश पतारसी हेतु निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश सिंह गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त डाँ संजय अग्रवाल जोन-2, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे, सहायक पुलिस आयुक्त दीपक नायक गोविन्दपुरा के निर्देशन में वाहन चोरो की तलाश हेतु थाना पिपलानी मे निरीक्षक अनुराग लाल, उनि संतोष रघुवंशी व उनकी टीम गठित की गई।

*वाहन चोरियो का हुआ खुलासा*

दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को थाना पिपलानी के अपराध क्रमांक 922/2024 धारा 303(2) बीएनएस  मे संदेहियो को तलाशते हुए संदेहियो को पकडा, घटना के सबंध मे पूछताछ की गई, उनसे उनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम प्रवीण शुक्ला नाम प्रवीण शुक्ला पिता राजेश शुक्ला उम्र 20 साल निवासी देहगांव जिला अनुपपुर हाल पता चिरंजीवी अस्पताल के पीछे पीली बिल्डिंग सेकेण्ड फ्लोर विदिशा अथर्व पिता राजेश त्यागी उम्र 19 साल निवासी 04 दर्पण ग्वालियर हाल पता चिरंजीवी अस्पताल के पीछे पीली बिल्डिंग सेकेण्ड फ्लोर विदिशा संस्कार मिश्रा पिता चन्द्रशेखर मिश्रा उम्र 19 साल निवासी धनोली थाना कोतमा जिला अनूपपुर अभिषेक सिंह बघेल पिता यादवेन्द्र सिंह बघेल उम्र 19 साल नि ग्राम बरा बघेलान थाना व्यौहारी शहडोल हाल डी 12 छत्रसाल फेस 1 पिपलानी भोपाल ने पूछताछ मे भोपाल व जिला विदिशा से जुलाई माह से दिसम्बर माह तक हुई वाहन चोरियो का सिलसिलेवार खुलासा किया। इसके आधार पर चोरी की गई गाडिया जप्त की जा चुकी है, तथा आरोपियो ने पूछताछ मे दो गाडिया जिला शहडोल तथा दो गाडिया जिला अनुपपुर मे अपने घर मे छुपाना बताया है। जिनकी जप्ती की कार्यवाही जारी है। तथा अन्य चोरी हुए वाहनो की खुलासा होने की संभावना है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget